देश में अब तक 109 करोड़ 63 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए
नई दिल्ली। राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 109 करोड़ 63 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 52 लाख 69 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। इस बीच, मंगलवार को कोविड के 11 हजार 466 नए रोगियों की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में स्वस्थ होने की दर 98.25 प्रतिशत है। मंगलवार को करीब 12 हजार रोगी स्वस्थ हुए हैं। देश में अब तक कुल तीन करोड़ 37 लाख 87 हजार से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अब तक 61 करोड़ 85 लाख से अधिक कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी हैं।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment