अभयारण्य में बाघ का शव मिला
उमरिया (मप्र)। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में गुरुवार को 10 वर्षीय एक मृत बाघ मिला। उप संचालक बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य लवित भारती ने बताया कि बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के धमोखर बफर परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक पी-145 में गश्ती के दौरान नर बाघ (टी-37) मृत पाया गया। उन्होंने कहा कि गश्ती दल द्वारा घटनास्थल पर अन्य बाघ को भागते हुये देखा गया। भारती ने बताया कि घटनास्थल पर उपलब्ध साक्ष्यों से प्रथम दृष्टया इस बाघ का बाघों के आपसी संघर्ष में मारा जाना प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि इस बाघ की उम्र लगभग 10 वर्ष है। मृत बाघ के सभी अंग सुरक्षित पाये गये।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment