गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से स्थानीय भाषाओं में बात करने का आग्रह किया
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों से कहा है कि वे आम बोलचाल में क्षेत्रीय भाषाओं का उपयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय भाषा तभी सशक्त होंगी जब हिन्दी समृद्ध होगी। वाराणसी में दीनदयाल हस्तकला संकुल में पहले अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय अधिक से अधिक काम हिन्दी भाषा में कर रहा है। देश में हिन्दी की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि स्वाधीनता के 75 वर्ष बाद तक हिन्दी उपेक्षित रही और आज पहले अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन की शुरूआत से एक नई शुरूआत हुई है। हिन्दी भाषा के संवर्धन में वाराणसी की भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा के लिए काशी गोमुख के समान है और भाषाएं काशी से निकलकर संसार भर में फलती फूलती हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता अमितशाह उत्तर प्रदेश के दो दिन के दौरे पर है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment