- Home
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग/ बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान दुर्ग भारत सरकार द्वारा संचालित एक प्रशिक्षण संस्थान है जो ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करता है। आरसेटी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक-युवतियों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार विकास को सुगम बनाना है। आरसेटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम आत्म-उत्पादकता, सशक्तिकरण, कौशल विकास, उद्यमिता, बैंकिंग और सेवाओं के बारे में शिक्षण प्रदान करते हैं। आरसेटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को बढ़ाने में मदद मिलती है।संस्थान के निदेशक से प्राप्त जानकारी अनुसार संस्थान द्वारा जिला दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के ग्रामीण क्षेत्रों के युवक/युवतियों हेतु 01 सितम्बर 2023 से कम्प्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग (45 दिन) का निःशुल्क आवासीय (भोजन व्यवस्था के साथ) प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। इस प्रशिक्षण में कम्प्यूटर रिपेयरिंग, असेम्ब्लिंग एवं कम्प्यूटर नेटवर्किंग से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसमें दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों से 4 सितम्बर 2023 तक आवेदन आमंत्रित है। प्रशिक्षण हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, मार्कशीट, पासपोर्ट फोटो की छायाप्रति अनिवार्य है। संपर्क के लिए 0788-2961973 शंकराचार्य हॉस्पीटल के पास जुनवानी भिलाई दुर्ग पर स्थित है।
-
*34 करोड़ 40 लाख रूपये सीधे खाते में हुए जमा*
दर्ग / जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत मौसम रबी वर्ष 2022-23 में 29946 किसानों द्वारा अधिसूचित फसल चना, गेंहू सिंचित, गेहू असिंचित एवं राई-सरसों का बीमा कराया गया। योजनांतर्गत प्रावधानानुसार बीमा ईकाई (ग्राम) में फसल क्षति के आधार पर 23816 किसानों को बीमा दावा राशि 34 करोड़ 40 लाख 05 हजार 217 का भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में किया गया है। उप संचालक कृषि श्री एल. एम. भगत के अनुसार खरीफ 2023 में 81626 किसानों द्वारा रकबा 100563.75 हे. में फसल बीमा कराया गया है, जबकि गतवर्ष में 81482 किसानों द्वारा रकबा 97745.73 हे. में ही बीमा कराया गया था।
-
*- नागरिकों की समस्याओं का निदान हेतु 1100 पर डायल करें
सड़क पर मवेशी दिखने पर होगी पशुपालकांे पर कार्यवाही
*दुर्ग/कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने बीएसपी प्रबंधन समिति के साथ सेक्टर क्षेत्र में वातावरण प्रदुषण से संबंधित समीक्षा की। इस दौरान उन्होने कहा कि प्रबंधन कचडा डंप करने के स्थान निर्धारित कर त्वरित निदान करने तथा सड़क पर किसी प्रकार का कचड़ा न पाया जाये। जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़क पर किसी भी प्रकार की गंदगी तथा कचडा पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने मौसम को देखते हुये मच्छरों को हटाने के दवाई छिडकने के निर्देश दिये ताकि डेंगु तथा मलेरिया से बचाव किया जा सके। नागरिकों की समस्याओं का निदान हेतु शिकायत निवारण सिस्टम 1100 स्थापित किया जाए ताकि नागरिक उक्त सिस्टम पर डायर कर सके। प्रबंधन ने बताया कि मलेरिया, डेंगु से बचाव के लिए घर घर दवाईयां छिड़की जा रही है तथा फागिंग की जा रही है। कलेक्टर ने प्रबंधन से कहा कि सड़कों पर स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था करें। अंधेरा होने के कारण असमाजिक तत्वों को जमावड़ा बना रहता है। किसी प्रकार की दुर्घटना न हो इसके लिए स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें। आयुक्त नगर निगम भिलाई श्री रोहित व्यास ने बताया कि स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए बीएसपी को 136 स्ट्रीट लाईट की सूची दी गई जो अब तक एक भी लाईट नही लगी है। कलेक्टर ने प्रबंधन को सख्त निर्देश देते हुये कहा की स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था शीघ्र किया जाये।
उन्होने पशु पालकों को सख्त निर्देश दिया है कि सड़क पर पशु पाये जाने पर कार्यवाही होगी। प्रबंधन को भी कहा है सेक्टर क्षेत्र मे पशु पाये जाने पर कार्यवाही करें। ताकि दुर्घटना से बचा जा सकें। इस अवसर पर नगर निगर भिलाई महापौर श्री नीरज पाल उपस्थित थे।
-
कलेक्टर कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित
बालोद. कलेक्टर एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में आज जवाहर नवोदय विद्यालय दुधली बालोद की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, आवासीय व्यवस्था, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं संरक्षण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा 20 जनवरी 2024 को कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश चयन परीक्षा के आयोजन की तिथि निर्धारित करने की जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री शर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रवेश परीक्षा के दौरान जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री शर्मा ने सभी विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कक्षा 6वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के अध्ययन कक्ष के अलावा संगीत, खेल, स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर एवं रसायन कक्ष, आर्ट क्लास, स्टाॅफ रूम, मेडिकल स्टाॅफ रूम आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री शर्मा ने मेडिकल स्टाॅफ रूम में उपस्थित स्टाॅफ से बातचीत कर दवाईयों की उपलब्धता तथा बच्चों को आयरन टेबलेट प्रदान करने के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने अध्ययन कक्ष में उपस्थित विद्यार्थियों से बातचीत कर अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। कलेेक्टर ने बच्चों से विद्यालय में जेईई मेंस एवं नीट तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में जानकारी ली। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा विद्यार्थियों को आॅनलाईन कोचिंग प्रदान करने की जानकारी दी गई।इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भोजन कक्ष में पहुँचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा मौके पर उपस्थित कर्मचारियों से प्रतिदिन भोजन चार्ट के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जवाहर नवोदय विद्यालय के भोजनालय में भोजन कर भोजन की गुणवत्ता को परखा। - दावा-आपत्ति प्राप्त करने की समय-सीमा अब 11 सितंबर तक02 एवं 03 सितम्बर को सभी मतदान केंद्रों पर होगा विशेष शिविरों का आयोजनबालोद. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संबंध में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 में दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त को बढ़ाकर अब 11 सितम्बर 2023 सोमवार तक किया गया है। अब निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने सहित मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन और लिंग, आयु, पता इत्यादि संशोधन का कार्य उक्त तिथि तक किया जाएगा।इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर द्वारा सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को परिपत्र जारी कर दिया गया है। परिपत्र में कहा गया है कि अब राज्य के सभी मतदान केन्द्रों में शनिवार 02 सितंबर एवं रविवार 03 सितंबर को पूर्व की भांति विशेष शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। उक्त शिविर तिथियों पर संबंधित मतदान केन्द्रों के लिये नियुक्त बूथ लेबल अधिकारी, अभिहित अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में कार्यालयीन निर्धारित समयावधि में अनिवार्य रूप से आवश्यक फार्मों के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। निर्धारित तिथि 11 सितम्बर 2023 तक प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण 28 सितम्बर 2023 तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पूर्व की भांति 04 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की संशोधित अवधि एवं मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजन के संबंध में समस्त राजनैतिक दलों को अवगत कराते हुये इसका प्रचार-प्रसार करने कहा गया है।
- बालोद. राज्य शासन के मंशानुरूप बालोद जिले में स्थापित की गई महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क ग्रामीणों को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर उनके लिए बहुपयोगी साबित हो रहा है। इसी कड़ी में जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम छेड़िया में स्थापित ग्रामीण औद्योगिक पार्क में प्रारंभ किए गए अगरबत्ती निर्माण कार्य ग्रामीणों एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से संबल बनाकर उनके सुखमय जीवन का आधार बन गया है। छेड़िया में ग्रामीण औद्योगिक पार्क शुरू होने के पूर्व रोजगार के तलाश में शहरों एवं आसपास के गांवों में जाने वाले ग्रामीणों को अब उनके गांव में ही रोजगार का कारगर माध्यम उपलब्ध हो गया है।महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क छेड़िया में अगरबत्ती निर्माण कार्य में लगी श्रीमती महिला उद्यमी श्रीमती अन्नपूर्णा साहू ने बताया कि यहां पर कुल 11 महिला उद्यमी अगरबत्ती निर्माण का कार्य कर रही हैं। जिनके द्वारा अब तक कुल 13 हजार 988 किलोग्राम अगरबत्ती निर्माण किया जा चूका है। श्रीमती अन्नपूर्णा साहू ने बताया कि उन्होंने 01 माह से कम अवधि में भी प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए अगरबत्ती निर्माण कर अब तक कुल 07 हजार 843 रुपये का आय अर्जित कर लिया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा उनके द्वारा निर्मित किए गए अगरबत्ती की बिक्री हेतु बाॅय बैंक की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसके फलस्वरूप अगरबत्ती की बिक्री हेतु मार्केटिंग की समस्या बिलकुल भी नही हो रही है। श्रीमती अन्नपूर्णा साहू ने बताया कि ग्रामीण औद्योगिक पार्क छेड़िया में अगरबत्ती निर्माण कार्य से उन्हें निरंतर आय अर्जित होने से अब उन्हें किसी प्रकार के आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। अब वे अगरबत्ती निर्माण से होने वाले आमदनी का उपयोग अपने परिवार का खर्च चलाने में भी कर रही हैं। जिससें उनका जीवन खुशहाल होने के साथ-साथ उनके परिवार वाले बहुत ही प्रसन्न है। उन्होंने ग्रामीण एवं महिलाओं को उनके गांव में ही स्वरोजगार प्रदान कर ग्रामीण औद्योगिक पार्क की शुरूआत करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।
- सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा सबका मनटी सहदेवभिलाई नगर। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीय तिथि यानी शुक्रवार को सेक्टर 04 स्थित सिंधु भवन में तेलगा महिला समाज ने माता वरलक्ष्मी का व्रतोत्सव आयोजित कर अपने परिवार के वैभव और खुशहाली के लिए मन्नत मांगी। लाल रंग की पारंपरिक वेशभूषा में व्रती महिलाओं ने सभी अष्टलक्ष्मी प्रतिमाओं को सबसे पहले नवीन वस्त्र धारण कराए और उसके बाद उन्हें आभूषणों तथा फूलों से सजाकर भक्तिभाव से पूजास्थल पर स्थापित किया। प्रतिमाओं की स्थापना के बाद पंडित साईं प्रसाद शर्मा ने विधिविधान से मंत्रोच्चार के बीच अष्टलक्ष्मी की पूजा-अर्चना की। पूजा-पाठ के अंत में महाआरती की गई।इस दौरान पंडित ने माता वरलक्ष्मी की कथा सुनाने के साथ-साथ व्रत की विधि भी बताई, जिसे महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक सुना। इस अनुष्ठान में विधायक देवेंद्र यादव की धर्मपत्नी श्रुतिका यादव, अभा तेलुगु सेना के प्रदेशाध्यक्ष नीलम चन्नाकेशवुलू, जिलाध्यक्ष डी मोहनराव, मीडिया प्रभारी टी सहदेव, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की प्रभारी सरिता जितेंद्र साहू, समाजसेविकाएं बी पोलम्मा एवं मधु विश्वनाथन, उड़ान संस्था की अध्यक्ष निधि चंद्राकर और तेलगा समाज के संस्थापक राजेश्वर राव विशेष रूप से शामिल हुए।सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा सबका मनइस उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार परफॉर्मेंस दे चुकीं चारुलता देशमुख ने कार्यक्रम की शुरुआत में गणेश वंदना को नृत्य के माध्यम से तथा बाद में माता दुर्गा के रूप में भरतनाट्यम् प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। दूसरी ओर राधा और कृष्ण बनीं कृष्णवेणी एवं डी नूतन ने रासलीला नृत्य पेश कर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर परिणिता ने जहां भक्ति गीत गाया, वहीं नेहा महापात्रा ने तेलुगु फिल्म के गाने की धुन पर अपनी नृत्य-कला का जौहर दिखाया। कार्यक्रम का संचालन के हेमावती ने किया।-
- अब तक कुल 41 लाख 574 रुपये के 23.89 टन मिलेट चिक्की का हुआ उत्पादनकुल 30 लाख 87 हजार 892 रुपये के 17.99 टन चिक्की बिक्री से 53 हजार 200 रुपये की राशि का मिला शुद्ध लाभांशबालोद..जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्रामीण औद्योगिक पार्क अरमुरकसा में वृहद पैमाने पर मिलेट चिक्की का उत्पादन होने से यह ग्रामीण औद्योगिक पार्क स्वसहायता समूह की महिलाओं तथा इस कार्य में लगे ग्रामीणों को गाँव में ही स्वरोजगार उपलब्ध कराकर राज्य शासन की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की परिकल्पना को साकार कर रहा है। जनपद पंचायत डौण्डी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीडी मण्डले ने बताया कि ग्रामीण औद्योगिक पार्क अरमुरकसा में मिलेट चिक्की उत्पादन इकाई स्थापित होने से ग्राम के स्वसहायता की महिलाओं और ग्रामीणों को उनके गाँव में ही रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण औद्योगिक पार्क अरमुरकसा में कुल 41 लाख 574 रुपये की राशि का 23.89 टन चिक्की का हुआ उत्पादन हुआ है तथा अब तक कुल 30 लाख 87 हजार 892 रुपये की राशि का 17.99 टन चिक्की की बिक्री की गई है। जिससे मिलेट चिक्की निर्माण कार्य में लगे महिलाओं को 53 हजार 200 रुपये का लाभांश राशि प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण औद्योगिक अरमुरकसा में कुल 13 महिलाएं चिक्की उत्पादन का कार्य कर रहीं है। जिससे वे अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाकर सुखमय जीवन व्यतीत कर रही हैं। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण औद्योगिक पार्क अरमुरकसा में स्थापित इस मिलेट चिक्की इकाई के कार्यों की प्रगति की सतत् माॅनिटरिंग की जा रही है।अरमुरकसा मिलेट चिक्की इकाई में कार्यरत् उद्यमी श्रीमती सुनीता निर्मलकर ने बताया कि 17 जुलाई 2023 से अरमुरकसा में मिलेट चिक्की इकाई प्रारंभ होने के फलस्वरूप उन्हें उनके गाँव में ही स्वरोजगार का महत्वपूर्ण रोजगार का जरिया मिल गया है। उन्होंने बताया कि मुझे एवं मिलेट चिक्की निर्माण के कार्य में लगे अन्य महिलाओं को प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। जिससे हम सभी महिलाएं अब मिलेट चिक्की निर्माण कार्य में पूरी तरह से दक्ष हो गए हैं। मिलेट चिक्की निर्माण कार्य से मुझे अब तक 5000 रुपये की आमदनी प्राप्त हो गई है। इसके साथ ही चिक्की निर्माण कार्य मंे लगे अन्य महिलाओं को भी अच्छी खासी आमदनी प्राप्त हुई है। श्रीमती सुनीता निर्मलकर ने बताया कि इस पैसे का उपयोग वे अपने पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति के अलावा बाल-बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं खेती-किसानी के कार्यों में कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके गाँव के चिक्की निर्माण इकाई में हम सभी महिलाओं को रोजगार मिलने से हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। इसके फलस्वरूप हम सुखद भविष्य के लिए पूरी तहर से आशान्वित है।जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीडी मण्डले ने बताया कि इस चिक्की निर्माण इकाई में एक निर्धारित क्षमता विकसित होने के पश्चात् यहाँ कार्यरत् लोगों को अतिरिक्त लाभांश राशि प्राप्त होने लगेगा। इसके साथ ही ग्रामीण औद्योगिक पार्क अरमुरकसा में बेकरी उत्पादों का निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है। जिसका प्रारंभिक प्रशिक्षण कराते हुए प्रोडक्शन समूह के द्वारा ट्रायल किया गया है। गुणवत्ता जाँच के पश्चात् नियमित उत्पादन प्रारंभ कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण औद्योगिक पार्क अरमुरकसा निर्मित मिलेट चिक्की पोषक तत्वों से भरपूर है। इसे नन्हें-मुन्हें बच्चों एवं शिशुवती माताओं के द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है। इस तरह से ग्रामीण औद्योगिक पार्क अरमुरकसा में निर्मित मिलेट चिक्की ग्रामीण एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ कुपोषण दूर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है।
-
भिलाई निगम आयुक्त ने जारी किया आदेश
भिलाईनगर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 9 प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ता बढ़ाए जाने की घोषणा के परिपालन मे वित्त विभाग छ.ग.शासन द्वारा आदेश जारी किये जाने के बाद नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त रोहित व्यास ने निगम के कर्मचारियों को गृह भाड़ा भत्ता (एचआरए) सातवां वेतनमान के बेसिक के 9 प्रतिशत के रूप में प्रदान किए जाने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक भिलाई निगम के अधिकारी कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अंतर्गत महंभाई भत्ता 25 प्रतिशत होने पर 9 प्रतिशत की दर से गृह भाड़ा भत्ता (एचआरए) तथा महंगाई भत्ता (डीए) 50 प्रतिशत होने पर 10 प्रतिशत की दर से गृह भाड़ा भत्ता भुगतान किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की है। जो अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अगस्त पेड सितंबर को मिलने वाले वेतन में प्राप्त होगा।नगर पालिक निगम भिलाई के कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री छ.ग. शासन महापौर नीरज पाल एवं निगम प्रशासन प्रति आभार व्यक्त किया है। - दुर्ग/आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2023 के मद्देनजर अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं विक्रय को नियंत्रित किये जाने हेतु आबकारी विभाग द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। सहायक आयुक्त आबकारी दुर्ग ने जानकारी दी कि 31 अगस्त 2023 को सेक्टर 6 बैंक कॉलोनी भिलाई में अवैध शराब की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत् कार्यवाही कर कुल 19 पेटी मदिरा (950 नग) कुल मात्रा 171 बल्क लीटर विदेशी मदिरा गोवा (नॉन ड्यूटी पैड) मध्य प्रदेश में विक्रय के लिए अधिकृत जप्त किया गया। उक्त प्रकरण में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इसी प्रकार उक्त तिथि में ही ग्राम दादर में अवैध शराब धारण, विक्रय एवं चौर्यनयन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर 20 पाव देशी मदिरा मसाला मात्रा कुल 3.60 बल्क लीटर एवं एक हीरो स्पलेंडर प्लस वाहन जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) ख के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा माह अगस्त 2023 में अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं विक्रय के कुल 215 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं, जिसमें 904.64 बल्क लीटर अवैध देशी/विदेशी/हाथ भट्टी मदिरा एवं 24400 किलोग्राम अवैध महुआ लाहन तथा 01 दो पहिया वाहन जप्त किया गया है।
-
भिलाईनगर। भिलाई निगम के क्षेत्र के कई क्षेत्रों में आज भी पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी, 66 एम.एल.डी फिल्टर प्लांट से पानी टंकी में जाने वाले पाईप के वाल्व में खराबी आ गई जिसे सुधारने के लिए भिलाई निगम के फिल्टर प्लांट के तकनीशियन पूरे अमले के साथ दो दिनों से लगातार संधारण कार्य में जुटे हुए है। चूंकि खराब हुआ वाल्व गहराई में लगा हुआ है, खराब हुए वाल्व को काटकर बदलने का काम देर रात तक जारी रहा इंजीनियरों के मुताबिक शनिवार प्रथम पहर तक वाल्व बदलने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा इसके बाद सभी पानी टंकियों में पानी भरकर प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई की जाएगी।
जल कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि फिल्टर प्लांट के 66 एम.एल.डी.के 800 एमएम डाया के खराब वाल्व को बदलने के लिए कार्य लगातार जारी है, गडढा खोदकर डी वाटरिंग कर पाईप काटकर वाल्व को बदला जाएगा। दो दिन से पांच पानी टंकी मे जल भराव का कार्य नही हो सका है जिसके कारण नेहरूनगर, स्मृति नगर, खम्हरिया, स्लाटर हाउस एवं फरीदनगर क्षेत्र मे शनिवार को भी पेयजल सप्लाई नही हो पाईगी। जिन क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई प्रभावित रही उन सभी क्षेत्रों में नेहरू नगर जोन 01 से जलकार्य विभाग द्वारा उन क्षेत्रों में पावर पंप तथा पानी टैंकर भेजकर पेयजल की आपूर्ति कराई जा रही है। - -विधिवत पूजा- अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि और प्रगति की कामना कीरायपुर / राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आज ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी रतनपुर स्थित आदिशक्ति माँ महामाया देवी मंदिर पहुँची। यहाँ उन्होंने विधिवत पूजा- अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि और प्रगति की कामना की। पहली बार रतनपुर स्थित महामाया देवी के मंदिर में राष्ट्रपति प्रवास हुआ है। इस अवसर पर माँ महामाया देवी का राजसी श्रृंगार किया गया।इस अवसर पर राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं केंद्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह भी मौजूद रहीं।उल्लेखनीय है कि ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी रतनपुर का गौरवशाली इतिहास रहा है। कलचुरी वंश के शासक रत्नदेव प्रथम ने रतनपुर को अपनी राजधानी बनाया और यहाँ आदिशक्ति माँ महामाया देवी मंदिर का निर्माण कराया। यह मंदिर 11वीं शताब्दी में बनवाया गया था। माँ महामाया रतनपुर शाखा के कलचुरी वंश के राजाओं की कुलदेवी थी। यहाँ पर दोनों नवरात्रियों में भव्य मेले का आयोजन होता है, जहां प्रदेश के हर जिले से लोग आते हैं और माँ महामाया के दर्शन कर उनके समक्ष मनोकामनाएं रखते हैं।
- बिलासपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर में दीक्षांत समारोह स्थल पर पहुंची राष्ट्रपति. समारोह में प्रमुख रूप से राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, केंद्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, नगर निगम के महापौर श्री रामशरण यादव, बिलासपुर सांसद श्री अरुण साव, दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल, बिलासपुर विधायक श्री शैलेश पाण्डेय, तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक श्रीमती रजनीश सिंह, राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री नन्द कुमार साय,छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, बिलासपुर सम्भायुक्त के. डी. कुंजाम, आईजी श्री आनंद छाबड़ा, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल उपस्थित।
-
*माँ महामाया देवी के दर्शन कर विधिवत पूजा- अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की*
रायपुर / राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी रतनपुर के आदिशक्ति माँ महामाया देवी मंदिर पहुँची। यहाँ उन्होंने माँ महामाया देवी के दर्शन कर विधिवत पूजा- अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की ।पहली बार देश के राष्ट्रपति माँ महामाया देवी के दर्शन के लिए आये है इस अवसर पर माँ महामाया देवी का राजसी श्रृंगार किया गया है । इस अवसर पर राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन,
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, केंद्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह सहित मंदिर समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी रतनपुर का गौरवशाली इतिहास है। कलचुरी वंश के शासक रत्नदेव प्रथम ने रतनपुर को अपनी राजधानी बनाया। उनके द्वारा आदिशक्ति माँ महामाया देवी मंदिर का निर्माण 11वी शताब्दी में कराया गया था।माँ महामाया रतनपुर शाखा के कलचुरी राजाओ की कुलदेवी थी । यहाँ पर दोनों नवरात्रियों में मेला भरता है ।
- बिलासपुर/राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु आज एक दिवसीय प्रवास पर न्यायधानी बिलासपुर पहुंची। पंडित सुन्दर लाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी हेलीपेड पर राष्ट्रपति का स्वागत छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, केंद्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने किया। छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, नगर निगम के महापौर श्री रामशरण यादव, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने भी राष्ट्रपति का आत्मीय स्वागत किया।
-
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बालाराम जोशी आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला के नाम से जाना जाएगा
दुर्ग/ दुर्ग जिले के गौरवशाली इतिहास को समर्पित शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला का नामकरण एवं सम्मान सम्मारोह कार्यक्रम विगत 29 अगस्त को संपन्न हुआ। अब उक्त शाला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बालाराम जोशी आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के नाम से जाना जाएगा। दुर्ग शहर विधायक श्री अरूण वोरा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद श्रीमती नजहत, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमीज रजा, संस्था प्रमुख डॉ. कृष्णा अग्रवाल एवं प्रधान पाठक श्रीहरि शर्मा व शाला परिवार द्वारा नामकरण एवं सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बालाराम जोशी के सुपुत्र श्री घनश्याम जोशी, श्री संतोष जोशी एवं श्री सुनील जोशी, श्री राजेन्द्र शर्मा, सुमन जोशी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री अरूण वोरा ने स्वतंत्रता सेनानी स्व. बालाराम जोशी के बताए मार्ग पर विद्यार्थियों को चलने का आह्वान किया। महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने अपने उद्बोधन में स्व. जोशी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि आदर्श कन्या शाला का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर समर्पित करते हुए बड़ा गर्व की अनुभूति हो रही है। स्वागत भाषण संस्था प्रमुख डॉ. कृष्णा अग्रवाल ने दिया। पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली शाला की गौरव कु. सानिया मरकाम का सम्मान अतिथियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों के द्वारा किया गया। खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले माही गुप्ता, देविका बंछोर का सम्मान एवं पुस्तक व गणवेश वितरण मिडिल के छात्राओं एवं कक्षा नवमी के छात्राओं को किया गया। इस अवसर पर छात्र संघ के पदाधिकारियों शपथ के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बालाराम जोशी के अतुल्य योगदान को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के अध्यक्ष श्री मुरली मनोहर खण्डेवाल ने स्व. बालाराम जोशी के बलिदानों को स्मरण करते हुए परम्परा का निवर्हन करने को कहा। प्रधान पाठक श्रीहरि शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा शाला के कक्ष क्रमांक 04 में विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। -
अब तक कुल 96.82 टन मिलेट चिक्की का हुआ उत्पादन, 81.57 टन चिक्की का किया गया विक्रय
बालोद। जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्रामीण औद्योगिक पार्क अरमुरकसा में वृहद पैमाने पर मिलेट चिक्की का उत्पादन होने से यह ग्रामीण औद्योगिक पार्क स्व सहायता समूह की महिलाओं तथा इस कार्य में लगे ग्रामीणों को गाँव में ही स्व रोजगार उपलब्ध कराकर राज्य शासन की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की परिकल्पना को साकार कर रहा है। जनपद पंचायत डौण्डी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीडी मण्डले ने बताया कि ग्रामीण औद्योगिक पार्क अरमुरकसा में मिलेट चिक्की उत्पादन इकाई स्थापित होने से ग्राम के स्वसहायता की महिलाओं और ग्रामीणों को उनके गाँव में ही रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण औद्योगिक पार्क अरमुरकसा में अबतक कुल 96.82 टन चिक्की का हुआ उत्पादन हुआ है तथा अब तक कुल 81.57 टन चिक्की की बिक्री की गई है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण औद्योगिक अरमुरकसा में कुल 13 महिलाएं चिक्की उत्पादन का कार्य कर रहीं है। जिससे वे अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाकर सुखमय जीवन व्यतीत कर रही हैं। -
बालोद। जिला जनसंपर्क कार्यालय बालोद में पदस्थ सहायक ग्रेड 03 श्री हेमसिंह साहू के सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा उन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने उनके कार्यों एवं व्यवहार की सराहना करते हुए। उनके सफल, सुदीर्घ एवं यशस्वी जीवन की कामना की। सहायक संचालक श्री चंदे्रश ठाकुर ने श्री साहू के कार्यों एवं व्यवहार की सराहना की। उन्होंने श्री साहू को समय के प्रति पाबंद एवं सजग कर्मचारी बताते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर श्री हेमसिंह साहू ने अपने शासकीय सेवा एवं जनसंपर्क विभाग के कार्यों एवं अनुभवों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
सहायक सूचना अधिकारी श्री राजेश नेताम ने श्री साहू के कार्यों एवं व्यवहार का उल्लेख करते हुए उनके सुखद एवं निरोग जीवन की कामना की। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र कुंजाम, श्री कृष्ण शरण साहू, श्री तनवीर खान, घनश्याम चंद्राकर ने भी विचार व्यक्त करते हुए श्री साहू की खुशहाल एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम में हेमसिंह साहू की धर्मपत्नी श्रीमती बेला बाई साहू सहित उनके परिजनों के अलावा आपेरटर रूबीना खान, फोटोग्राफर हुलेश रजक सहित जिला जनसंपर्क कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। - रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय परिसर में मुलाकात कर मदरसा शिक्षकों के लंबित मानदेय संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री को मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने लंबित मानदेय के संबंध में बताया है कि 6 वर्षों से केन्द्र सरकार से मदरसा शिक्षकों के 60 प्रतिशत केंद्रांश शिक्षक मानदेय की राशि नहीं मिलने के कारण राज्य सरकार की 40 प्रतिशत राज्यांश की राशि भी मदरसों को नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण मदरसा शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है।छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने 6 वर्षों से लंबित मदरसा शिक्षकों के 40 प्रतिशत राज्यांश की राशि देने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने 40 प्रतिशत राज्यांश की राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर श्री तौहीद खान, श्री इस्माईल अहमद एवं श्री पाशी अली उपस्थित थे।
- -प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा बीजापुर जिले में और कम वर्षा सरगुजा जिले मेंरायपुर /राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 730 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 31 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1282.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 336.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 655.7 मिमी, बलरामपुर में 695.3 मिमी, जशपुर में 593.6 मिमी, कोरिया में 707.6 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 715 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।इसी प्रकार, रायपुर जिले में 827.3 मिमी, बलौदाबाजार में 723.2 मिमी, गरियाबंद में 661.3 मिमी, महासमुंद में 754.7 मिमी, धमतरी में 722 मिमी, बिलासपुर में 746.2 मिमी, मुंगेली में 884.5 मिमी, रायगढ़ में 813.1 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 660.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 615.9 मिमी, सक्ती में 608.2 मिमी, कोरबा में 719 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 745.4 मिमी, दुर्ग में 582 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 569 मिमी, राजनांदगांव में 784.7 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 923.7 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 747.1 मिमी, बालोद में 767.2 मिमी, बेमेतरा में 561.8 मिमी, बस्तर में 784.4 मिमी, कोण्डागांव में 691.4 मिमी, कांकेर में 682.7 मिमी, नारायणपुर में 686.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 853 मिमी और सुकमा में 1085.2 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
- -ऑनलाईन काउंसिलिंग 1 से 7 सितंबर तकरायपुर / सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सहायक शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाईन काउंसिलिंग में बी.एड. उत्तीर्ण अभ्यर्थी को शामिल किया जा रहा है। ऑनलाईन काउंसिलिंग में 1 से 7 सितंबर तक पूर्व में जारी कट ऑफ रैंक के भीतर आने वाले बी.एड. उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग लेंगे। केवल अनुसूचित जाति बहुविकलांग वर्ग (एमसी) में 117667 कट ऑफ रैंक के भीतर के अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है।सहायक शिक्षक पद पर होने वाली समस्त नियुक्तियां हाई कोर्ट में दायर याचिका क्रमांक डब्ल्यू.पी.एस. 5788/2023 एवं माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के एस.एल.पी. (सिविल) डायरी नम्बर 35325/2023 में पारित निर्णय के अधीन रहेगी।गौरतलब है कि हाई कोर्ट द्वारा याचिका कमांक डब्ल्यू.पी.एस. 5788/2023 में 21 अगस्त 2023 को पारित आदेश में सहायक शिक्षक पद के लिये डी.एड. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करने आदेशित किया गया था और बी.एड. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रक्रिया में स्थगन दिया गया था। इस स्थगन आदेश के परिपेक्ष्य में ऑनलाईन काउंसिलिंग प्रक्रिया 23 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2023 तक सायं 5.00 बजे तक की गई थी। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इसेे 07 सितम्बर 2023 सायं 05.00 बजे तक बढ़ाया गया है। हाई कोर्ट में पारित आदेश 21 अगस्त 2023 के विरूद्ध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्थगन दिया गया है। अतः 01 सितंबर 2023 से 07 सितंबर 2023 तक पूर्व में जारी कट ऑफ रैंक के भीतर आने वाले बी.एड. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ऑनलाईन काउंसिलिंग प्रकिया में शामिल किया जा रहा है, केवल अनुसूचित जाति बहुविकलांग वर्ग (एमसी) में 117667 कटऑफ रैंक के भीतर के अभ्यर्थियों को भी नियमानुसार शामिल किया गया है।
- -931 घुमन्तु पशुओं को लगाई गई रेडियम पट्टी-108 दुर्घटनाग्रस्त पशुओं का किया गया उपचाररायपुर / सड़क दुर्घटना रोकने के लिए पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जांजगीर-चांपा जिले में 1839 घुमन्तु पशुओं का निकटतम गौठानों में व्यवस्थापन किया गया है, 931 घुमन्तु पशुओं को रेडियम पट्टी लगाई गई है। जांजगीर-चांपा जिले के पशु चिकित्सा सेवाओं के उपसंचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में माह जुलाई एवं अगस्त 2023 में 108 दुर्घटनाग्रस्त पशुओं का उपचार कर 13 घायल पशुओं को नजदीक की गौशालाओं में व्यवस्थापित किया गया है। गौठानों में भेजे गए पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ बीमार और घायल पशुओं का उपचार भी किया जा रहा है। इसके साथ-साथ 1052 पशुओं की टैगिंग की गई है। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले में 08 पशु चिकित्सालय, 23 पशु औषधालय, 02 कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र, 22 उपकेन्द्र एवं 01 चलित चिकित्सा इकाई संचालित हैं। इन सभी संस्थाओं में कार्यरत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पशुधन की स्वास्थ्य सुरक्षा, पशु पालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार, पशुधन के दुर्घटना से बचाव के लिए पूरी निष्ठा के साथ अपने कार्य संपादित कर रहे हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पशु चिकित्सा विभाग के मैदानी अमले एवं मुख्यालय में संचालित जिला पशु चिकित्सालय व चलित चिकित्सा इकाई के अधिकारी-कर्मचारी दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त पशु का उचित उपचार करते हैं तथा गंभीर रूप से घायल पशु को आवश्यकतानुसार नजदीक की गौशाला में व्यवस्थापित करते हैं।उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दो माह में जांजगीर-चांपा जिले में गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त 06 पशुओं की मृत्यु हुई है। इसे विभाग द्वारा गंभीरता से लिया गया है तथा विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और प्रमुख मार्गो में विचरण कर रहे घुमन्तु पशुओं को रेडियम पट्टी लगाने एवं व्यवस्थापित पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं समुचित उपचार के निर्देश मैदानी अमले को दिए गए हैं।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) नवा रायपुर में पदस्थ संयुक्त संचालक (जनसंपर्क) श्री भगवती कुमार सिंह के आज अधिवार्षिकी पूर्ण होने पर पुलिस मुख्यालय द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस मौक पर आयोजित विदाई समारोह में पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने श्री सिंह को शॉल, श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके स्वस्थ सुदीर्घ सुखमय जीवन की कामना की।संयुक्त संचालक श्री भगवती सिंह की सेवानिवृत्ति पर जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी उनके सुखद एवं निरोग जीवन की कामना की। उल्लेखनीय है कि श्री सिंह ने अपने दीर्घ सेवाकाल में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है। उन्होंने गृह विभाग में लंबे समय तक प्रतिनियुक्ति पर महत्वपूर्ण सेवाएं दी हैं। श्री सिंह ने अविभाजित मध्यप्रदेश से अपनी सेवा की शुरूआत की। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद संचालनालय एवं रायगढ़, बिलासपुर जिलों में भी अपनी सेवाएं दी।
- -जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक हुए शामिलरायपुर /राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के सम्मान में आज यहां राजभवन में रात्रि भोज आयोजित किया गया। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने रात्रि भोज के पूर्व आमंत्रित अतिथियों से मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन, प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल, केन्द्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस श्री रमेश सिन्हा, मंत्रीगण श्री ताम्रध्वज साहू, श्री मोहन मरकाम, श्री कवासी लखमा, श्री अमरजीत भगत, सांसदगण श्री अरूण साव, श्री सुनील सोनी, श्रीमती गोमती साय, श्रीमती फूलो देवी नेताम, श्री मोहन मंडावी, श्री संतोष पांण्डेय, नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री ड़ॉ. रमन सिंह अन्य जनप्रतिनिधिगण पद्मश्री पुरूस्कार से सम्मानित गणमान्य नागरिक, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, श्रीमती रेणु जी पिल्ले, राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलखो सहित अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
- -पीएस श्री रेड्डी भी हुये सेवानिवृत्तरायपुर, 31 अगस्त 2023 - छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी से कार्यपालक निदेशक श्री डी.के.चावड़ा एवं जनरेशन कंपनी से सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता (टी.एण्ड क्यू.ए.) श्री शिवप्रसाद चेलकर कोे कंपनी मुख्यालय विद्युत सेवाभवन में भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी की एमडी श्रीमती उज्जवला बघेल एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी श्री मनोज खरे ने उन्हें प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। प्रबंध निदेशकों ने श्री चावड़ा एवं श्री चेलकर की उत्कृष्ट कार्यशैली और सहज व्यवहार की प्रशंसा की।इस अवसर पर सेवानिवृत्त ईडी श्री चावड़ा एवं सीई श्री चेलकर ने अपने कार्य अनुभव बताते हुए अपनी सफलता का श्रेय टीमवर्क को दिया तथा सेवायात्रा के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।इसी प्रकार अन्य कार्यक्रमों में एमडी (जनरेशन) में निज सहायक श्री वाई.आर.रेड्डी को भी भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक(जनसम्पर्क) श्री गोविंद पटेल एवं सहायक प्रकाशन अधिकारी श्रीमती अनामिका मण्डावी द्वारा किया गया।