सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी मिलेगी साइकिल
रांची।झारखंड सरकार ने सरकारी विद्यालयों के सामान्य वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को भी साइकिल योजना के तहत साइकिल देने का बृहस्पतिवार को फैसला किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला किया गया। एक सरकारी विज्ञप्ति में इस फैसले की जानकारी दी गयी। मंत्रिमंडल की बैठक में झारखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में नामांकन कराने वाले एवं अध्ययनरत सामान्य वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल उपलब्ध कराए जाने की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा एक अन्य फैसले में ‘झारखंड राज्य दीवानी अदालत कोर्ट मैनेजर (भर्ती, सेवा की शर्तें, आचरण और नियुक्ति) नियम, 2020' के गठन की स्वीकृति दी गई, जिसके तहत राज्य की अदालतों में कोर्ट मैनेजर की नियुक्ति की जायेगी।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment