गन पॉइंट पर सोने की चेन लूटी, डेयरी से घर लौटते समय बदमाशों ने रास्ते में रोका
नई दिल्ली। डेयरी से घर लौट रहे एक व्यापारी की कनपटी पर पिस्टल लगाकर आरोपियों ने उसके गले में पहनी सोने की चेन लूट ली। वारदात देर रात 10 बजे रेवाड़ी शहर के गुर्जरवाड़ा चौक पर हुई। भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने बाइक सवार दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक आरोपी का नाम भी सामने आ चुका है, उसकी तलाश में पुलिस रात से ही दबिश दे रही है।
पुलिस ने बताया कि मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी प्रदीप की शहर में ही दूध की डेयरी है। मंगलवार रात 10 बजे डेयरी से घर लौट रहे थे। तभी गुर्जरवाड़ा चौक पर पहुंचते ही वहां पहले से बाइक पर खड़े मोहल्ला गुर्जरवाड़ा के ही दो आरोपियों ने उन्हें रोका। इससे पहले, वह कुछ समझ पाते एक आरोपी ने पिस्टल निकालकर प्रदीप की कनपटी पर लगा दी और गले से सोने की चेन झपट ली।
पुलिस के अनुसार प्रदीप ने बताया कि लूटी चेन की कीमत 2 लाख रुपए है। वारदात के बाद घबराया प्रदीप सीधे घर पहुंचा और फिर अपने परिजनों के साथ आरोपी के पिता के पास भी शिकायत करने गया। बाद में सिटी थाना के अंतर्गत आने वाली भाड़ावास गेट चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment