केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय फैलोशिप के दूसरे चरण की शुरूआत की
नई दिल्ली। केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय फैलोशिप के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। इससे युवा और प्रतिभाशाली लोगों में कौशल विकास के लिए बुनियादी स्तर पर योगदान करने के अवसर मिल सकेंगे। दो वर्ष की इस फेलोशिप में भागीदार के रूप में भारतीय प्रबंधन संस्थान, कक्षा सत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार, आर्थिक उत्पादन बढ़ाने और आजीविका को प्रोत्साहित करने में बाधाओं की पहचान करेगा।
इस अवसर पर श्री प्रधान ने कौशल विकास प्रयासों से बुनियादी स्तर पर सामाजिक परिवर्तन के लिए कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने जिला कलेक्टरों और अकादमिक साझेदार भारतीय प्रबंधन संस्थान से इस फेलोशिप के माध्यम से सुविधा और बदलाव की सफलता की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment