नौकरी दिलवाने के नाम पर युवती ने की धोखाधड़ी...! युवक और महिला से ठगे लाखों रुपए...!
10 रुपए ट्रांजेक्शन की कोशिश में 1 लाख 63 हजार रुपए की ठगी...!
दूसरे मामले में पति की मोबाइल से पत्नी से ठगी...!
हिसार। हरियाणा के हिसार जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठगों ने नारनौंद एरिया के दो लोगों को निशाना बनाते हुए उनसे 4 लाख 67 हजार रुपए ठग लिए है। हैकर्स ने खुद को जानकार बताते हुए उधार लिए पैसे खाते में भेजने व नौकरी दिलवाने की बात बोलकर यह ठगी की है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार हांसी निवासी सतीश ने बताया कि उसने गुरुग्राम के एचडीएफसी बैंक में खुद का खाता खुलवाया हुआ है। शुक्रवार दोपहर को उसके पास एक युवती का फोन आया। युवती ने उससे कहा कि वह नौकरी डॉट कॉम से बोल रही है और उसने एक करियर साइट पर उसका रजिस्ट्रेशन कर दिया है। लेकिन नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए खाते में एक बार 10 रुपए की ट्रांजेक्शन करनी पड़ती है। सतीश ने जब उस बैंक खाते में 10 रुपए भेजने की कोशिश की तो ट्रांजेक्शन रिजेक्ट हो गई। इसलिए उसने दोबारा 10 रुपए भेजने का प्रयास किया। कुछ देर बाद उसके बैंक से मैसेज आया कि उसके खाते से दो बार में 1 लाख 63 हजार रुपए निकाले गए हैं। इसके बाद उसको समझ आया कि उसका खाता हैक कर लिया गया है और उसके साथ यह फ्रॉड किया गया है।
पुलिस के अनुसार दूसरे मामले में मदनहेड़ी वासी बिमला ने बताया कि शुक्रवार को उसके पति अनुराग का फोन घर पर ही रह गया था। दोपहर को अनुराग के फोन पर किसी का फोन आया। फोन करने वाले ने उससे कहा कि वह उसके पति का दोस्त बोल रहा है और उसके खाते में कुछ पैसे भेज रहा है। महिला के अनुसार, उसने सोचा कि जरूर पति का दोस्त ही होगा। इसलिए उसने उसे पैसे भेजने के लिए हामी भर दी। इसके बाद फोन करने वाले ने उसके नंबर पर तीन बार लिंक भेजे। जब शाम को अनुराग घर आए तो फोन चेक करने के बाद उनको पता चला कि उनके खाते से तीन बार में तीन लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। पुलिस ने दोनों मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment