ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
कौशांबी ।उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शनिवार रात एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ट्रैक्टर में सवार दो युवकों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, करारी थाना क्षेत्र के म्यौहर गांव का रहने वाला अजय (22) अपने गांव के ही लौटन (25) तथा पड़ोस के गांव बड़े तालाब के रहने वाले राजेश के साथ रात लगभग 10 बजे खेत जोतने के बाद घर वापस लौट रहा था। वापसी में बड़े तालाब गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे अजय और लौटन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल राजेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment