सूदखोरों से परेशान अधेड़ ने आत्महत्या की...!
धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में सदर थानाक्षेत्र के जाटौली गांव में एक अधेड़ व्यक्ति ने कथित तौर पर सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जाटौली में किसान राकेश (50) अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला । पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें गांव के दो लोगों पर कर्ज के बदले में धोखे से जमीन अपने नाम कराने से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही गयी है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि मुताबिक राकेश ने एक साल पहले बेटी की शादी के लिए खेत गिरवी रखकर कर्जा लिया था। ब्याज देने के बावजूद सूदखोरों ने खेत की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली थी। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। किसान के बेटे राज की रिपोर्ट पर पुलिस ने चार लोगों खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment