भालू के हमले में महिला की मौत
गोपेश्वर । उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ क्षेत्र में एक भालू के हमले में एक महिला की मौत हो गयी । एक माह के भीतर क्षेत्र में भालू के हमले की यह दूसरी घटना है । घटना घाट क्षेत्र के योग गांव में शनिवार को हुई जहां 60 साल की आशा देवी समीप के जंगल में रोज की तरह घास और लकडी लेने गयी थी और शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन की तो एक स्थान पर खून से लथपथ उनका शव पड़ा मिला । सूचना मिलने पर वनकर्मी और राजस्व पुलिस की मदद से रविवार को शव को जंगल से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया । दरीनाथ के वन प्रभागीय वनाधिकारी ए सिंह ने बताया कि एक महीने के भीतर भालू के हमले से मौत की यह दूसरी घटना है। उन्होंने कहा कि इन दिनों भालुओं की सक्रियता बढ़ने के कारण मानवों से उनका आमना—सामना होने पर हिंसक वारदातें बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को जंगल में जाने पर एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है ।
-file photo





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment