पेड़ या मंदिर की छाया घर पर पड़ना शुभ है या अशुभ?
-पंडित प्रकाश उपाध्याय
00 घर के ऊपर किसी मंदिर, पेड़, या किसी मकान की छाया पड़ती है तो इसे छाया वेध माना जाता है। छाया वेध के कारण संतान न होना, विवाह में देरी, व्यवसाय में नुकसान या परिवार में कलह हो सकती है। मंदिर की ध्वजा की छाया भी न पड़े।
00 घर के बाहर पीपल का पेड़ तो क्या करें, घर के सामने पेड़ होना शुभ या अशुभ, घर के आगे मंदिर होना शुभ या अशुभ, वास्तु टिप्स,वास्तु दोष खत्म करने के लिए क्या करना चाहिए, घर में बरकत के उपाय, जीवन में खुशहाली के लिए वास्तु उपाय
00 घर के सामने कोई पेड़, किसी भवन का कोना, कोई दीवार, लंबी गली या कुआं होना शुभ नहीं होता। घर के सामने शिवजी या शनि मंदिर होना शुभ नहीं माना जाता है।
00 घर की ऊंचाई से दोगुनी दूरी तक कोई मंदिर या देवस्थान होना अच्छा नहीं माना जाता। ऐसा कहा जाता है कि इससे घर की सकात्मक ऊर्जा मंदिर में चली जाती है और नेगेटिव एनर्जी घर में आती है।
Leave A Comment