गांव के तालाब में अज्ञात छात्र का शव मिला
आगरा। आगरा के थाना अछनेरा अंतर्गत कीठम गांव के एक तालाब में शनिवार सुबह एक अज्ञात छात्र का शव मिला है। पुलिस ने बताया कि मृतक ने केंद्रीय विद्यालय की यूनिफार्म पहनी हुई थी। पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान करने के प्रयास किये जा रहे हैं और समझा जाता है कि किसी ने तेजाब जैसे किसी रसायन से उसका चेहरा जला दिया है जिससे उसकी पहचान ना हो सके। थाना अछनेरा पुलिस को शनिवार सुबह ग्रामीणों ने शव पड़ा होने की जानकारी दी थी। थाना अछनेरा के निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि मृत युवक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं दिखाई दे रहा है। पुलिस मृतक की पहचान के लिए केंद्रीय विद्यालय में संपर्क कर रही है लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment