पुलिस ने पहलवान की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली/सोनीपत । दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत जिले में एक कुश्ती अकादमी में विश्वविद्यालय स्तर की पहलवान निशा दहिया और उनके भाई की हत्या किए जाने के मामले में यहां द्वारका से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी तथा कुश्ती अकादमी में कोच पवन बराक (25) और सोनीपत के निवासी सचिन दहिया (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बराक के कब्जे से एक रिवॉल्वर जब्त की गई है।
बुधवार को अकादमी में हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में निशा और उनके भाई सूरज की मौत हो गई थी जबकि उनकी मां धनपति घायल हो गईं। मां को रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने बताया कि आरोपी सचिन को पहले शस्त्र अधिनियम के तहत दो मामलों में शामिल पाया गया था। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को दिल्ली की रोहिणी अदालत में पेश किया जाएगा। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में सोनीपत पुलिस ने कल देर शाम मुख्य आरोपी पवन बराक की पत्नी सुजाता और उसके साले अमित को रोहतक से गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार को दोनों को खरखौदा न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी सुजाता को एक दिन जबकि आरोपी अमित को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी पवन पिछले चार साल से कुश्ती सिखा रहा था। परिजनों का आरोप है कि वह निशा पर बुरी नजर रखता था। जब निशा ने इसका विरोध किया तो उसने निशा तथा उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। निशा दहिया विश्वविद्यालय स्तर की पहलवान थीं, जो सुशील कुमार कुश्ती अकादमी में अभ्यास कर रही थीं। अकादमी का दो बार के ओलंपिक पदक विजेता रहे सुशील कुमार से कोई संबंध नहीं है। घटना सोनीपत में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे हुई और अकादमी के कोच आरोपी पवन बराक तथा कुछ अन्य लोगों द्वारा कथित तौर पर पांच से छह राउंड गोलियां चलाई गईं। निशा का शव अकादमी के गेट के पास और उनके भाई का शव करीब 100-200 मीटर दूर पड़ा मिला था।
पहलवान निशा और उनका भाई खरखोदा अनुमंडल के हलालपुर गांव के निवासी थे। घटना से आक्रोशित हलालपुर के ग्रामीणों ने अकादमी में आग लगा दी।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment