नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को सभी घरेलू उड़ानों के दौरान यात्रियों को भोजन और पत्रिकाएं उपलब्ध कराने को मंज़ूरी दी
नयी दिल्ली। नागर विमानन मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को सभी घरेलू उड़ानों के दौरान यात्रियों को भोजन परोसने और पत्रिकाएं उपलब्ध कराने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले कोरोना महामारी को देखते हुए ये सेवाएं रोक दी गईं थी। अपने आदेश में मंत्रालय ने कहा कि विमानन कंपनियां घरेलू क्षेत्र में उड़ानों के दौरान भोजन सेवाएं उपलब्ध करा सकती हैं। इसके लिए उड़ान की समय-अवधि की कोई पाबंदी नहीं होगी। मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा स्थिति का आकलन करने के बाद हवाई यात्रा के लिए नियमों में छूट देने का फैसला किया गया है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment