रिश्तेदार की हत्या कर शव फेंकने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
जालना (महाराष्ट्र) । जिला पुलिस ने महिला रिश्तेदार की कथित रूप से हत्या कर उसका शव ठिकाने लगाने के आरोप में मंगलवार को 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस निरीक्षक मारूति खेडकर ने मंगलवार को बताया कि सितंबर में हुई हत्या के बाद से फरार चल रहे आरोपी सुभाष बाबुराव शेरे (30) को तहसील पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। वह अमबड तहसील के हादतखेड़ा का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, मृतका की बहन ने 24 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज करायी थी जिसके बाद बीड़ जिले के गेवराई से महिला का शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने मृतका की पहचान सुनिश्चित की और पता चला कि महिला और आरोपी के बीच अवैध संबंध थे। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह अपनी विधवा रिश्तेदार को जबरन समनगांव के खेतों में ले गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद वह गेवराई से उसका शव ट्रक से लेकर गया और नाले में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) में मामला दर्ज किया गया है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment