गुढ़ियारी कैंपस को हराभरा बनाने पॉवर कंपनी ने लगाए पौधे
- रायपुर क्षेत्रीय कार्यालयों में लगाए जाएंगे लक्ष्य से अधिक पौधे
- प्रबंध निदेशक भीमसिंह कंवर ने किया वृक्षारोपण
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ के 50 हजार पौधे लगाने के संकल्प को पूरा करने के लिए शहर से लेकर गांव तक में फैले बिजली दफ्तरों के रिक्त स्थानों में वृक्षारोपण करने का कार्यक्रम वृहद स्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज गुढ़ियारी स्थित बिजली ऑफिस के सबसे पुराने कैंपस में वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीम सिंह कंवर के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रकृति हमारी मां है। ब्रम्हांड में समय और प्रकृति ही काम करती है। सबको जन्म देने वाली प्रकृति मां ही है। प्रकृति को स्वच्छ बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। इसकी सुरक्षा और संवर्धन के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए।
पॉवर कंपनी के गुढ़ियारी स्थित सिविल संभाग के कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया। इस स्थान पर 1951 में रायपुर पॉवर हॉउस संचालित था, जिसमें रिक्त भूमि में वृहद वृक्षारोपण किया गया। पॉवर कंपनीज़ वृक्षारोपण महोत्सव के तहत पूरे प्रदेश के बिजली दफ्तर, उपकेंद्र और उत्पादन संयंत्रों में 50 हजार से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं। इसके तहत रायपुर शहर क्षेत्रीय कार्यालय को दो हजार और रायपुर ग्रामीण क्षेत्रीय कार्यालय को 5500 पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया था। जिसे प्रबंध निदेशक श्री कंवर ने बढ़ाकर रायपुर शहर में तीन हजार और रायपुर ग्रामीण में 7000 का लक्ष्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केवल पौधे लगाने से हमारा दायित्व पूरा नहीं हो जाता, हमें इसकी देखभाल भी करनी होगी। इस मौके पर पॉवर कंपनी के डायरेक्टर श्री आर.ए. पाठक, कार्यपालक निदेशक श्री वीके साय, मुख्य अभियंता श्री राजेंद्र प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (रायपुर ग्रामीण) श्री संदीप वर्मा ने कहा कि ग्रामीण परिक्षेत्र में पांच जिलों के तीन वृत्त कार्यालय, 12 संभाग, 34 उपसंभाग, 120 वितरण केंद्र के साथ 134 उपकेंद्र हैं, जहां दो हजार से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं। इसे 10 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। मुख्य अभियंता (रायपुर शहर) श्री एम. जामुलकर ने कहा कि शहर में 19 जोन आते हैं, वहां रिक्त भूमि में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। एक पेड़ मां के नाम रोपण करने उपभोक्ताओं को भी प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर चिकित्सा सलाहकार डॉ. विवेक गोले, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सर्वश्री के.एस. भारती, श्री अशोक खंडेलवाल, बीके कुमरे, एल्मिना कुजूर, संजीव सिंह सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment