महिला पर ऑटोरिक्शा चालक ने किया हमला
कोट्टयम (केरल)। जिले में बृहस्पतिवार तड़के एक ऑटोरिक्शा चालक ने कथित तौर पर एक धारदार हथियार से 26 वर्षीय एक महिला पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 61 वर्षीय पीके संतोष के तौर पर हुई है और उसे मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घायल महिला को कोट्टयम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब पांच बजे महिला के घर से केवल 150 मीटर की दूरी पर हुई, जब वह एक परीक्षा देने के लिए एर्नाकुलम जाने वाली बस पकड़ने जा रही थी। सुबह सैर पर निकले लोगों को महिला सड़क पर बेहोश पड़ी दिखी। पुलिस ने बताया कि हमला करने के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment