करंट लगने से बिजली के लाइनमैन सहित तीन लोगों की मौत
नोएडा (उप्र) । जनपद गौतम बुद्ध नगर में विभिन्न घटनाओं में करंट लगने से बिजली के लाइनमैन सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस मामलों की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित बिजली सब स्टेशन पर तैनात लाइनमैन विजय (30 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण सिंह बीती रात को बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली के तार की मरम्मत कर रहे थे, तभी उन्हें करंट लग गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में विजय गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 63 के सी- ब्लॉक में देवेंद्र सिंह (31 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह को बिजली का करंट लग गया। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में सिंह को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घटना में, बृहस्पतिवार सुबह सेक्टर 64 स्थित कारखाने में सो रहे गिरीश कुमार (35 वर्ष) पुत्र सेवाराम को बिजली का करंट लग गया। उनके भाई शिवदयाल ने पुलिस को बताया कि गिरीश पर बिजली का पंखा गिर गया था जिसकी वजह से उन्हें करंट लग गया। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मूल रूप से जनपद हरदोई का रहने वाला था।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment