पटवारी परीक्षा में नकल मामले में तीन गिरफ्तार
बीकानेर/जयपुर। राजस्थान में पुलिस ने पटवारी परीक्षा में नकल प्रकरण में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें जयपुर से एक व बीकानेर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा भरतपुर में परीक्षा में नकल करते हुए 10 अन्य को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में बीकानेर से आरोपी उम्मेदराम को नकल सामग्री खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि वह अपने किसी रिश्तेदार के लिए नकल सामग्री लेने की कोशिश में था। हालांकि, पुलिस ने जिस पर संदेह में छापा मारा था, वह उसके हाथ नहीं आया। वहीं, पुलिस ने चौधरी कॉलोनी से आरोपी राजाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। पुलिस को इसके पास से पांच मोबाइल, नकल कराने के उपकरण व अन्य सामग्री बरामद हुई है। पुलिस विश्नोई से पूछताछ कर रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि पटवारी परीक्षा में नकल के बारे में जानकारी मिलते ही दो पुलिस थानों की टीम ने कार्रवाई की। कुल मिलाकर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस बीच, जयपुर में विनोद कुमार मीणा को डमी (असली परीक्षार्थी के स्थान पर) परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देते व ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग करते हुए गिरफ्तार किया गया। आदर्श नगर पुलिस थाने के थानाधिकारी विष्णु खत्री ने बताया कि आरोपी को किसी और की जगह परीक्षा देने व ब्लूटूथ का इस्तेमाल करने के आरोप में पकड़ा गया है। भरतपुर में 10 लोगों को प्रश्न पत्र की प्रति के साथ गिरफ्तार किया गया।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment