चार बच्चों के पिता का साली की बेटी से अफेयर...! अलार्म घड़ी से बना दिया बम...!
जयपुर। जयपुर में कपड़ा व्यापारी को डमी बम भेजकर 10 लाख की फिरौती मांगने वाले नौकर और प्रेमिका से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। डमी बम बनाकर अपने मालिक को धमकाने वाला आरोपी नौकर पांचवीं पास निकला। यू-ट्यूब से वीडियो देखकर उसे बम बनाने का आइडिया आया। आरोपी अनीस पहले से इलेक्ट्रिक का थोड़ा बहुत काम जानता था। इसी का फायदा उसने उठाया और डमी टाइमर बम तैयार कर लिया। इधर, प्रेमिका वाले मामले में भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसे वह अपनी महिला मित्र बता रहा था, वह उसकी साली की बेटी निकली।
जवाहर नगर थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि आरोपी अनीस (40) और प्रेमिका आरोपी सुहालिया (19) ने मिलकर व्यापारी से फिरौती मांगने का प्लान बनाया था। व्यापारी को धमकी भरा बम देने के बाद अजमेर भाग गए थे। वहां से दोबारा जयपुर आ गए थे। आरोपी अनीस ने ही सुहालिया को जल्द रुपए कमाने के लिए योजना में शामिल किया था। उस पर केवल 15 हजार रुपए का कर्जा था। पूछताछ में बताया कि वीडियो देखकर उसने सामान इकट्ठा कर लिया। वह घर पर इलेक्ट्रिक का काम करता है। ऐसे में एक अलार्म घड़ी लेकर आ गया। घड़ी के पार्ट निकाल कर उसने टाइमर बनाया। फिर तारों को आपस में जोड़ कर बैटरी से कनेक्ट कर दिया था।
जवाहर नगर थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि आरोपी अनीस बहुत शातिर है और मूलत: उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। वह चार बच्चों का पिता है। वह पिछले 15 सालों से जयपुर में रहता है। उसकी प्रेमिका सुहालिया साली की लड़की है। पत्नी को छोड़ कर आरोपी अनीस प्रेमिका के साथ ही जयपुर में रहता है और आरा-तारी का काम करते हैं। जवाहर नगर थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment