मालगाड़ी डि-रेल, लूप लाइन पर हुआ हादसा
औरैया। औरैया में नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के पाता स्टेशन पर जैसे ही मालगाड़ी चलने को हुई वैसे ही कई डिब्बे पटरी से उतर गए और रेल पटरी भी टूट गई। गनीमत रही कि मालगाड़ी पलटी नहीं वरना हादसा हो सकता था। स्टेशन मास्टर नवरतन सिंह की सूचना पर कैरिज एंड वैगन (सीएनडब्ल्यू) की टीम टूंडला रेलवे स्टेशन से पाता पहुंची। मंगलवार की सुबह पाता स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी जैसे चलने लगी वैसे ही कई डिब्बे पटरी से उतर गए औऱ पटरी भी टूट गई। तेज आवाज हुई तो चालक ने ट्रेन रोक दी। लोको पायलट प्रभाकर यादव व सहायक लोको पायलट राम सिंह ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment