नौसेना को पहला निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक पी15बी पोत मिला
नयी दिल्ली। नौसेना ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड से पहला निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक ‘पी15बी' प्राप्त किया। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक, 'विशाखापत्तनम' नाम के इस पोत का निर्माण और वितरण स्वदेशी युद्धपोत निर्माण कार्यक्रमों के मद्देनजर सरकार और नौसेना के लिए मील का पत्थर है। एक निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक अपने डेक से ही विमानरोधी प्रक्षेपास्त्र को दाग सकता है। नौसेना ने ट्वीट कर कहा कि मझगांव डॉक,मुंबई पर तैयार हुआ पहला स्वदेशी निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक पी15बी पोत 'विशाखापत्तनम' 28 अक्टूबर को भारतीय नौसना को सौंपा गया।

.jpg)



.jpg)


.jpg)

Leave A Comment