भोजन की नली में कीट घुसने से बच्चे की मौत
कासरगोड (केरल)। यहां डेढ़ साल के एक बच्चे की भोजन की नली में एक झींगुरनुमा कीट अटक गया जिससे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। बच्चे का नाम अन्वद था और आज उसके शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण पता चला। घटना शनिवार रात को नल्लीपडी चेन्नीकारांव की है। पुलिस के अनुसार, बच्चा अपने घर में खेल रहा था और बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान उसकी मौत हो गई और डॉक्टर इसका कारण नहीं जान पा रहे थे। सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद सर्जन को बच्चे की भोजन की नली में कीट फंसा हुआ मिला।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment