- Home
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत बेहतरीन काम करने वाले तीन बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यालय रायपुर द्वारा इन बीएलओ के काम-काज को सराहा गया है। इनमें मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के बरेली मतदान केन्द्र के बीएलओ विनोद गोयल, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के करमा मतदान केन्द्र के बीएलओ नागेन्द्र कश्यप और सेलर मतदान केन्द्र के बीएलओ चन्द्रकांति साहू शामिल हैं। उनके द्वारा गणना पत्रक के वितरण, संकलन एवं डिजिटाईजेशन में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।
- 0- उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद सूडा द्वारा स्वीकृति आदेश जारीबिलासपुर. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) द्वारा दुर्ग जिले के पाटन नगर पंचायत में चार तालाबों के सौंदर्यीकरण तथा मुक्तिधाम निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपए से अधिक की राशि मंजूर की गई है। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद सूडा द्वारा इन कार्यों की स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए गए हैं।सूडा द्वारा पाटन नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-1 में दुबे डबरी सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य के लिए 51 लाख 42 हजार रुपए, वार्ड क्रमांक-7 में सरगबुंदिया तालाब सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य के लिए 43 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक-8 में बुद्धु तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 84 लाख 61 हजार रुपए तथा वार्ड क्रमांक-12 में महामाया तालाब सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य के लिए 99 लाख 31 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वार्ड क्रमांक-5 में मुक्तिधाम के निर्माण के लिए भी सूडा द्वारा 23 लाख 14 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने सभी कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समय-सीमा में काम पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
- बिलासपुर. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने टीएल बैठक में आज विशेष रूप से धान खरीदी एवं मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि धान खरीदी कार्य में अब तेजी आ गयी है। बिचौलियों एवं दलाल किस्म के लोग भी सक्रिय होकर योजना का नाजायज फायदा उठाने की फिराक में हैं। उनके मंसूबों पर पानी फेरने के लिए जांच टीम द्वारा लगातार कार्रवाई जारी रखा जाये। कलेक्टर ने बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने विशेषकर शहरी क्षेत्रों जैसे बिलासपुर एवं बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक मे नगर निगम आयुक्त अमित कुमार एवं जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर ने धान खरीदी के शुरूआती चरण में जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को खरीदी केन्द्रों का सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि एक दफा सुव्यवस्थित हो जाये तो आगे अभियान सुचारू रूप से बढ़ सके। स्टेकिंग, कम्प्यूटर में एन्ट्री, बारदाने आदि की व्यवस्था को ठीक से रखा जाये। नोडल अधिकारी जिले के बड़े और जिम्मेदार अधिकारी हैं, सौंपे गये केन्द्र में बाद में किसी प्रकार की गड़बड़ी प्रकट हुई तो उनकी जिम्मेदारी एवं सहभागिता भी मानी जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी ध्यान में रखें कि संपूर्ण प्रक्रिया में असल किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने अनुकम्पा नियुक्ति मामलों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हर महीने तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों की जानकारी दी जाए ताकि जल्द अनुकम्पा नियुक्ति दी जा सके।उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को समय पर ऑफिस पहुंच कर काम करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने कहा कि बड़े अधिकारी की कार्य संस्कृति और अनुशासन का निचले स्तर के अधिकारी अनुशीलन करते हैं, लिहाजा इसका वे विशेष ध्यान रखें। उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिए ताकि प्रोजेक्टर कास्ट न बढ़े और समय पर परियोजना का लाभ लोगों को मिल सके। कलेक्टर ने बैठक में खनिजों के अवैध परिवहन एवं ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। बंद हो चुकी शासकीय योजनाओं के बैंक खाते और उनमें जमा रकम को शासकीय खाते में इस माह के अंत तक जमा करने के भी निर्देश दिए।
- रायपुर. कृषि महाविद्यालय, रायपुर के बी.एससी.(एग्रीकल्चर) चतुर्थ वर्ष के छात्रों द्वारा ग्राम नकटी, धरमपुरा, रायपुर में आधुनिक खेती (आधुनिकीकृत कृषि पद्धतियाँ) विषय पर जागरूकता आधारित नुक्कड़ नाटक का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रस्तुति में छात्र-छात्राएं—ईशा ठाकरे, पूर्णेन्द्र कुमार वर्मा, दर्शन साहू, कौशल साहू, ऋतिका बंजारे, पिंकी शोरी, पूजा द्विवेदी और दीपचंद ने नाटक की तैयारी, मंचन और ग्रामीणों के साथ संवाद में सक्रिय भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने इस जानकारीपूर्ण और मनोरंजक पहल में उत्साहपूर्वक सहयोग दिया तथा गतिविधि की सराहना की।यह आयोजन न केवल छात्रों के संचार, नेतृत्व और विस्तार शिक्षा कौशल को मजबूती देने का माध्यम बना, बल्कि ग्रामीण किसानों तक आधुनिक कृषि तकनीकों का संदेश पहुँचाने के लिए भी प्रभावी साबित हुआ। कृषि महाविद्यालय, रायपुर की डीन डॉ. आरती गुहे इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की और छात्रों को उत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन कृषि महाविद्यालय, रायपुर में ग्रामीण कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम (RAWE) के समन्वयक डॉ. रविन्द्र सोनी ने किया। कॉलेज के छात्रों की यह पहल क्षेत्रीय विकास और कृषि जागरूकता के क्षेत्र में अनुकरणीय है।
-
बेमेतरा. जिले में सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल निवासी तीन मजदूरों की मृत्यु हो गई है तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जिले के कारेसरा गांव के करीब छोटे मालवाहक वाहन (टाटा एस) और ट्रक के बीच हुई टक्कर में टाटा एस सवार तीन लोगों पंकज सिंह राजपूत (32), मनोरंजन सिंह (32) और प्रशांता धाड़ा (25) की मृत्यु हो गई तथा शुभाशीष चक्रवर्ती और वाहन चालक अजय विश्वकर्मा घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि कंडरापारा बेमेतरा में सुदर्शन रजक की फूलों की दुकान है, जहां पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के निवासी राजपूत, सिंह, धाड़ा और चक्रवर्ती पिछले माह से कार्य कर रहे थे। रविवार को वह एक होटल में सजावट करने के लिए टाटा एस वाहन में सवार होकर पड़ोसी कबीरधाम जिले में गए थे। वाहन अजय विश्वकर्मा चला रहा था। अधिकारियों ने बताया कि सजावट के बाद जब वह सोमवार को बेमेतरा वापस लौट रहे थे तब कारेसरा गांव के करीब एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई तथा चक्रवर्ती और विश्वकर्मा घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच जारी है।
-
डॉ. हिमांशु द्विवेदी को पितृ शोक
रायपुर। आईएनएच 24x7- हरिभूमि मीडिया समूह के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पिता श्री कीर्तिनारायण द्विवेदी का 25 नवंबर को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पं. बृजनारायण ‘बृजेश’ के मंझले पुत्र थे। लंबे समय तक वे मध्यप्रदेश शासन में कृषि विभाग में अधिकारी के रूप में सेवाएं देते रहे और अपने कार्यकाल में अपनी निष्ठा, सरलता और सेवा भावना के लिए जाने जाते थे। उनकी अंतिम यात्रा 26 नवंबर, बुधवार को उनके निज निवास 3, सिंधी कॉलोनी, ग्वालियर से लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी। स्वर्गीय कीर्तिनारायण द्विवेदी अपने पीछे स्नेहिल और समृद्ध परिवार छोड़ गए हैं। बड़े सुपुत्र डॉ. हिमांशु द्विवेदी और पुत्रवधु पूजा द्विवेदी परिवार की सार्वजनिक एवं सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हैं। छोटे बेटे रवि द्विवेदी और पुत्रवधु कीर्ति द्विवेदी ग्वालियर हाईकोर्ट के जाने-माने वकील हैं। वहीं पुत्री डॉ. राखी और दामाद डॉ. अविनाश शर्मा प्रतिष्ठित नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं। -
पद्मश्री श्री आनंद कुमार ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स
रायपुऱ/युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, प्रेरणा और सुनियोजित कैरियर निर्माण के उद्देश्य से प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओ.पी. चौधरी के विशेष पहल पर आज रायगढ जिले के पुसौर में भव्य कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा सुपर-30 के संस्थापक पद्मश्री श्री आनंद कुमार ने विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र दिए। कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने 66 चयनित विद्यार्थियों को 5-5 हजार रुपये स्वेच्छानुदान प्रदान करने की घोषणा की। इसके साथ ही कहा कि आगामी वर्ष कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की मेरिट सूचियों में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को 1-1 लाख रुपये शिक्षा सहायता दिया जाएगा।
कठिनाइयाँ ही इंसान को मजबूत बनाती हैं
कार्यक्रम में सर्वप्रथम वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप सरकार युवाओं के भविष्य निर्माण हेतु निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जीवन में बड़ी सफलता के लिए स्पष्ट लक्ष्य, सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत अत्यंत आवश्यक हैं। कठिनाइयाँ ही इंसान को मजबूत बनाती हैं। उन्होंने अपने छात्र जीवन के संघर्षों तथा सरकारी स्कूल से कलेक्टर और मंत्री बनने की प्रेरक यात्रा साझा करते हुए कहा कि मेहनत, निर्णय शक्ति और समय के सही उपयोग से कोई लक्ष्य असंभव नहीं। उन्होंने बताया कि केवल डिग्री को महत्व देना पर्याप्त नहीं, बल्कि लक्ष्य आधारित पढ़ाई, दृढ़ संकल्प और परिस्थितियों को स्वीकार कर आगे बढ़ना ही सफलता का मूल मंत्र है। उन्होंने विराट कोहली के कठिन समय में अद्भुत समर्पण का उदाहरण देकर समझाया कि कठिनाइयाँ जीवन में ऊँची छलांग लगाने की तैयारी करवाती हैं। श्री चौधरी ने युवाओं को सलाह दी कि अपनी क्षमता को पहचानें और उसके अनुसार करियर चुनें। योजना बनाकर, धैर्य और परिश्रम के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ें।
साधारण शुरुआत असाधारण सफलता का आधार बनती है
छात्रों को संबोधित करते हुए पद्मश्री आनंद कुमार ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में धैर्य और आत्मविश्वास बनाए रखने वाला व्यक्ति जीवन में अवश्य सफल होता है। उन्होंने अपने संघर्षपूर्ण जीवन की प्रेरक यात्रा साझा करते हुए बताया कि पिता के निधन के बाद उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा, पापड़ बेचने पड़े और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में चयन होने के बावजूद वे आर्थिक परिस्थितियों के कारण नहीं जा सके। उन्होंने कहा कि सुविधाओं का अभाव सफलता में बाधा नहीं, बल्कि संघर्ष करने की प्रेरणा है। जो भी काम करो, उसे सर्वश्रेष्ठ तरीके से करो, मेहनत में कमी मत आने दो। उन्होंने सुपर-30 के विद्यार्थियों अभिषेक राज, शशि नारायण और निधि झा जैसी सफल प्रेरक कहानियाँ उदाहरण स्वरूप साझा कीं। उन्होंने कहा कि अवसरों की कमी का रोना न रोएँ, बल्कि अवसर स्वयं बनाएँ। संघर्षों को सफलता की सीढ़ी बनाएँ। अंत में उन्होंने कहा कि जीवन में बड़ा बनने के लिए जन्म से नहीं, कर्म और संकल्प से पहचान बनती है। कोई भी साधारण शुरुआत असाधारण सफलता का आधार बन सकती है।
कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का मंच पर सम्मान किया गया। पुसौर और खरसिया विकासखण्ड के बच्चों ने पहली बार सुपर-30 के संस्थापक पद्मश्री आनंद कुमार को देखा और उनकी बातों को तन्मयता से सुना। उनके प्रेरक विचारों के दौरान सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों ने कार्यक्रम से प्रेरणा प्राप्त की। कार्यक्रम में नगर निगम महापौर श्री जीवर्धन चौहान, नगर पंचायत पुसौर के अध्यक्ष श्रीमती मानी मोहित सतपथी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हेमलता चौहान, श्री उमेश अग्रवाल, श्रीमती लक्ष्मी जीवन पटेल, श्री बृजेश गुप्ता, श्री जैमिनी गुप्ता, श्री संदीप पंडा, श्री प्रवीण द्विवेदी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिजीत बबन पठारे, एसडीएम श्री महेश शर्मा सहित अधिकारी उपस्थित रहे। -
रायपुर/स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव ने गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उनका यह दौरा केवल प्रशासनिक समीक्षा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने स्वयं बच्चों, शिक्षकों और ग्रामीणों से बातचीत कर वास्तविक स्थिति को समझने का प्रयास किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने शिक्षण प्रक्रिया, विद्यार्थियों की स्थिति और स्कूल व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया।
प्राथमिक शाला धवलपुर में शिक्षण गतिविधियों की समीक्षा
शिक्षा मंत्री सबसे पहले प्राथमिक शाला धवलपुर पहुँचे, जहाँ उन्होंने विद्यालय की सभी गतिविधियों का विस्तार से अवलोकन किया। उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर की जाँच की और नियमितता एवं समयपालन पर जोर दिया। मंत्री ने मध्याह्न भोजन योजना की गुणवत्ता और वितरण व्यवस्था की जानकारी ली तथा यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी बच्चा पाठ्यपुस्तकों और गणवेश जैसी आवश्यक सामग्री से वंचित न रहे। बच्चों से बातचीत के दौरान उन्होंने उनके पसंदीदा विषय, पढ़ाई में आने वाली कठिनाइयों और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछा तथा उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
अधोसंरचना और अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्यों का भी लिया जायजा
इसके बाद श्री यादव हायर सेकेंडरी स्कूल धवलपुर पहुँचे। यहाँ उन्होंने सभी कक्षाओं का निरीक्षण कर विषयवार शिक्षकों की उपलब्धता, विशेषकर विज्ञान और गणित जैसे प्रमुख विषयों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षकों से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी संबंधी योजनाओं की जानकारी ली और समय पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने निर्देश दिए। मंत्री ने अधोसंरचना विकास और अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया तथा निर्माण की गुणवत्ता और समय-सीमा का पालन अनिवार्य रूप से करने पर जोर दिया। साथ ही शिक्षकों के ऑनलाइन अवकाश प्रबंधन की भी जाँच की ताकि शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चलता रहे।
विद्यार्थियों की सहभागिता और सुझाव
निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। कई छात्रों ने अपनी समस्याएँ और सुझाव मंत्री के समक्ष रखे। शिक्षा मंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि सरकार बच्चों की शिक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रही है तथा शिक्षा व्यवस्था में निरंतर सुधार किए जा रहे हैं।
छात्राओं से मुलाकात-मांगों पर दिया आश्वासन
शिक्षा मंत्री ने स्कूल से लौट रही हायर सेकेंडरी स्कूल मैनपुर की छात्राओं से भी बातचीत की। छात्राओं ने स्कूल भवन एवं विज्ञान विषय के शिक्षकों की आवश्यकता बताई। इस पर मंत्री श्री यादव ने उनकी माँगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण से बढ़ा विश्वास
शिक्षा मंत्री के औचक निरीक्षण से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में सरकार के प्रति विश्वास और उत्साह और अधिक बढ़ा है। यह निरीक्षण शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। -
एक पेड़ मां के नाम के तहत प्रमुख सचिव ने किया अमलतास का पौधरोपण
रायपुर/प्रमुख सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी श्री सोनमणि बोरा ने आज क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र के परिसर में एक पेड़ मां के नाम के तहत अमलतास के पौधे का रोपण किया। जहां विज्ञान केंद्र के प्रबंध महानिर्देशक श्री प्रशांत कवीश्वर एवं उप सचिव श्रीमती अंकिता गर्ग ने भी पौधरोपण किया।
प्रमुख सचिव ने विज्ञान पार्क का अवलोकन किया एवं पार्क के रंगरोगन, प्रकाश व्यवस्था आदि आवश्यक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विज्ञान केंद्र को निःशक्त लोगों के लिए अधिक सुगम्य बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र के छत्तीसगढ़ के संसाधन जोन, अस्थाई प्रदर्शन कक्ष, मापन दीर्घा, थ्री डी थियेटर आदि का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने जीपीएस के साथ नाविक की कार्यप्रणाली को भी जोड़ने को कहा। उन्होंने गाइडों की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव में थ्रीडी में देखी मनुष्य की अंतरिक्ष यात्रा का इतिहास
प्रमुख सचिव श्री बोरा ने विज्ञान केंद्र में थ्रीडी थियेटर में मनुष्य की अंतरिक्ष की यात्रा के इतिहास को थ्रीडी में देखा। उन्होंने पूरे कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए थ्रीडी ग्लासेस की नियमित सफाई कराने को कहा। उन्होंने केंद्र को और अधिक दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक, विद्यार्थियों के लिए अधिक रुचिकर और सुगम्य बनाने के निर्देश दिए।
स्थानीय भाषा में डोम के माध्यम से बच्चों को दें अंतरिक्ष की जानकारी- श्री बोरा
प्रमुख सचिव ने क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें प्रमुख सचिव ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को राज्य में प्रोत्साहित करने के लिए विभाग को थ्रीडी प्लेनेटोरियम डोम की संख्या बढ़ा कर उन्हें स्थानीय कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, आदिम जाति कल्याण विभाग से समन्वय कर आश्रम एवं छात्रावास को भी उपलब्ध कराने को कहा। इसके साथ ही हर संभाग में डोम उपलब्ध कराने एवं विविध सार्वजनिक कार्यक्रमों में इसका प्रदर्शन कराने को कहा। विज्ञान केंद्र के सभी जोन एवं कार्यक्रमों में स्थानीय भाषा जैसे गोंडी, हल्बी, छत्तीसगढ़ी में सूचनाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सोशल मीडिया के द्वारा विज्ञान का अधिक से अधिक करें प्रचार- प्रमुख सचिव श्री बोरा
प्रमुख सचिव ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को राज्य में प्रोत्साहित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक आदि के माध्यम से वेबिनार, टेक टॉक जैसे कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। जिससे लोगों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ाई जा सके। उन्होंने सभी वैज्ञानिकों को आगामी वर्षों के लिए कार्ययोजना निर्माण करने के निर्देश दिए।
स्वयंसेवकों को विज्ञान दिवस पर किया जाएगा सम्मानित
प्रमुख सचिव श्री बोरा ने सभी जिलों में विज्ञान की प्रगति के लिए स्कूल, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में 100 से अधिक समन्वयक और 1000 से अधिक स्वयंसेवक विज्ञान दूत तैयार करने को कहा एवं अच्छा कार्य करने वाले स्वयंसेवकों एवं समन्वयकों को विज्ञान दिवस पर सम्मानित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिसर्च एंड डेवलोपमेन्ट पर ध्यान केंद्रीत करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करने को कहा।
द्वितीय फेज के विस्तार के लिए बनाएं कार्ययोजना, फायर सेफ्टी का कराएं ऑडिट
उन्होंने विज्ञान केंद्र के द्वितीय फेज के विस्तार के लिए कार्ययोजना निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र को सुव्यवस्थित करने के लिए पुनर्व्यवस्थापन करवाने को कहा। उन्होंने केंद्र में फायर सेफ्टी एवं विद्युत उपकरणों की जांच कराने हेतु फायर सेफ्टी समीक्षा ऑडिट करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कोई भी उपकरण खराब होने पर 24 घंटे के अंदर उनकी मरम्मत कराने को कहा। उन्होंने केंद्र में सेटेलाइट डाटा द्वारा जमीन अनुप्रयोग जांच के लिए किए जा रहे कार्य को गति शक्ति योजना के साथ जोड़कर आंकलन करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉ शिरीष कुमार सिंह, डॉ अमित मेश्राम, डॉ अमित राम एवं क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र के अधिकारी उपस्थित रहे। -
गांव-गांव तक विकास पहुँचाना सरकार की पहली प्राथमिकता– उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा
पुल–पुलिया और सड़क निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों का होगा विकास
रायपुर/कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर सक्रिय रहते हुए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा द्वारा विकास कार्यों को लगातार स्वीकृति दिलाकर उन्हें धरातल पर उतारा जा रहा है। इसी कड़ी में अपने कबीरधाम प्रवास के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सहसपुर लोहारा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सारी एवं ग्राम चंदैनी में कुल 1 करोड़ 98 लाख 91 हजार रूपए की लागत से सड़क, नाली एवं पुल-पुलिया निर्माण कार्यों का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। ग्राम आगमन पर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा का ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक रूप से उत्साह और उल्लास के साथ राउत नाचा एवं डंडा नृत्य से उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्राम सारी में 1 करोड़ 65 लाख 59 हजार रुपये की लागत से खड़ौदा से सारी मार्ग पर पुल-पुलिया सहित 1.5 किलोमीटर लंबी मार्ग के निर्माण कार्य और ग्राम चंदैनी में ग्राम गौरवपथ योजना अंतर्गत 33 लाख 32 हजार रुपये की लागत से सीसी सड़क सह नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इन कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्रीय ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा, जल निकासी की समस्या से निजात के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं तक पहुँच सुगम होगी और क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि कवर्धा विधानसभा का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है और सड़क, पुल-पुलिया, नाली, पेयजल, विद्युत, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को हर गांव तक पहुंचाना राज्य सरकार का दृढ़ संकल्प है। मुख्यमंत्री गौरवपथ योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से जोड़कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है, जिससे आने वाले समय में क्षेत्र के हर गांव में प्रगति और समृद्धि की नई तस्वीर देखने को मिलेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण सामग्री के साथ समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं, ताकि आम जनता को शीघ्र लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, श्री रवि राजपुत, श्री रूपेन्द्र जायसवाल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, युवा, ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के उपरांत उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने सहजता और आत्मीयता का परिचय देते हुए ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों की प्रगति की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए गांव की बुनियादी समस्याओं, आवश्यकताओं एवं अपेक्षाओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने क्षेत्र में हो रहे निरंतर विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके नेतृत्व में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र तेजी से विकास की नई राह पर अग्रसर हो रहा है। ग्रामीणों ने उनके सरल, सहज एवं जनसरोकारों से जुड़े व्यक्तित्व की सराहना भी की।
-
100 बिस्तरों का चैरिटी अस्पताल भी बनाएगी कंपनी
रायपुर/पीएल अपोलो इंडस्ट्रीज ग्रुप के चेयरमैन श्री संजय गुप्ता ने अपनी टीम के साथ आज नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मुलाक़ात की। मुलाक़ात के दौरान कंपनी ने राज्य में लगभग ₹1200 करोड़ के औद्योगिक निवेश का बड़ा प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखा।
कंपनी ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि वह छत्तीसगढ़ में उत्पादन क्षमता बढ़ाने और नए औद्योगिक संयंत्रों की स्थापना पर गंभीरता से काम कर रही है। निवेश प्रस्ताव राज्य की नई औद्योगिक नीति और तेज़ी से विकसित हो रहे औद्योगिक बुनियादी ढांचे को देखते हुए पेश किया गया है।
बैठक में एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल की घोषणा भी की गई। एपीएल अपोलो ग्रुप ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ में 100 बिस्तरों का एक आधुनिक चैरिटी अस्पताल भी जल्द शुरू करेगा, जिससे आम जनता को किफ़ायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकेंगी। -
जेके लक्ष्मी सीमेंट ने छत्तीसगढ़ में विस्तार और नए निवेश अवसरों में दिखाई रुचि
रायपुर/छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट के तहत मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की उद्योग जगत के निवेशकों के साथ वन-टू-वन मुलाक़ातें आज नई दिल्ली में प्रारम्भ हो गई हैं। कार्यक्रम के प्रथम चरण में जेके लक्ष्मी सीमेंट के शीर्ष अधिकारी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे और छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विस्तार की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
मुलाक़ात के दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ में अपने प्लांट का कार्य बढ़ाने तथा नए निवेश अवसरों की खोज में गहरी रुचि व्यक्त की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपलब्ध आधारभूत सुविधाएँ, वित्तीय अनुकूल वातावरण और औद्योगिक विकास की गति उन्हें छत्तीसगढ़ को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करती हैं।
दिल्ली में ‘Chhattisgarh Investor Connect’ के तहत मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की वन-टू-वन मुलाक़ातें शुरू
मुख्यमंत्री श्री साय ने निवेशकों को राज्य की नई औद्योगिक नीति, स्थिर एवं सुरक्षित वातावरण तथा तेज़ी से विकसित हो रहे औद्योगिक ढांचे की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार उद्योगों के लिए विश्वसनीय, सरल और परिणामोन्मुखी परिवेश प्रदान कर रही है, जिससे निवेशकों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि सरकार उद्योगों अनुकूल परिवेश प्रदान करने की भावना से कार्य कर रही है और राज्य में आने वाले हर निवेश का स्वागत है। उन्होंने कंपनी को प्रदेश में अपने विस्तार को आगे बढ़ाने तथा नई परियोजनाओं पर विचार करने के लिए आमंत्रित किया।उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि राज्य में उद्योगों के लिए सिंगल-विंडो सिस्टम, उपयुक्त भूमि उपलब्धता, लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी, और कौशल सम्पन्न मानव संसाधन जैसी सुविधाएँ निवेशकों के लिए एक बड़ा आकर्षण हैं। -
रायपुर/ सगढ़ सरकार का महत्वपूर्ण निवेशक सम्मेलन छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट आज नई दिल्ली में प्रारम्भ हो गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय पहुँचे और उन्होंने उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों से मुलाक़ात का क्रम प्रारंभ कर दिया है।
इस आयोजन में स्टील क्षेत्र, पर्यटन उद्योग और अन्य प्रमुख सेक्टरों के नामी उद्योगपति तथा विभिन्न कंपनियों के शीर्ष अधिकारी शामिल हो रहे हैं। राज्य सरकार का उद्देश्य देश भर के निवेशकों के समक्ष छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, उभरते अवसरों और निवेश–अनुकूल वातावरण को प्रभावी रूप से प्रस्तुत करना है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय निवेशकों से सीधे संवाद कर रहे हैं तथा उन्हें राज्य में उद्योग स्थापित करने के लिए उपलब्ध सुविधाओं, स्थिर एवं पारदर्शी नीति, तेज़ी से विकसित होते इंफ्रास्ट्रक्चर तथा सरल और समयबद्ध प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से अवगत करा रहे हैं।
- रायपुर. रायपुर नगर पालिक निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही ने जानकारी दी है कि नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय के अंतर्गत कुल 230 सफाई कर्मचारी कार्यरत है, जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाती है तथा उनका ग्रुप में विभाजन कर सेन्ट्रल गैंग व महापौर स्वच्छता सेल के तहत सभी जोनों में सफाई कार्य हेतु लगाया जाता है। प्रतिदिन वी.वाई.पी. कार्यक्रमों, आकस्मिक पर्व आंयोजनों, वी.आई.पी. बंगलों के बाहरी परिसर की सफाई, प्रतिदिन प्रमुख मार्गों, वी.आई.पी. रोड, एक्सप्रेस-वे, कैनाल रोड की सफाई, महादेवघाट, तालाबों, बड़े नालों तथा व्यवसायिक क्षेत्रों की सफाई आदि स्थलों को नियमित एवं विशेष अवसरों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है। प्रतिदिन जनप्रतिनिधियों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के मांग/आवश्यकतानुसार विभिन्न धाडों में सफाई कार्य संपन्न किया जाता है। इन कर्मचारियों द्वारा राज्योत्सव, राष्ट्रीय पर्व, धार्मिक आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा अन्य विशिष्ट सरकारी कार्यक्रमों के दौरान भी सफाई कार्य प्राथमिकता के आधार पर संपादित किया जाता है। इसके अतिरिक्त आकस्मिक परिस्थितियों में भी रात्रिकालीन (द्वितीय पाली), आवश्यकतानुसार सफाई कार्य किया जाता है। मुख्यालय एवं जोन स्तर पर 'नमय-समय पर निरीक्षण एवं पॉनिटरिंग की जाती है ।निरीक्षण के दौरान मुख्यालय गैंग के सफाई कर्मचारी कम पाये जाने पर संबंधित सफाई ठेकेदारों को निर्धारित संख्या में सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराये जाने हेतु नोटिस दी जाती है। साथ ही नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डों के सफाई कार्यों का भी निरीक्षण किया जाता है तथा नगर के आमजन से प्राप्त होने वाली सफाई कार्यों से संबंधित शिकायत का भी त्वरित रूप से निराकरण किया जाता है व समय - संमय गर वार्डों के निरीक्षण के दौरान वार्डों में कम सफाई कर्मी पाये जाने पर संबंधित सफाई ठेकेदारों को नोटिस देकर निरापानुसार कार्यवाही भी की जाती है।--
- 0- चौपाटी संचालक के किरायेदार मेरे शहर की सम्मानित जनता.उनकी पूरी चिंता हम करेंगे और यथासंभव मदद करेंगे.0- साइंस कालेज के समीप से आमानाका आरओबी के समीप नये वेंडिंग जोन में शिफ्ट किये गये चौपाटी वेंडरो ने महापौर मीनल चौबे से की मुलाकात0- महापौर मीनल ने स्मार्ट सिटी अधिकारियों को नगर निगम के साथ मिलकर आमानाका आरओबी के समीप नए वेंडिंग जोन में वेंडर्स को सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सुरक्षा व्यवस्था का फोकस कर पुख्ता प्रबंध शीघ्र दिलवाने दिए निर्देशरायपुर. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा राजधानी शहर जीई मार्ग के किनारे साइंस कालेज के समीप से आमानाका रेल्वे ओव्हर ब्रिज के समीप निर्धारित नवीन वेंडिंग जोन में शिफ्ट किये गये चौपाटी वेंडरो ने आज नगर निगम रायपुर मुख्यालय पहुंचकर महापौर श्रीमती मीनल चौबे से उनके कार्यालयीन कक्ष में मुलाकात की एवं नये वेंडिंग जोन को शीघ्र सुविधा युक्त बनवाने का अनुरोध किया।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने ध्यानपूर्वक चौपाटी वेंडरो की बातो को सुना और महापौर कक्ष में उपस्थित रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के उपप्रबंधक और रायपुर नगर निगम के प्रभारी कार्यपालन अभियंता श्री अंशुल शर्मा जुनियर, निगम सहायक अभियंता श्री शैलेन्द्र पटेल, स्मार्ट सिटी सहायक प्रबंधक निगम उपअभियंता श्री शुभम तिवारी, श्री योगेन्द्र साहू को निर्देशित किया कि नये वेंडिंग जोन आमानाका आरओबी के समीप साइंस कालेज के समीप के वेंडिंग जोन से शिफ्ट किये गये चौपाटी वेंडरो को वहां प्राथमिकता से फोकस करते हुए सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट और सुरक्षा व्यवस्था की सुविधा शीघ्र उपलब्ध करवाना रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा रायपुर नगर पालिक निगम के संबंधित अधिकारियों से समन्वय रखकर सुनिश्चित किया जाये ताकि यह चौपाटी वेंडर्स के लिए सुविधायुक्त वेंडिंग जोन बना रहे। सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट, सुरक्षा व्यवस्था कायम कर प्रशासनिक तौर पर उसकी सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाये ताकि नये वेंडिंग जोन में जाने वाले नगरवासियो को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। भविष्य में आमानाका आरओबी समीप के नये वेंडिंग जोन का व्यवहारिक आवश्यकता के अनुरूप सौंदर्याकरण करने आवश्यक प्रस्ताव सर्वे आदि कर तैयार किया जाये ताकि उसे जन अपेक्षित रूप से भविष्य में आने वाले समय में सुन्दर स्वरूप दिया जा सके। महापौर ने चौपाटी वेंडर्स से कहा कि वे नये वेंडिंग जोन में अपना व्यवसाय शीघ्र प्रारंभ करें ताकि नागरिको को शीघ्र अच्छी सुविधा प्राप्त हो सके।
- दुर्ग। दुर्ग नगर निगम के वार्ड क्रमांक 15 सिकोला बस्ती में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का आज स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधी विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव ने स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। भवन निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता तथा उपयोगिता की विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि सिकोला बस्ती वार्ड 15 में बन रहा यह भवन क्षेत्रवासियों के लिए उपयोगी साबित होगा। सार्वजनिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक आयोजन, सामाजिक बैठकें तथा अन्य सामुदायिक गतिविधियों के लिए इस भवन सुविधाजनक स्थान मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार का उद्देश्य हर वार्ड में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना है, जिससे नागरिकों को बेहतर वातावरण एवं सुचारू सेवाएँ मिल सकें।निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री यादव ने स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों से वार्ड के विकास संबंधी विस्तृत चर्चा किये। सड़क, पानी, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य आवश्यकताओं पर नागरिकों ने अपने सुझाव साझा किए। मंत्री ने सभी सुझावों पर गंभीरता से कार्यवाही करने और प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का आश्वासन दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वार्ड में चल रहे विकास कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए, ताकि निर्माण की गुणवत्ता एवं समयसीमा पर भवन तैयार हो सके।निरिक्षण में सभापति श्याम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र परिहार, मंडल अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, पार्षद देवनारायण चंद्राकर, युवराज कुंजाम, सरस निर्मलकर, मन्नू साहू, मौसमी ताम्रकार, जयश्री जोशी, ओमप्रकाश सेन, जीतेन्द्र ठाकुर सहित क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान-मोर आस एवं मोर मकान-मोर चिन्हारी घटक के विभिन्न परियोजना स्थलों में निर्मित/निर्माणाधीन आवासों का आबंटन मुख्य कार्यालय सभागार कक्ष में दिनांक 01 दिसंबर 2025 को समय 12ः00 बजे खुली लाटरी आयोजित किया गया है। हितग्राहियो द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्रों का सक्षम स्वीकृति प्राप्त कर अंशदान राशि का 10 प्रतिशत राशि तथा बेदखली व्यवस्थापन हेतु हितग्राही अंशदान राशि 75000 निगम कोष में जमा कराया गया है। नियमानुसार लाटरी पद्वति में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के आधार पर भूतल के आवास तथा अन्य वर्ग के हितग्राहियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तल के आवास को सम्मिलित किया गया है।नगर पालिक निगम भिलाई महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय की ओर से अपील है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर लाटरी में भाग लेकर आवास प्राप्त करें।
- 0- बेलटुकरी के किसान दयाराम यादव और ग्राम चोरभट्टी कला के विश्राम प्रसाद कौशिक ने धान खरीदी प्रक्रिया को बताया विश्वसनीयबिलासपुर. जिले में धान खरीदी व्यवस्थित रूप से शुरू हो गई है। सभी केंद्रों में किसान टोकन कटाने के बाद धान बेचने पहुंच रहे हैं। गनियारी धान खरीदी केंद्र पहुंचे किसानों ने खरीदी को व्यवस्थित और पारदर्शी प्रक्रिया को किसानों के लिए हितकर बताया। उन्होंने कहा कि किसान कभी खेती के मौसम में असमंजस और अनिश्चितता से गुजरते थे। धान बेचने के समय बारदाने की कमी, लंबी लाइनें, टोकन कटाने में परेशानी और तौल में देरी जैसी समस्याएँ उनके सामने रोजमर्रा की चुनौती थीं। लेकिन इस साल की धान खरीदी ने उनकी वर्षों पुरानी चिंता को दूर कर दिया। टोकन कटाने के बाद तौल मशीनों पर तेजी और पारदर्शिता से काम हुआ। बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता ने धान बेचने की प्रक्रिया को बहुत आसान बना दिया।गनियारी धान खरीदी केंद्र में ग्राम बेलटुकरी के किसान दयाराम यादव और ग्राम चोरभट्टी कला के विश्राम प्रसाद कौशिक धान पहंुचे। दोनों किसानों ने कुल 98 क्विंटल धान की बिक्री की और उन्हें पूरा भुगतान तय समय पर मिलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दयाराम यादव बताते हैं कि कृषक उन्नति योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, और किसान क्रेडिट कार्ड ने उनकी खेती को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन योजनाओं ने न सिर्फ आर्थिक बोझ कम किया, बल्कि खेती के प्रति उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाया। विश्राम प्रसाद कौशिक कहते हैं कि पहले फसल खराब होने या बाजार में कम दाम मिलने पर भविष्य अंधकारमय लगता था। लेकिन अब फसल बीमा से सुरक्षा, किसान सम्मान निधि से नियमित सहायता और अनुदानों ने उन्हें स्थिरता प्रदान की है। अब खेती जोखिम नहीं, बल्कि उन्नति का आधार बन गई है। परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। खेती में आधुनिक तकनीक अपनाने की सोच विकसित हुई है। बच्चों की शिक्षा और परिवार की जरूरतों को पूरा करने में आसानी बढ़ी है। किसान दयाराम और विश्राम कहते हैं कि पहले योजनाएँ सिर्फ कागजों पर नजर आती थीं, लेकिन अब इनका लाभ सीधे हमारे खेतों और परिवारों तक पहुँच रहा है। टोकन से लेकर तौल तक पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता है।सरकार सचमुच किसानों की चिंता समझ रही है। हम मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आभारी हैं कि उन्होंने किसानों के लिए ऐसी बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की है। गनियारी धान खरीदी केंद्र में कुल पंजीकृत किसान 1200 और अब तक 900 क्विंटल की धान खरीदी की जा चुकी है। यहां चोरभट्ठी खुर्द, चोरभट्ठी कला, गनियारी, बेलटुकरी और चकराकुण्ड के किसान अपना धान बेचने पहंुचते है।
- 0- 5 दुकानों से सवा 4 लाख से ज्यादा के धान जब्तबिलासपुर. जिला प्रशासन द्वारा अवैध धान संग्रहण एवं परिवहन के विरूद्ध दनादन कार्रवाई की गई। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जांच टीम ने आज आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। इनमें 5 दुकानों से 338 कट्टा अवैध रूप से रखा गया धान (135 क्ंिवटल) जब्त किया गया। जब्त धान की कीमत सवा 4 लाख रूपए से ज्यादा की है। मण्डी अधिनियम के तहत उपरोक्त मामलों में केस दर्ज किया गया है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि धान की आवक बढ़ने के साथ दलालनुमा लोग भी अपना धान खपाने के प्रयास में लगे हैं। प्रशासन ने ऐसे लोगों की सूची तैयार की है और उनकी हर गतिविधियों पर प्रशासन नजर गड़ाये हुए है।एसडीएम एवं राजस्व विभाग के नेतृत्व में बनी जांच टीम को सक्रिय कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज ग्राम सेन्दरी (कोनी) के व्यापारी शत्रुघ्न साहू के संस्थान से 75 कट्टी धान जब्त किया। इसी प्रकार सलका (बेलतरा) निवासी रामकृष्ण कश्यप की संस्थान से 50 कट्टी धान बरामद किया गया। कोटा के थोक व्यापारी हरीश गोयनका के स्वस्तिक ट्रेडर्स फर्म 36 क्ंिवटल धान जब्त किया गया। खाद्य एव मण्डी विभाग ने कार्रवाई की। सीपत के एक किराना व्यवसायी के कब्जे से भी 60 कट्टी अवैध रूप से रखा गया धान बरामद किया गया। सीपत तहसील के अंतर्गत ग्राम खम्हरिया में भी व्यापारी विनोद गोयल के यहां से 63 बोरी धान बरामद किया गया। सम्पूर्ण खरीदी अभियान के अंतर्गत इस तरह अवैध धान संग्रहण एवं परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।
- बिलासपुर. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के दिशा-निर्देश में जे.के. नेशनल स्कूल एवं जे. के ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट बिलासपुर में स्काउट गाइड एवं रोवर्स रेंजर्स दल और क्रू का सफलतापूर्वक गठन किया गया। यह कार्यक्रम भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के पदेन अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव, राज्य मुख्य आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह खालसा तथा राज्य सचिव श्री जितेंद्र कुमार साहू के मार्गदर्शन तथा महाविद्यालय के चेयरमैन श्री के. खान के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।कार्यक्रम का नेतृत्व जिला मुख्य आयुक्त श्री चंद्र प्रकाश बाजपेयी, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री विजय कुमार यादव एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त स्काउट श्री विजय कुमार टांडे ने किया। इसी क्रम में स्काउट गाइड दल, रोवर्स क्रू एवं रेंजर्स टीम का गठन किया गया। साक्षात्कार एवं चयन प्रक्रिया में जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री महेन्द्र बाबू टंडन, सहायक राज्य आयुक्त गाइड डॉ. भारती दुबे, संयुक्त जिला सचिव श्री शत्रुघन सूर्यवंशी, राज्य यूथ कमेटी उपाध्यक्ष सुश्री निधि कश्यप तथा रेंजर सुश्री ध्वनि हुमने उपस्थित रहीं। प्रतिभागियों का जनरल नॉलेज परीक्षण, मार्च-पास्ट एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से चयन किया गया। साथ ही स्काउटिंग गाइडिंग के महत्व एवं लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया।कार्यशाला में महाविद्यालय स्काउट गाइड समन्वयक डॉ आशीष सिंह, श्री प्रणव तिवारी, डॉ. चांदनी शर्मा, श्री सिद्धार्थ सतपथी, सीनियर रोवर रामेश्वर धुरी, रेंजर मनीषा साहू तथा विद्यालय, महाविद्यालय के स्काउट गाइड, रोवर्स रेंजर्स सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। यह आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक सेवा, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
- 0- उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा स्वीकृति आदेश जारीबिलासपुर. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने बेमेतरा जिले के थानखम्हरिया नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में 15 सीसी सड़कों के निर्माण के लिए दो करोड़ 34 लाख 32 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने संचालनालय से इनकी मंजूरी के आदेश जारी कर दिए हैं। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रावधानित अधोसंरचना मद से ये कार्य स्वीकृत किए गए हैं।नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने थानखम्हरिया नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-8 में तीन सीसी सड़कों के लिए 16 लाख 98 हजार रुपए, वार्ड क्रमांक-9 में तीन सीसी सड़कों के लिए 41 लाख 95 हजार रुपए तथा वार्ड क्रमांक-13 में तीन सीसी सड़कों के लिए 25 लाख 38 हजार रुपए मंजूर किए हैं। विभाग द्वारा वार्ड क्रमांक-2 में एक सीसी सड़क के लिए 16 लाख 65 हजार रुपए, वार्ड क्रमांक-6 में एक सीसी सड़क के लिए 13 लाख 80 हजार रुपए और वार्ड क्रमांक-11 में एक सीसी सड़क के लिए 18 लाख 59 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है।नगरीय प्रशासन विभाग ने थानखम्हरिया में शिव मंदिर से एनीकट होते हुए सिल्हाटी मार्ग तक सीसी रोड के लिए 27 लाख 86 हजार रुपए, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से शिशु मंदिर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 56 लाख 97 हजार रुपए तथा बाइपास मुख्य मार्ग से सरस्वती शिशु मंदिर होते हुए गौरवपथ तक सीसी रोड के लिए 16 लाख 14 हजार रुपए मंजूर किए हैं। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने सभी कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समय-सीमा में काम पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
- 0- कलेक्टर ने ग्राम गुजरा में फुटकर धान व्यापारी पन्नूलाल कोरेटिया के घर में पहुँचकर जब्त किए गए धान का किया अवलोकनबालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम गुजरा के फुटकर धान व्यापारी श्री पन्नू लाल के घर में पहुँचकर खाद्य विभाग एंव कृषि उपज मंडी की जाँच टीम द्वारा जब्त किए गए अवैध धान का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कृषि उपज मंडी के अधिकारियों को जब्त किए गए सभी धान बोरे में अनिवार्य रूप से जप्ती के सील लगाने के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि खाद्य विभाग एवं कृषि उपज मंडी के जाँच दल के अधिकारियों के द्वारा फुटकर धान व्यापारी श्री पन्नूलाल के घर में जाँच के दौरान उनके पास कृषि उपज मंडी द्वारा उन्हें जारी किए गए अनुज्ञप्ति के आधार पर 10 क्विंटल से बहुत अधिक मात्रा में धान पाया गया। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जाँच दल के अधिकारियों द्वारा 75 कट्टा अतिरिक्त धान की जप्ती की कार्रवाई की गई है। जाँच दल के अधिकारियों के द्वारा जब्त किए गए कुल 75 कट्टा धान बोरियों में सील आदि लगाने की सभी कार्रवाई सुनिश्चित कर फुटकर व्यापारी श्री पन्नूलाल कोरेटिया के सुपुर्दगी में दी गई है। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधुहर्ष, एसडीएम श्री सुरेश साहू सहित जिला पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री आरके राठिया, जिला खाद्य अधिकारी एवं जिला विपणन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
- दुर्ग. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धान समर्थन मूल्य में वृद्धि तथा उपार्जन केन्द्रों में सुविधाओं की बढ़ोतरी के चलते अब किसानों को अपनी उपज बेचने में सहजता हो रही है। दुर्ग जिले के ग्राम जंजगिरी के किसान श्री गौकरण साहू ने इस वर्ष लगभग 139 क्विंटल धान का विक्रय किया। उन्होंने बताया कि सोसायटी में इस बार की सुगठित भंडारण व्यवस्था, तेज़ तौल प्रक्रिया तथा मजदूरों की पर्याप्त उपलब्धता ने पूरी प्रक्रिया को सहज और तनावमुक्त बना दिया है। उन्होंने बताया कि इस बार तुंहर टोकन एप के माध्यम से घर बैठे टोकन कट गया।खरीदी केंद्र में बिजली और संचार की अच्छी व्यवस्था रही। श्री साहू का कहना है कि सरकार द्वारा युद्धस्तर पर किए गए बुनियादी सुधार और तकनीकी पहल जैसे मजबूत पावर सप्लाई, साफ़-सुथरे प्लेटफ़ॉर्म, व्यवस्थित बोरा प्रबंधन और डिजीटल टोकन जैसी व्यवस्थाओं ने किसानों का समय और श्रम दोनों बचाया है। वे बताते हैं कि अब किसान अपनी मेहनत की उपज को बिना किसी अनावश्यक प्रतीक्षा के उचित स्थान पर जमा कर पा रहे हैं। इससे न केवल उपज सुरक्षित रहती है बल्कि खेती संबंधी आगे की तैयारी भी समय पर हो जाती है। उन्होंने कहा मैं शुक्रगुजार हूं कि शासन ने प्रदेश के कृषकों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए धान खरीदी मूल्य में बढ़ोतरी की, साथ ही टोकन कटने से लेकर उपार्जन केन्द्र में धान बिक्री तक सभी प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित किया है।
- दुर्ग. जिले की श्रीमती तारा साहू ने अपनी मेहनत और लगन से ’’बिहान’’ स्व-सहायता समूह से जुड़कर न सिर्फ अपनी बल्कि आस-पास के कई गांवों की ग्रामीण महिलाओं और किसानों की आजीविका को सशक्त बनाया है। जिले के नंदिनीखुर्दनी ग्राम पंचायत की निवासी श्रीमती साहू ने वर्ष 2018 में बीसी (बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट) सखी के रूप में अपना कार्य प्रारंभ किया। शुरुआती चुनौतियों के बावजूद, उन्होंने हार नहीं मानी और ग्रामीण महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किया। उनकी इसी लगन, समर्पण और सर्वाधिक ट्रांज़ैक्शन के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें 24 नवंबर 2025 को न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइन, रायपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला में मिशन संचालक, सीजीएसआरएलएम द्वारा “उत्कृष्ट बीसी सखी अवार्ड” से सम्मानित किया गया। उनकी अनुपस्थिति में यह सम्मान एमीन दीदी द्वारा ग्रहण किया गया।आजीविका मिशन से मिली ट्रेनिंग और समर्थन राशि का उपयोग कर श्रीमती साहू ने लैपटॉप खरीदा और बैंक ऑफ इंडिया, शाखा पथरिया से जुड़कर कार्य शुरू किया। आज वे 4500 से अधिक बैंक खाते खोल चुकी हैं और नंदिनीखुर्दनी सहित 06 आस-पास के गांवों में नकद जमा व निकासी, नए बैंक खाते खोलने, बिजली बिल भुगतान, फसल बीमा आवेदन, और विभिन्न सरकारी योजनाओं के आवेदन जैसी महत्वपूर्ण डिजिटल और बैंकिंग सेवाएँ घर-घर जाकर उपलब्ध करा रही हैं। जो कार्य बड़े बैंक शाखाओं के लिए भी कठिन होता है, उसे तारा साहू ने अकेले दम पर संभव कर दिखाया है। बीसी सखी के रूप में ट्रांज़ैक्शन पर मिलने वाले कमीशन से उन्हें 10 हजार से 11 हजार रुपये मासिक आय होती है, जिससे उनके परिवार की आजीविका सुरक्षित हुई है। श्रीमती तारा साहू का यह सफर ’’बिहान’’ स्व-सहायता समूह की प्रेरक यात्रा को प्रमाणित बनाता है।
- 0- समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण त्रुटिरहित डाटा एंट्री कार्य करवाने दिए निर्देशरायपुर. रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप ने निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार प्रगतिरत एसआईआर मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का प्रत्यक्ष निरीक्षण नगर निगम जोन क्रमांक 3, 6, 7, 8 के जोन कार्यालयों में किया. आयुक्त श्री विश्वदीप ने जोन कमिश्नरों से एसआईआर कार्य की प्रगति की जानकारी ली और ड्यूटी पर लगाए गए जोन कार्यालय में मतदाताओं से प्राप्त गणना पत्रकों की कंप्यूटर पर डाटा एंट्री करवा रहे बीएलओ से चर्चा कर कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और एसआईआर कार्य को छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार नियत समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से त्रुटि रहित कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. आयुक्त ने एस आई आर कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साय गुणवत्ता से तय समयसीमा के भीतर पूर्ण करवाने सभी जोन कमिश्नरों को प्रतिदिन सतत मॉनिटरिंग करने निर्देशित किया है


























.jpg)
.jpg)