ब्रेकिंग न्यूज़

भारत बंद का दिखा मिला-जुला असर


नई दिल्ली। देश के कई ट्रेड यूनियन और संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। संगठन की ओर से दावा किया गया है कि इस भारत बंद में 25 करोड़ लोग शामिल हुए। भारत बंद के बीच दिल्ली का बिगड़ा मौसम हड़ताल को प्रभावी बनाने में आड़े आ गया है। दिल्ली में बाजार आम दिनों की तरह खुले हैं और सड़कों पर सामान्य गतिविधियां हैं। ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) में स्टेट कमेटी के सदस्य राजेश कश्यप ने कहा कि आज बारिश की वजह से लोग उम्मीद के अनुसार कम एकत्र हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में भारत बंद का बड़ा असर दिखा। बंगाल के गुवाहाटी, ईस्ट मिदनापुर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रांसपोर्ट को रोका। सिलिगुड़ी में राज्य सरकार की बस के ड्राइवर हेलमेट पहनकर ड्राइविंग की, ताकि अगर प्रदर्शनकारियों की ओर से कोई हमला किया जाता है, तो उन्हें चोट न लगे। पश्चिम बंगाल के बाद अब ओडिशा में भी भारत बंद का असर दिखा। भुवनेश्नर में कांग्रेस समर्थित ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सड़क को ब्लॉक किया, इसके अलावा ट्रेनें रोकी गईं। मुंबई के पास वकोला में एक्सप्रेस हाइवे पर बंद समर्थक प्रदर्शनकारियों की वजह से जाम लग गया। जाम की वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हुई। पंजाब में भी भारत बंद के मद्देनजर अमृतसर में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को बाधित कर दिया। इसके चलते ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा। प्रदर्शनकारी रेल ट्रैक पर बैठ गए। तमिलनाडु में भी भारत बंद का असर देखने को मिलद्म। चेन्नै में माउंट रोड में संगठनों ने प्रदर्शन किया। लोग अपने हाथों में झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए नजर आए। भारत बंद के आह्वान के बीच केरल के कोच्चि में ट्रेड यूनियंस ने संयुक्त मार्च निकाला, वहीं कर्नाटक के मदिकेरी में प्रदर्शनकारियों ने कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस में तोडफ़ोड़ की। हैदराबाद एयरपोर्ट के नजदीक तकरीबन दो हजार ऐप बेस्ड कैब ड्राइवरों ने नेशनल ट्रेड यूनियन की स्ट्राइक का समर्थन किया है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english