देश का पहला ओपन एयर रूफटॉप ड्राइव-इन थियेटर पांच नवंबर से खुलेगा
नयी दिल्ली। रिलायंस रिटेल पांच नवंबर से मुंबई के अपने प्रीमियम शॉपिंग मॉल जियो वर्ल्ड ड्राइव में देश का पहला ओपन एयर रूफ-टॉप थियेटर खोलेगी। यह एक खास तरह का सिनेमाघर होगा जहां लोग अपनी कार से आकर और उसमें बैठकर फिल्म देखने का लुत्फ उठा सकते हैं। पीवीआर द्वारा संचालित जियो ड्राइव-इन थियेटर में एक बार में 290 कारें लग सकती हैं और कंपनी का दावा है कि यहां मुंबई का सबसे बड़ा फिल्मी पर्दा होगा। रिलायंस रिटेल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि जियो वर्ल्ड ड्राइव (जेडब्ल्यूडी) की शुरुआत इस बात को ध्यान में रखकर की गयी है कि आधुनिक ग्राहक खरीदारी को भावनाओं को छूने वाले एक अनुभव की तरह देखते हैं जो मौज मस्ती और नयी चीजों से भरा हो।
-





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment