आकाश एयर ने भारत में ‘उड़ान' भरने के लिए 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया
नयी दिल्ली। राकेश झुनझुनवाला समर्थित नयी विमानन कंपनी आकाश एयर ने भारत में सेवा शुरू करने के लिए अमेरिका स्थित एयरोस्पेस कंपनी बोइंग को 72 ‘737 मैक्स' विमानों का ऑर्डर दिया है। मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई। आकाश एयर और बोइंग ने संयुक्त बयान में कहा, ‘‘आकाश एयर के ऑर्डर में 737 मैक्स परिवार के दो संस्करण शामिल हैं, जिसमें 737-8 और उच्च क्षमता वाला 737-8-200 शामिल है।'' नागर विमानन मंत्रालय ने पिछले महीने भारत में आकाश एयर के परिचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दिया था।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment