घर के बाहर टहल रही महिला प्रोफेसर का रास्ता रोक गले से लूटी सोने की चेन
स्कूटी पर सवार थे आरोपी, झपट्टामार लूटा और हो गए फरार
रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले में त्योहारी सीजन में स्नेचर और चोरों का गिरोह पूरी तरह सक्रिय हो गया है। स्कूटी सवार दो स्नैचरों ने एक महिला प्रोफेसर का रास्ता रोका, उसे धक्का दिया और उसकी चेन झपट ले गए। जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस को दी। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379बी के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को दी शिकायत में टीना चावला ने बताया कि वह सेक्टर 1 की रहने वाली है। 27 अक्टूबर की शाम करीब पौने 7 बजे वह अपने मकान के पास घूम रही थी। इसी दौरान एक काली स्कूटी पर सवार दो युवक आए। स्कूटी चालक ने हेलमेट लगा रखा था, जबकि स्कूटी पर पीछे बैठे युवक ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। दोनों अचानक से उसके पास आए और उसे धक्का देकर गले से सोने की चेन झपट ले गए। अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी इंसपेक्टर प्रहलाद ने बताया कि दोनों बदमाशों ने रास्ता रोककर वारदात को अंजाम दिया है। इसलिए बदमाशों के खिलाफ लूट की धारा में केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, आरोपियों का पता लगाकर उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment