मकान में आग लगने से मां-बेटी की मौत
जम्मू । जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार देर रात को एक मकान में आग लगने से एक महिला और उसकी बेटी की जल जाने से मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात में एक बजे के करीब छतरू इलाके के मंजगाम-तगूड गांव में मकान में आग लगने से पोशा देवी (50) और नीतू बाला (25) उसके भीतर फंस गयीं। उन्होंने बताया कि आग में मकान पूरी तरह खाक हो गया। दो महिलाएं घर के भीतर सो रही थीं और वे बाहर नहीं निकल पायीं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस, दमकल और आपात सेवा की राहत टीम ने शवों को बाहर निकाला। मकान में दुर्घटनावश आग लगी थी।
-File photo






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment