पानी में डूबकर 4 की मौत...! मां-बेटी सहित 3 लापता...!
अलग-अलग बाढग़्रस्त क्षेत्रों में मौत का तांडव, राहत बचाव कार्य जारी
सीतापुर। पहाड़ी इलाकों से नदियों में छोड़े जा रहे पानी से मैदानी इलाकों में कोहराम मचा हुआ है। सीतापुर जिले के अलग-अलग बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में दो बच्चों, एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि मां-बेटी सहित तीन अभी भी लापता हैं। एडीआरएफ की टीम और पीएसी के गोताखोर लापता लोगों की खोजबीन में जुटे हैं। सभी लहरपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के उमरा गांव में राहुल पुत्र अशोक शनिवार शाम शौच के लिए गया था, जहां वह गहरे पानी डूबने लगा। उसको डूबता देखकर बचाने के लिए परिवार की ही मैकिन, यशोदा और उसकी दो बेटियां रेखा व कल्पना भी पहुंचीं। इन लोगों ने राहुल को बचाने की कोशिश की, लेकिन बचाने के दौरान ही यह चारों भी डूबने लगीं। शोरगुल सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। बड़ी मुश्किल से गांव के लोग राहुल, मैंकिन और रेखा को पानी से निकलने में कामयाब रहे, लेकिन कल्पना और उसकी मां यशोदा पानी के तेज बहाव में बह गईं। उनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। डूबने से बचाई गई मैकिन की मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। पाने में बही मां-बेटी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मृतक मैकिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसके अलावा तंबौर इलाके के इस्माइलगंज मजरा गोन्धिया गांव निवासी हाशिम राईन का दो वर्षीय बेटा सुहेल घर में तख्त पर शनिवार की दोपहर सो रहा था। अचानक बाढ़ का पानी गांव में दाखिल हुआ और तख्त के नीचे से बाढ़ का पानी बहने लगा था। इसी बीच मासूम बच्चे ने करवट ली और पानी में गिरकर डूब गया। अपने कामों में व्यस्त परिवार के लोगों को जब तक पता चला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इसी प्रकार तंबौर थाना इलाके के रायमरोड़ गांव निवासी निवासी शिव सागर पुत्र सोहन लाल शनिवार को घर से तम्बौर में दवा लेने के लिए निकला था। जब वह तंबौर से दवा लेकर वापस घर जा रहा था कि इसी दौरान बीच रास्ते में पैर का असंतुलन बिगडऩे से पुलिया के पास पानी की तेज धारा में वह बह गया। बताया जाता है कि शिव सागर सांस का मरीज होने से तम्बौर दवा लेने आया था। शिवसागर को डूबता देखकर ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज धार होने से उसे बचा नहीं पाए। शिवसागर के डूबकर बह जाने की सूचना पुलिस व तहसील प्रशासन को दे दी गई है, लेकिन अभी तक उसे तलाशा नहीं जा सका।
इसी प्रकार तंबौर इलाके के ही बसंतापुर मजरा क्योटाना गांव निवासी ओमकार लोधी पुत्र मनोहर लाल तंबौर सब्जी लेने आया था। सब्जी लेकर घर वापस जा रहा था। तभी गांव की मोड़ के पास तेज धार होने से वह फिसल गया, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई। गांव के लोगों ने उसे भी बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। हालांकि कुछ देर बाद ओमकार का शव निकाल लिया गया।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment