बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ पहला स्वचालित सुरंग एक्वेरियम
नई दिल्ली। यात्रियों के सफर को यादगार बनाने और रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षा करने के अनुभव को आनंददायक बनाने के लिए भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (आईआरएसडीसी) ने केएसआर बेंगलुरु स्टेशन पर एक जुलाई से रेलवे के पहले स्वचालित सुरंग एक्वेरियम की शुरुआत की।
आईआरएसडीसी ने एक बयान में कहा कि यह अपनी तरह का पहला 'एक्वेटिक पार्क' है जिसका निर्माण 'एचएनआई एक्वेटिक किंगडम' के सहयोग से किया गया है। यह अमेजन नदी की अवधारणा पर बनाया गया है और अत्यंत दर्शनीय है। बयान में कहा गया, "यात्रियों के अनुभव को यादगार बनाने के साथ ही इस पहल से भारतीय रेल को राजस्व भी प्राप्त होगा। प्रति यात्री 25 रुपये शुल्क रखा गया है। इसे एक जुलाई को जनता के लिए खोला गया।" बयान में कहा गया, "यह भारतीय रेल को हवाई अड्डे समान बेहतर बनाने का हमारा प्रयास है। इसके साथ ही हमारी बेहतरीन सुविधा प्रबंधन पहल से यात्रियों को आनंददायक अनुभव देने की कोशिश है। यात्रियों का प्रतीक्षा करने का समय बोझिल होने के बजाय मनोरजंन से भरा हुआ होगा।" यह 12 फुट लंबा एक्वेटिक किंगडम आगंतुकों के लिए शैक्षणिक महत्व का भी होगा। आईआरएसडीसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के लोहिया ने कहा कि कोविड संबंधित नियमों के मद्देनजर, एक्वेरियम में एक बार में 25 आगंतुकों को आने की अनुमति होगी।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment