भारत और ब्रिटेन के सशस्त्र बलों का संयुक्त युद्धाभ्यास कोंकण शक्ति 2021 अरब सागर में कोंकण समुद्री तट के पास शुरू हो गया
नई दिल्ली।. भारत और ब्रिटेन के सशस्त्र बलों का संयुक्त युद्धाभ्यास कोंकण शक्ति 2021 अरब सागर में कोंकण समुद्री तट के पास शुरू हो गया है। समुद्र में पहली बार तीनों सेनाओं का परस्पर युद्धाभ्यास हो रहा है। संयुक्त युद्धाभ्यास में भाग लेने वाली टुकडियों को दो प्रतिद्वंदी बलों के रूप में शामिल किया गया है जिसका उद्देश्य थल सेना के जवानों द्वारा समुद्र पर नियंत्रण पाना है। भारतीय युद्ध पोत आईएनएस चेन्नई के साथ पश्चिमी बेडे का नेतृत्व फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग कर रहे हैं। दूसरे दल में ब्रिटेन का लडाकू विमान एचएमएस क्वीन एलिजाबैथ, ब्रिटेन और नीदरलैंड की नौसेना के युद्धपोत और भारतीय युद्धपोत शामिल हैं।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment