डीआरडीओ ने झांसी में अपने ड्रोन की आक्रामक क्षमताएं प्रदर्शित की
नयी दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने उत्तर प्रदेश के झांसी में तीन दिवसीय राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में बुधवार को अपने ड्रोन समूह की आक्रामक क्षमताएं प्रदर्शित की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है कि डीआरडीओ यंग साइंटिस्ट लैबोरेट्री फार एसिमेट्रिक टेक्नोलॉजीज युद्ध क्षमताओं को बढ़ाने पर काम कर रहा है। बयान में कहा गया है कि डीआरडीओ ने पूर्ण रूप से विकेंद्रीकृत यूएवी (मानव रहित वायुयान) समूह को प्रदर्शित किया, जिसमें 25 ड्रोन ने न्यूनतम मानव हस्तक्षेप के साथ उड़ान भरी। इसमें कहा गया है कि इस दौरान यह प्रदर्शित किया गया कि ड्रोन की निर्णय लेने और स्वायत्त हमले करने की अनूठी क्षमताएं हैं।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment