तेलगा महिला समाज ने मनाया माता वरलक्ष्मी का व्रतोत्सव

सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा सबका मन
टी सहदेव
भिलाई नगर। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीय तिथि यानी शुक्रवार को सेक्टर 04 स्थित सिंधु भवन में तेलगा महिला समाज ने माता वरलक्ष्मी का व्रतोत्सव आयोजित कर अपने परिवार के वैभव और खुशहाली के लिए मन्नत मांगी। लाल रंग की पारंपरिक वेशभूषा में व्रती महिलाओं ने सभी अष्टलक्ष्मी प्रतिमाओं को सबसे पहले नवीन वस्त्र धारण कराए और उसके बाद उन्हें आभूषणों तथा फूलों से सजाकर भक्तिभाव से पूजास्थल पर स्थापित किया। प्रतिमाओं की स्थापना के बाद पंडित साईं प्रसाद शर्मा ने विधिविधान से मंत्रोच्चार के बीच अष्टलक्ष्मी की पूजा-अर्चना की। पूजा-पाठ के अंत में महाआरती की गई।
इस दौरान पंडित ने माता वरलक्ष्मी की कथा सुनाने के साथ-साथ व्रत की विधि भी बताई, जिसे महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक सुना। इस अनुष्ठान में विधायक देवेंद्र यादव की धर्मपत्नी श्रुतिका यादव, अभा तेलुगु सेना के प्रदेशाध्यक्ष नीलम चन्नाकेशवुलू, जिलाध्यक्ष डी मोहनराव, मीडिया प्रभारी टी सहदेव, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की प्रभारी सरिता जितेंद्र साहू, समाजसेविकाएं बी पोलम्मा एवं मधु विश्वनाथन, उड़ान संस्था की अध्यक्ष निधि चंद्राकर और तेलगा समाज के संस्थापक राजेश्वर राव विशेष रूप से शामिल हुए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा सबका मन
इस उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार परफॉर्मेंस दे चुकीं चारुलता देशमुख ने कार्यक्रम की शुरुआत में गणेश वंदना को नृत्य के माध्यम से तथा बाद में माता दुर्गा के रूप में भरतनाट्यम् प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। दूसरी ओर राधा और कृष्ण बनीं कृष्णवेणी एवं डी नूतन ने रासलीला नृत्य पेश कर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर परिणिता ने जहां भक्ति गीत गाया, वहीं नेहा महापात्रा ने तेलुगु फिल्म के गाने की धुन पर अपनी नृत्य-कला का जौहर दिखाया। कार्यक्रम का संचालन के हेमावती ने किया।
-
Leave A Comment