दिल्ली, तमिलनाडु और केरल में करीब 19 महीने बाद छात्रों के लिए फिर से खुले स्कूल
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, तमिलनाडु और केरल में करीब 19 महीने तक बंद रहने के बाद कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए सोमवार को विद्यार्थियों के लिए स्कूलों के दरवाजे खोल दिये गए। अपने सहपाठियों और शिक्षकों से मिलकर बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए। बच्चे मास्क पहनकर आए थे और थर्मल जांच के बाद उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिया गया। शिक्षकों ने बच्चों के बीच उपहार और मिठाइयां भी वितरित कीं। राष्ट्रीय राजधानी में करीब 19 महीने बाद सोमवार को आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए कई स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल गए। वहीं, ज्यादातर निजी विद्यालय दीपावली के बाद खुलेंगे। इस बीच, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर में राजकीय सर्वोदय विद्यालय पहुंचे और छात्रों के साथ बातचीत की। सिसोदिया ने स्कूल में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के साथ समय बिताया, जहां एक छात्र उनका चिकित्सक बना और शिक्षा मंत्री ने एक मरीज की भूमिका निभाई। उप मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘‘ स्कूल की कक्षा में इस खास चिकित्सक से मिला। पूरे शरीर की जांच कराई, इंजेक्शन और दवा भी ली... मुझे आइसक्रीम ना खाने की सलाह दी गई है। दिल्ली के कई सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय खुलने के पहले दिन भले ही विद्यार्थियों की उपस्थिति बेहद कम थी लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दीपावली के बाद अधिक संख्या में बच्चे विद्यालय आएंगे। लाजपत नगर में दक्षिण दिल्ली नगर निगम प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक ने कहा कि यहां सिर्फ पांचवीं तक की कक्षाएं चलती हैं और कुल विद्यार्थियों की संख्या 120 है। विद्यालय खुलने पर पहले दिन सिर्फ 10 विद्यार्थी ही विद्यालय आए और कुछ कक्षाओं में सिर्फ एक ही विद्यार्थी थे, बाकी सब ने ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई करने का निर्णय लिया है।
-file photo





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment