उत्तर प्रदेश तीन करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य बना
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश तीन करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। कुल टीकाकरण में भी राज्य पहले स्थान पर है और अब तक 12 करोड़ 65 लाख से अधिक टीके लगाए गए हैं। कल राज्य में केवल दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जो हाल के दिनों में सबसे कम संख्या है।
दूसरी तरफ कानपुर में जीका संक्रमण का एक रोगी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आसपास के एक किलोमीटर के दायरे में सर्वेक्षण कराया है। राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि सरकार एक किलोमीटर के दायरे में संबंधित लक्षण वाले लोगों की पहचान कर रही है और उनकी जीका जांच करवा रही है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य य मंत्रालय ने कानपुर में 22 अक्टूबर को जीका रोग की जानकारी मिलने के बाद उच्च स्तरीय विशेषज्ञ दल उत्तर प्रदेश भेजा है। यह दल राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करेगा और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जीका प्रबंधन कार्य योजना लागू किये जाने की स्थिति का जायजा भी लेगा और आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं की अनुशंसा भी करेगा।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment