भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि मंगलवार रात जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर खितोला में दो मोटरसाइकिल सवारों ने भाजपा अनुसूचित जाति (एससी) / अनुसूचित जनजाति (एसटी) मोर्चा मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुरेश बर्मन (50) को सिर में गोली मार दी। स्थानीय थाना प्रभारी जागोतीन मुसराम ने बताया कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बर्मन की मोटरसाइकिल और उनका मोबाइल फोन ले जाते समय दो हमलावर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले के पीछे के संभावित कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment