केन्द्र सरकार देश में डिजिटल परिवर्तन में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करेगी
चेन्नई । केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि केन्द्र सरकार देश में डिजिटल परिवर्तन में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करेगी। वे आज चेन्नई में चेन्नई से अंडमान-निकोबार द्वीप समूह तक समुद्र में केबल बिछाने के काम का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इससे अंडमान-निकोबार समूह और मुख्य भूमि के लोगों के बीच भावनात्मक संबंध और मजबूत होगा। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केरल में कोच्चि और लक्ष्द्वीप के बीच समुद्र में जल्द ही इसी तरह का केबल बिछाया जाएगा।
प्रारंभ में चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर के बीच एक हजार चार सौ पचास किलोमीटर लम्बा केबल बिछाया जाएगा। इसके बाद द्वीप समूह के अन्य केन्द्रों को जोड़ा जाएगा। आशा है कि पूरा काम इस वर्ष जून तक पूरा कर लिया जाएगा।
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के उप राज्यपाल एडमिरल डी. के. जोशी ने कहा कि द्वीप समूह में डाटा और वॉइस टेलीफोन सुविधाओं में तेजी से वृद्धि होगी, अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा तथा लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा।
श्री रविशंकर प्रसाद ने बताया है कि सरकार ने विभिन्न योजनाओं की लगभग आठ लाख करोड़ रुपए की सब्सिड़ी सीधे लाभार्थियों के खाते में डाली है। उन्होंने कहा है कि इस प्रक्रिया से सरकार ने न केवल सब्सिड़ी की राशि में हेराफेरी को रोकने में मदद मिली बल्कि लगभग एक लाख 40 हजार करोड़ रुपए की बचत भी हुई। उन्होंने कहा कि डाकघरों को सूचना प्रौद्योगिकी से जोड़कर दूर-दराज के लोगों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। श्री रविशंकर प्रसाद ने बताया है कि देश में मोबाइल फोन बनाने वाली दो सौ 68 इकाइयां है जिनमें साढ़े छह लाख लोगों को सीधे रोजगार मिला है।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि तूफान, बाढ़ और भूकम्प जैसे प्राकृतिक आपदाओं में भारत संचार निगम लिमिटेड की सेवाओं को देखते हुए सरकार बीएसएनएल और एमटीएनएल को सभी संभव सहायता पहुंचाएगी।
Leave A Comment