कार ने मारी टक्कर, बाइक पर सवार बेटे की मौत, मां गंभीर
जींद । हरियाणा के जींद में शाहपुर गांव के निकट तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के अनुसार कैथल के राम नगर निवासी विजय (25) अपनी मां बिंदर देवी (54) को बाइक से रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए खोखरी गांव ले जा रहा था, उसी बीच गांव शाहपुर के निकट तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार इस हादसे में विजय तथा उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को अंजाम देकर कार चालक फरार हो गया। राहगीरों ने दोनों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने विजय को मृत घोषित कर दिया। सदर थाना पुलिस ने मृतक विजय के भाई सन्नी की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment