पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला कर 40 लाख रुपये लूटे
औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले के बारुण थाना अंतर्गत मधुपुर गांव के समीप एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी को घायल कर सोमवार को बदमाशों ने करीब 40 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस उपाधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि जीटी रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप की उक्त राशि को उसका कर्मचारी रामनिवास सिंह बैंक में जमा कराने ले जा रहा था तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने सिंह को रोककर रुपये छीनने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि सिंह के विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया और पैसे से भरा थैला लूटकर फरार हो गए। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी की बांह में गोली लगी है और उसे उपचार के लिए समीपवर्ती रोहतास जिले के नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment