सोमवार से शुरू होगा भाद्रपद, इन 6 राशि वालों पर महीने भर होगी सुखों की बारिश
हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन पर्व संपन्न होने के साथ ही सावन का महीना भी रविवार को खत्म हो रहा है. इसके बाद 23 अगस्त से भाद्रपद का महीना शुरू हो रहा है. यह महीना 22 सितंबर तक रहेगा.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यह भाद्रपद महीना कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. वहीं कुछ राशियों को खास सजग रहने की जरूरत है. ज्योतिष विद्वानों के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य देव और ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह भाद्रपद महीने में कुछ दिनों तक सिंह राशि में विराजमान रहेंगे. आइये जानते हैं कि विभिन्न राशि वालों के लिए भाद्रपद महीना कैसा रहने वाला है.
मेष राशि
दांपत्य जीवन में सुख का अनुभव करेंगे. परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा. परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा. पारिवारिक जीवन में शुभ फल की प्राप्ति होगी. साथ ही धन- लाभ का भी योग रहेगा.
वृष राशि
परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें. नौकरी और व्यापार के लिए समय शुभ है. वृष राशि के जातकों को मिले- जुले परिणाम हासिल होंगे. दांपत्य जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. धन- लाभ होगा, लेकिन धन का खर्च सोच- समझकर ही करें.
मिथुन राशि
साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे. भाई-बहन से मदद मिल सकती है. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा. हर कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे.
कर्क राशि
नौकरी और व्यापार में लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें. धन का खर्च सोच- समझकर ही करें. आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. पारिवारिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
सिंह राशि
लेन- देन के लिए समय शुभ है. निवेश से लाभ प्राप्त हो सकता है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.सेहत में बदलाव देखने को मिलेंगे. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा.
कन्या राशि
वाद- विवाद से दूर रहें. सेहत संबंधित समस्याएं हो सकती हैं. मानसिक तनाव हो सकता है. वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
तुला राशि
यह समय आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इस समय निवेश किया जा सकता है. लेन- देन से लाभ होगा. नया वाहन या मकान खरीद सकते हैं. सरकारी क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में सफलता मिलने के योग बनेंगे.
वृश्चिक राशि
प्रमोशन या आर्थिक लाभ के भी योग बनेंगे. किसी नए काम की शुरुआत के लिए सूर्य गोचर लाभकारी रहेगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है. लेन- देन के लिए समय शुभ है. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ये समय किसी वरदान से कम नहीं है. आपको शुभ परिणाम प्राप्त होंगे.
धनु राशि
वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. गोचर काल में संतान की उन्नति हो सकती है. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. इस समय निवेश करने से लाभ होगा. अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे. इस दौरान आपको मानसिक शांति भी मिलेगी. इस समय निवेश करने से लाभ होगा.
मकर राशि
स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. किसी बाहरी व्यक्ति पर भरोसा करने से पहले अच्छी तरह सोच- विचार कर लें. धन- लाभ होगा. मिले- जुले परिणाम मिलेंगे. वाद- विवाद से दूर रहें.
कुंभ राशि
वाद- विवाद से दूर रहें. जीवनसाथी से मतभेद हो सकता है. धैर्य से काम लें. इस समय नया कार्य शुरू न करें. सावधान रहने की आवश्यकता है.
मीन राशि
यह समय आपके लिए सामान्य रहेगा. परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. धन- लाभ होगा. इस समय स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करेंगे.
Leave A Comment