एक किलोग्राम गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
मेदिनीनगर (झारखंड)। झारखंड के पलामू जिले के छत्तरपुर में शनिवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया और उसके पास से दस हजार रुपये मूल्य का एक किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी युवक पप्पू कुमार (27) को छतरपुर में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी युवक हरिहरगंज थानान्तर्गत सुंङी मोहल्ले का रहने वाला है। छत्तरपुर के थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से एक बाइक एवं एक मोबाइल फोन के अलावा 1500 रुपये नकद बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी से हुई पूछताछ के बाद बिहार के सीमावर्ती जिले औरंगाबाद के अंबा थानान्तर्गत महाराजगंज के दो आरोपियों रंजन कुमार गुप्ता और रॉकी कुमार के विरुद्ध भी मादक पदार्थ निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक आरोपी दोनों युवकों से गांजा लेकर छतरपुर आ रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment