- Home
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर. धान खरीदी अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। अब तक जिले में 12 हजार 262 मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीदी हो चुकी है। खरीदे गए धान की कीमत 38 करोड़ रुपए से ज्यादा है। एक ही दिन में आज 6911 क्विंटल धान की खरीदी हुई है। कल मंगलवार के लिए 7807 मीट्रिक टन धान का टोकन कटा है।
- 0- कलेक्टर ने किया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा एवं प्राथमिक शाला गुदुम का निरीक्षण0- क्लास रूम में पहुँचकर अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था का लिया जायजा0- प्रधानपाठक को छात्र अजय कुमार के आँख का जाँच करावकर उनका समुचित इलाज सुनिश्चित कराने के दिए निर्देशबालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज डौण्डी विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा एवं प्राथमिक शाला गुदुम का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा में क्लास रूम में पहुँचकर विद्यार्थियों से अध्ययन-अध्यापन के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने प्राथमिक शाला गुदुम के निरीक्षण के दौरान बच्चों के मध्यान्ह भोजन को चखकर भोजन की गुणवत्ता को परखा। बच्चों को स्कूल में प्रदान की जाने वाली मध्यान्ह भोजन बहुत ही स्वादिष्ट एवं गुणवत्तायुक्त होनेे पर कलेक्टर ने भूरी-भूरी सराहना की। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधुहर्ष ने भी मध्यान्ह भोजन को चखकर भोजन की गुणवत्ता की सराहना की। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कक्षा तीसरी में अध्ययनरत छात्र अजय से बातचीत कर उनके आँख के परेशानियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रधानपाठक को तलब कर छात्र श्री अजय कुमार के आँख की समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में पहुँचकर अध्ययन-अध्यापन के व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों से पढ़ाई-लिखाई के अलावा उनके कक्षा 10वीं एवं 11वीं के परीक्षा परिणामों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों को खूब मेहनत कर जीवन में बड़ी उपलब्धि हासिल करने की सीख भी दी। इस दौरान उन्होंने गणित विषय के विद्यार्थी ओमेश्वर से बातचीत कर उनके मेंटर के संबंध में जानकारी ली। विद्यार्थियों द्वारा संबंधित छात्र का मेंटर शिक्षिका श्रीमती परमेश्वरी यादव होेने की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने संबंधित मेंटर शिक्षिका को तलब कर अपने विद्यार्थी के पढ़ाई-लिखाई का समुचित माॅनिटरिंग करने तथा उनके माता-पिता से भी चर्चा करने को कहा। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों को जिला प्रशासन द्वारा जेईई और नीट की परीक्षाओं के लिए कोचिंग आयोजित करने की भी जानकारी दी। श्रीमती मिश्रा ने बच्चों को कड़ी मेहनत करते हुए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जेईई और नीट के कोचिंग में अपने प्रवेश सुनिश्चित कराने को कहा। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कक्षा 11वीं में पहुँचकर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने के लिए कक्षा 11वीं की पढ़ाई पूरे मनोयोग से करने की समझाईश दी। इस दौरान उन्होंने संस्था के प्राचार्य से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति के संबंध में भी जानकारी ली।श्रीमती मिश्रा ने प्राथमिक शाला गुदुम के निरीक्षण के दौरान आज अध्ययन-अध्यापन के विषय के अलावा उनके लक्ष्य के संबंध में भी जानकारी ली। बच्चों द्वारा कलेक्टर श्रीमती मिश्रा को कलेक्टर, शिक्षक आदि बनने की जानकारी दी गई। जिस पर कलेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर एवं अधिकारियों ने नन्हें-मुन्हे बच्चों के साथ इस महत्वपूर्ण क्षणों कैमरे में कैद करते हुए बच्चों के साथ फोटो भी खिचवाई। इस दौरान कलेक्टर ने संकूल समन्वयक एवं प्रधान पाठक से स्कूल में विद्यार्थी एवं बच्चों की कुल संख्या एवं उपस्थिति आदि के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा के मधुर एवं आत्मीय व्यवहार से बच्चे बहुत ही अभिभूत नजर आ रहे थे।
- रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश में जिले के किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है। जिले में आज 1976 किसानों ने 95 हजार 100.80 क्विंटल धान की खरीदी की गई। इस प्रकार अब तक 9097 किसानों ने 4 लाख 11 हजार 770.00 क्विंटल की खरीदी हुई है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है, जिससे किसानों में धान बेचने को लेकर उत्साह है।
- 0- ग्राम रीको के किसान श्री देवेन्द्र यादव ने अच्छी व्यवस्था एवं समर्थन मूल्य के लिए मुख्यमंत्री को दिया धन्यवादरायपुर. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य सुगमता एवं पारदर्शिता के साथ निरंतर जारी है। आज आरंग ब्लॉक के ग्राम पंचायत रीको के किसान श्री देवेन्द्र कुमार यादव द्वारा ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित, मंदिर हसौद में लगभग 100 क्विंटल धान का विक्रय किया गया।श्री यादव ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा मंडी में उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है। मैंने अपना टोकन ऑनलाइन प्राप्त किया था और निर्धारित तिथि पर बिना किसी परेशानी के धान विक्रय किया है। हमारे धान का तौल पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया। वर्तमान में साय सरकार 3100 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर रही है, जिससे किसानों में उत्साह बढ़ा है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद करता हूं।
- 0- बेहतर कार्य किए जाने वाले बीएलओ को पुरस्कृत करने की दी जानकारीबालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज डौण्डी विकासखण्ड के प्रवास के दौरान ग्राम गुजरा एवं गुदुम में पहुँचकर विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य कर रहे बीएलओ एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को इस कार्य को विशेष सावधानी के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने ग्राम गुजरा में विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य में सहयोग प्रदान कर रही मितानिनों एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम श्री सुरेश साहू से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत एक आदर्श फाॅर्मेट को कार्य स्थल पर चस्पा कराने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने ग्राम पंचायत भवन गुदुम में पहुँचकर वहाँ बीएलओ एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन किया। इस अवसर पर एक बीएलओ के द्वारा 75 प्रतिशत एवं दो अन्य बीएलओ के द्वारा 70 प्रतिशत कार्य होेने की जानकारी दी गई। जिस पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को जिला स्तर पर सम्मानित करने की जानकारी भी दी गई। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधुहर्ष, एसडीएम श्री सुरेश साहू सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
- 0- कार्य में प्रगति लाने दिये आवश्यक मार्गदर्शनदुर्ग. दुर्ग संभाग के आयुक्त एवं रोल आब्वर्जवर श्री सत्यनारायण राठौर और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री अभिजीत सिंह ने आज विधानसभा क्षेत्र भिलाई के अंतर्गत एसआईआर विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाताओं से प्राप्त गणना पत्रकों का नगर निगम भिलाई के सभागार में चल रहे डिजिलाइजेशन कार्य का निरीक्षण कर डिजिलाइजेशन में और तेजी लाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, ईआरओ अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री राजीव पाण्डे उपस्थित थे।संभाग आयुक्त श्री राठौर और कलेक्टर श्री सिंह ने दुर्ग जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र मचान्दुर, रिसामा और अण्डा में भी डिजिलाइजेशन कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने मचान्दुर और रिसामा में बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा संपादित कार्यों का सराहना की और शत-प्रतिशत कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। वहीं अण्डा में बीएलओ के कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुए मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना पत्रक एकत्र कर डिजिलाइजेशन के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। कमिश्नर और कलेक्टर ने जनपद सीईओ को बीएलओ के सहयोग के लिए पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन, आंगनबाड़ी सहायिका सभी से सहयोग लेने निर्देश दिये। साथ ही निर्धारित तिथि के पूर्व कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया। इस अवसर पर जनपद सीईओ श्री रूपेश पाण्डे, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधिगण और बीएलओ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
- 0- शंकाओं के समाधान होने पर जताई संतुष्टिबिलासपुर. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशानुसार छत्तीसगढ राज्य में अर्हता तिथि 01जनवरी 2026 के संदर्भ में निर्वाचक नामवलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) संबंधी कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की प्रशिक्षण सह बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उपस्थित प्रतिनिधियों को मतदाताओं का नवीन फोटो उपलब्ध कराना वैकल्पिक होने के सबंध में आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों से अवगत कराया गया।बैठक में इडियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी एवं छत्तीसगढ़ जनता कांगेस (जे) के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।बैठक में बताया गया कि बूथ लेवल अधिकारी वितरित किए गए गणना पत्रक घर-घर जाकर दिनांक 4 दिसंबर तक प्राप्त करेंगे और इसे आन लाइन दर्ज करेंगे। राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए को फील्ड में उपस्थित होकर बीएलओ के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित करने कहा गया। जिन मतदान केंद्रों के लिए अभी तक बीएलए नियुक्त नहीं हुए हैं, वहां पर भी बीएलए की नियुक्ति अभी की जा सकती है। लेकिन इसकी सूचना से जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराना होगा। सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से प्राप्त शंकाओं का बैठक में समाधान किया गया, जिस पर सभी ने संतोष प्रकट किया। बताया गया कि गणना पत्रक भरने के लिए किसी भी प्रकार के ओटीपी की आवश्यकता नहीं है और बीएलओ किसी भी मतदाता से मोबाईल ओटीपी की मांग नहीं करता है। इस प्रकार बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाताओं को उक्त निर्देशों से अवगत कराने की अपील की गई।
- 0- जिला प्रशासन की ओर से मिल के पंजीयन तथा दस्तावेज के संबंध में आ रही दिक्कत को दूर करने के लिए संवेदनशीलतापूर्वक हरसंभव किए जाएंगे प्रयास0- जिला प्रशासन द्वारा अवैध धान के परिवहन पर रोक लगाने के लिए कोचियों एवं बिचौलियों पर लगातार की जा रही कार्रवाई0- सतर्क एप से की जा रही धान के उठाव की मानिटरिंग0- जीपीएस ट्रेकिंग से धान के उठाव की मिलेगी रियल टाईम जानकारीराजनांदगांव। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मिलर्स के पंजीयन एवं धान उठाव के मद्देनजर जिले के सभी मिलर्स की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि मिल के पंजीयन तथा दस्तावेज के संबंध में जो दिक्कत आ रही है, उसके लिए जिला प्रशासन की ओर से संवेदनशीलतापूर्वक हरसंभव समाधान करने के लिए प्रयास किए जायेंगे। राज्य शासन के निर्देशानुसार तय अनुपात में धान का उठाव किया जाना है। जिले में धान का उठाव सरलता से हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन एवं मिलर्स धान के उठाव एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए आपसी समन्वय एवं सहयोग से कार्य करेंगे। किसानों को धान की बिक्री में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसी तरह मिलर्स की समस्याओं के समाधान के लिए भी जिला प्रशासन की ओर से सहयोग रहेगा।उन्होंने मिलर्स की तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन करने में आ रही दिक्कतों के समाधान एवं दस्तावेज अपडेट करने के लिए ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार समस्याओं के निराकरण करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध धान के परिवहन पर रोक लगाने के लिए कोचियों एवं बिचौलियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि धान धान खरीदी केन्द्र में निगरानी के लिए वालिंटियर्स की ड्यूटी लगा रहे है। धान की आवक की जानकारी के लिए माइक्रोआब्जर्वर की ड्यूटी लगा रहे है। सभी मिलर्स सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ इसके लिए कार्य करेंगे। उन्होंने इस संबंध में मिलर्स से चर्चा की।इस दौरान सतर्क एप के संबंध में धान के उठाव एवं मानिटरिंग हेतु जानकारी दी गई। कस्टम मिलिंग के समय धान उठाव के लिए यह एप कार्य करेगा। बताया गया कि गेट पास बनाते समय सावधानी से बनाए, इसमें जीपीएस सिस्टम, वाहन की गाड़ी का फोटो, निर्धारित समय तथा जीपीएस ट्रेकिंग से जहां से धान का उठाव किया जा रहा है, वहां से तत्काल रियल टाईम की जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि एलर्ट के समाधान के लिए समय निर्धारित किया गया है। अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा ने मिलर्स से चर्चा की। खाद्य अधिकारी श्री रविन्द्र सोनी ने कहा कि गेट पास बनाते समय सावधानी रखने की आवश्यकता है। इसे ध्यान में रखते हुए अपने स्टॉफ को अच्छी तरह समझाएं, इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सतर्क एप को ध्यान में रखते हुए सभी मिलर्स कार्य करेंगे। इस अवसर पर डीएमओ श्रीमती हिना खान एवं अन्य अधिकारी व मिलर्स उपस्थित थे।
- राजनांदगांव। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 एसआईआर का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले में एसआईआर की प्रक्रिया सुचारू तरीके से चल रही है। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना पत्रक भरवाकर ऑनलाईन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने 90 प्रतिशत से अधिक गणना पत्रक के डिजिटाईजेशन पूर्ण करने के लिए 7 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुंदरा के मतदान केन्द्र 87 के बीएलओ श्री राजकुमार साहू को पूरे जिले में 100 प्रतिशत फार्म डिजिटाइजेशन पूर्ण करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी तरह कलेक्टर श्री यादव ने विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत फार्म डिजिटाइजेशन कार्य में राजनांदगांव विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 221 ईरा के बीएलओ श्रीमती विद्या साहू ने 99.63 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 194 ठाकुरटोला के बीएलओ श्रीमती लकेश्वरी चंदाने ने 93.62 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 208 बिरेझर के बीएलओ श्रीमती अमरिका ठाकुर ने 93.47 प्रतिशत, खुज्जी विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 214 कन्हारपुरी के बीएलओ श्रीमती गिरजा लेझांरे ने 95.57 प्रतिशत तथा डोंगरगढ़ विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 241 डंगनिया की श्रीमती राजकुमारी साहू ने 95.55 प्रतिशत और मतदान केन्द्र क्रमांक 195 बसंतपुर की पुष्पा बाई ने 92.57 प्रतिशत सर्वाधिक फॉर्म डिजिटलाइजेशन करने की उपलब्धि प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
- 0- अब तक जिले में 8003 पंजीकृत किसानों से 94 करोड़ 20 लाख 01 हजार रूपए मूल्य का 396094 क्विंटल धान की खरीदीराजनांदगांव। जिले में धान की खरीदी उत्सव के लिए किसानों में उत्साह एवं खुशी है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत धान खरीदी महाभियान के तहत शासन द्वारा समर्थन मूल्य एवं कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक के मान से धान खरीदी की जा रही है। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव के निर्देशन में धान खरीदी सुचारू संचालन के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। धान खरीदी कार्य के के लिए इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, पेयजल, पेयजल, छांव, बायोमैट्रिक डिवाईस मशीन, श्रमिक एवं अन्य व्यवस्था की गई है। आर्द्रता मापी यंत्र से किसानों के धान का परीक्षण किया जा रहा है। जिले के सभी 96 धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी की दर एवं सूची व फ्लैक्स लगाए गए है। कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों की सतत निगरानी रखने तथा कोचियों एवं बिचौलियों से अवैध धान की खरीदी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। धान बिक्री के लिए किसान टोकन तुंहर हाथ मोबाईल एप के माध्यम से टोकन प्राप्त कर रहे है। जिससे उनके समय की बचत हो रही है और उन्हें सुविधा मिल रही है। उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में 8003 पंजीकृत किसानों से 94 करोड़ 20 लाख 01 हजार रूपए मूल्य का 396094 क्विंटल धान की खरीदी की गई है।
- 0- किसान श्री बिरेस धान विक्रय राशि से पुराने घर का कराएंगे नये तरीके से रिनोवेशन0- किसान श्री तुंगन ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में किसानों के लिए अच्छी सुविधा उपलब्धता पर जताई प्रसन्नताराजनांदगांव। प्रत्येक किसानों की उम्मीद और उनकी उपज का वास्तविक मूल्य देने के लिए राज्य शासन द्वारा 3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रहा है। राज्य शासन किसानों के वास्तविक उपज को कृषक उन्नति योजना एवं समर्थन मूल्य में खरीदी कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बना रही है। शासन द्वारा किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने और खरीदी केन्द्र में किसानों को मिल रही सुविधाओं पर जिले के किसानों में बहुत खुशी है।राजनांदगांव विकासखंड के धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुर में धान विक्रय करने आए ग्राम लखोली के किसान श्री बिरेस सिन्हा ने बताया कि वे 120 क्विंटल धान बेचने आए है। उनके पास ग्राम जंगलेसर, कन्हारपुरी और खुटेरी में लगभग 20 एकड़ खेती जमीन है, जिसमें वे धान की उपज ले रहे है। उन्होंने शासन को धन्यवाद करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य और कृषक उन्नति योजना के तहत धान खरीदी करने पर उनकी उपज का वास्तविक दाम मिल रहा है और राशि भी शीघ्र खाते में मिल रही है। जिससे वे अपनी खेती किसानी बढ़ाने और घर की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वे धान विक्रय की प्राप्त राशि से अपने पुराने घर को नये तरीके से रिनोवेशन करवाएंगे। उन्होंने बताया कि दोहरी फसल लेने के लिए वे पिछले वर्ष धान विक्रय की राशि से उन्होंने खेतों में अण्डरग्राउण्ड पाईप लाईन बिछवाया है। इस वर्ष रबी मौसम में मसूर की बुवाई की है। उन्होंने बताया कि धान उपार्जन केन्द्र में किसानों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था रखी गई है। धान उपार्जन केन्द्र में पेयजल, छांव जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। किसान श्री बिरेस ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम खैरा के किसान श्री तुंगन लाल साहू ने बताया कि वे धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में 50.80 क्विंटल धान बेचने आए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य से किसानों की उपज खरीदने से किसान समृद्धि की ओर अग्रसर है। किसान अपनी जरूरतों के साथ-साथ खेती-किसानी को बढ़ाने के लिए राशि का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत ही सरल तरीके से ऑनलाईन टोकन तुंहर हाथ एप्प के माध्यम से धान विक्रय के लिए टोकन कटवाया था। धान उपार्जन केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में बारदाने की उपलब्धता, पारदर्शिता तरीके से इलेक्ट्रानिक तौलाई, खाते में राशि अंतरण किया जा रहा है। इसके साथ ही धान उपार्जन केन्द्र में किसानों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। इसके लिए उन्होंने राज्य शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
- रायपुर। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन संचालक श्री अश्विनी देवांगन ने सोमवार को रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में तोकापाल विकासखंड के ग्राम पोटानार की बीसी (बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट) सखी श्रीमती जमुना बघेल को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और सतत समर्पण के लिए सम्मानित किया।श्रीमती बघेल देउरगांव, पोटानार और रान सरगीपाल ग्राम पंचायतों में बीसी सखी के रूप में कार्यरत हैं और इन क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन की महत्वपूर्ण कड़ी बन चुकी हैं। उन्हें पिछले पाँच माह में सर्वाधिक बैंकिंग लेनदेन करने के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ है। इस अवधि में उन्होंने 16 लाख 58 हजार 928 रुपये के लेनदेन सफलतापूर्वक संपादित किए।श्रीमती जमुना बघेल की सेवाएँ केवल बैंकिंग तक सीमित नहीं हैं। वे ग्रामीणों के लिए घर-घर जाकर नकद जमा, निकासी, नए खाते खोलने, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड आदि से जुड़े दस्तावेज़ तैयार कराने में सहायता प्रदान करती हैं। साथ ही, बिजली बिल भुगतान, मोबाइल एवं टीवी रिचार्ज तथा मनी ट्रांसफर जैसी सेवाएँ भी उपलब्ध कराती हैं। इन सेवाओं ने दूरस्थ गांवों के अनेक परिवारों को नियमित बैंक शाखा पर निर्भर रहे बिना आवश्यक सुविधाएँ घर पर ही प्राप्त करने में सक्षम बनाया है।उनके कार्य का सबसे मानवीय पक्ष यह है कि वह बीमार व्यक्तियों, दिव्यांगजनों और बुजुर्गों तक स्वयं पहुँचकर उनकी आवश्यकताओं को पूरा करती हैं। कोरोना महामारी के कठिन समय में भी उन्होंने बिना रुके अपनी सेवाएँ जारी रखीं, जो उनके समर्पण का प्रमाण है।श्रीमती जमुना ने बताया कि वे 2017 से बिहान समूह से जुड़ी हैं और 2022 से बीसी सखी के रूप में सेवाएँ दे रही हैं। पहले उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी, लेकिन बीसी सखी के रूप में कार्य करते हुए आज वे प्रतिमाह 10 से 15 हजार रुपये तक कमीशन अर्जित कर पा रही हैं। उन्होंने कहा कि बिहान से जुड़ने के बाद उनकी पहचान बढ़ी है और समाज में सम्मान भी मिला है। ग्राहकों से उनके आत्मीय व्यवहार ने भी उनके कार्य को सहज और प्रभावी बनाया है।--
- 0- अब तक कुल 51 प्रकरणों में 2 करोड़ 21 लाख 99 हजार 100 रूपए मूल्य के 7161 क्विंटल (17903 बोरा) अवैध धान एवं 3 वाहन जप्तराजनांदगांव । कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान बिक्री की रोकथाम के लिए कोचियों एवं बिचौलियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आने वाले समय में कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा अवैध धान की बिक्री करने की पुनरावृत्ति होने एवं संलिप्त पाए जाने पर अपराधिक प्रकरण भी दर्ज किए जा सकते हैं। इसी कड़ी में राजस्व, खाद्य, मंडी विभाग के संयुक्त दल द्वारा सोमवार को कुल 13 प्रकरणों में 92 लाख 87 हजार 600 रूपए मूल्य के 2996 क्विंटल (7490 बोरा) अवैध धान जप्त किया गया। इसी तरह खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अब तक कुल 51 प्रकरणों में 2 करोड़ 21 लाख 99 हजार 100 रूपए मूल्य के 7161 क्विंटल (17903 बोरा) अवैध धान एवं 3 वाहन जप्त किया गया है।प्राप्त जानकारी अनुसार आज राजनांदगांव अनुविभाग में 2 प्रकरण में 70 लाख 68 हजार रूपए मूल्य के 2280 क्विंटल (5700 बोरा) अवैध धान, डोंगरगढ़ अनुविभाग में 8 प्रकरणों में 17 लाख 73 हजार 200 रूपए मूल्य के 572 क्विंटल (1430 बोरा) एवं डोंगरगांव अनुविभाग में कुल 3 प्रकरणों में 4 लाख 46 हजार 400 रूपए मूल्य के 144 क्विंटल (360 बोरा) अवैध धान जप्त किया गया है। इसी तरह खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अब तक राजनांदगांव अनुविभाग में कुल 22 प्रकरणों में 1 करोड़ 45 लाख 4 हजार 900 रूपए मूल्य के 4679 क्विंटल (11698 बोरा) अवैध धान, डोंगरगढ़ अनुविभाग में 20 प्रकरण में 55 लाख 67 हजार 600 रूपए मूल्य के 1796 क्विंटल (4490 बोरा) अवैध धान व 2 वाहन तथा डोंगरगांव अनुविभाग में कुल 9 प्रकरणों में 21 लाख 26 हजार 600 रूपए मूल्य के 686 क्विंटल (1715 बोरा) अवैध धान एवं 1 वाहन जप्त किया गया है।जिले में कोचियों एवं बिचौलियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले के 1500 छोटे एवं बडे मंडी अनुज्ञप्तिधारियों को सूचीबद्ध कर अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं खाद्य व मंडी के अधिकारियों को जांच कर अवैध रूप से भंडारित धान जप्त किए जाने तथा सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये गये है। जिले में अंतर्राज्यीय अवैध धान आवक के रोकथाम हेतु जिले में कुल 3 अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट बोरतलाब, पाटेकोहरा एवं कल्लूबंजारी स्थापित किया गया है। जहां पर मंडी, नगर सेना, वन विभाग एवं राजस्व के अधिकारियों द्वारा तीन पालियों में 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है।
-
कृपया ध्यान दें
*एक माह के लिए घोषित*
*जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश*
रायपुर / राजधानी में स्काई वॉक का निर्माण कार्य प्रारंभ है। वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं दंडाधिकारी ने निर्देश दिया है कि शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक तक तथा शास्त्री चौक से मल्टीलेवल पार्किंग तक जयस्तंभ चौक की ओर रात्रि 10ः00 बजे से सुबह 06ः00 बजे तक एक माह तक एकांकी मार्ग होगा। प्रथम 15 दिन में शास्त्री चौक से मल्टीलेवल पार्किंग तक जयस्तंभ चौक की ओर मार्ग तथा अगले 15 दिन में शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक तक एकांकी मार्ग होगा। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि एकांकी मार्ग किए जाने के लिए बंद मार्ग को प्रवेश एवं निर्गम स्थान पर पर्याप्त संख्या में रिफ्लेक्टिव बेरिकेट्स लगाकर बंद करेंगे। वाहनों को परिवर्तित करने एवं यातायात संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में गार्ड्स की व्यवस्था करेंगे एवं बंद मार्ग के प्रारंभ एवं अंत में एकांकी मार्ग का सूचना बोर्ड प्रदर्शित करेंगे। - रायपुर / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान ने दुर्गम इलाकों में भी रफ्तार पकड़ ली है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीमें और बीएलओ सुदूर पहाड़ी अंचलों, घने जंगलों और नदी-नालों से होकर हर घर तक पहुँच रही हैं, ताकि कोई भी नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे।ज्ञात हो कि जिले में वर्तमान में 92,637 मतदाता पंजीकृत हैं। वर्ष 2025 की मतदाता सूची को आधार मानकर बीएलओ लगातार घर-घर गणना पत्रक वितरित कर रहे हैं। इन पत्रकों को भरना सभी मतदाताओं के लिए अनिवार्य है। अब तक 47.02 प्रतिशत गणना पत्रक प्राप्त कर उनके डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।विशेष पुनरीक्षण के इस चरण में वर्ष 2025 के पंजीकृत मतदाताओं का मिलान वर्ष 2003 की मतदाता सूची से किया जा रहा है। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 9 दिसंबर 2025 को निर्धारित है। सूची में उसी मतदाता का नाम शामिल किया जाएगा, जिसका गणना पत्रक बीएलओ को प्राप्त हो गया हो या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जमा किया गया हो।प्रारंभिक प्रकाशन के बाद दावे और आपत्तियाँ 8 जनवरी 2026 तक स्वीकार की जाएंगी। इसके पश्चात सभी प्रकरणों के निराकरण के बाद अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।इसी क्रम में बीएलओ और प्रशासनिक टीमें दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों, जंगलों और दूरस्थ बसे गांवों तक पैदल मीलों चलकर, नदी-नालों को पार करते हुए लगातार पहुँच रही हैं। उनका लक्ष्य है कि “हर मतदाता महत्वपूर्ण” केवल एक नारा न रहकर जमीनी हकीकत बने। सुदूर अंचलों में चल रहा यह व्यापक जुड़ाव अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाते हुए मतदाता जागरूकता और सहभागिता को नए आयाम दे रहा है।
- रायपुर। इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल ने दिनांक 24-11-2025 को कृषि विज्ञान केंद्र, बस्तर का भ्रमण किया। भ्रमण अंतर्गत के वि के बस्तर में एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम के आरंभ में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ संतोष नाग ने स्वागत उद्बोधन के साथ केंद्र की गतिविधिओं का संक्षिप्त विवरण दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ गिरीश चंदेल ने विस्तार पूर्वक कृषको का मार्गदर्शन किया, उन्होने अपने उद्बोधन में कहा बस्तर के लोकल सुगंधित धान कि किस्में अत्यधिक प्रचलित हैं, जिन्हे जीआई टैग के द्वारा विशेष पहचान दिलाई जा सकती है। साथ ही बस्तर काजू को बढ़ावा देने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र को आगे आकर कार्य करने के लिए निर्देश दिये। उद्यानिकी फसलों में विशेषकर गुलाब की खेती को भी बस्तर के लिए बेहतर विकल्प बताया।निदेशक विस्तार सेवाएँ, इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर डॉ एस. एस. टूटेजा ने लघु धान्य फसलों के क्षेत्र विस्तार एवं प्रसंस्करण पर विशेष ज़ोर देने की बात कही।कुलपति महोदय द्वारा विभिन्न योजनाओं अंतर्गत आदान सामाग्री का वितरण किया गया।कुलपति डॉ गिरीश चंदेल द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, बस्तर के माध्यम से कृषकों के साथ किए जा रहे विभिन्न गतिविधियों अंतर्गत आदान सामग्रियों का वितरण किया गया, जिसमें प्रक्षेत्र परीक्षण एवं प्राकृतिक खेती अंतर्गत चना बीज वितरण, प्राकृतिक खेती अंतर्गत स्व सहायता समूह के महिलाओं को प्लास्टिक ड्रम का वितरण, कृषि विभाग बस्तर के साथ संयुक्त तत्वाधन में द्विफ़सली विकास हेतु गेहूं बीज का वितरण, जन-जातीय उपयोजनांतर्गत बटेर एवं मछली आहार का वितरण। इस प्रकार कुल 50 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आदान सामाग्रियों का वितरण किया गया।कार्यक्रम में शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र जगदलपुर के अधिष्ठाता डॉ आर.एस. नेताम, डॉ अश्विनी ठाकुर, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक धर्मपाल केरकेटटा, डॉ. राहुल साहु, श्री दुष्यंत पाण्डेय, श्वेता मण्डल, इंजी. कमल ध्रुव, श्री दिनेश ध्रुव, सम्पूर्ण जिले से 55 कृषक उपस्थित थे।
- -एकता के संदेश को जन–जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यूनिटी मार्चरायपुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश भर में एकता के संदेश को जन–जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यूनिटी मार्च का आयोजन मध्य क्षेत्र नागपुर (नर्मदा प्रवाह) से प्रारंभ होकर आज बैतूल की ओर प्रस्थान कर रही है। यह यात्रा विभिन्न स्थानों से गुजरात स्टैचू ऑफ यूनिटी की पहुंचेगी। जिसमे छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए है। यह यात्रा एक भारत श्रेष्ठ भारत के भाव पर आधारित है। छत्तीसगढ़ से निकले हुए युवाओं की टोली का यह दूसरा दिन है।
- रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अभिनेता धर्मेंद्र हमेशा सिनेमा के माध्यम से समाज जीवन के चरित्रों को रूपहले पर्दे पर उकेरते थे। वे भाजपा सांसद होने के नाते समाज कल्याण के लिए लगातार बेहतर कार्य करते रहे एवं सिनेमा के जरिए सार्थक समाज में परिवर्तन के लिए अनुकरणीय कार्य किया। उनकी अभिनीत फिल्मों को दर्शकों का बेहतर प्रतिसाद मिलता रहा है। उनका आम जीवन से सीधा जुड़ाव रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ईश्वर से उनके पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
- -आज 6659 किसानों से 34,280.84 मे. टन हुई धान की खरीदीदुर्ग / जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में तेजी आई है। 87 सहकारी समितियों के अंतर्गत सभी 102 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की जा रही है। 15 नवम्बर से अब तक 3,45,822.80 क्विंटल की धान खरीदी की गई है। जिसमें धान मोटा की मात्रा 117042.40 क्विंटल, धान पतला की मात्रा 83571.60 क्विंटल और धान सरोना की मात्रा 145208.80 क्विंटल शामिल हैै। शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य धान पतला 2389.00 प्रति क्विंटल, मोटा 2369.00 प्रति क्विंटल तथा धान सरोना 2369.00 प्रति क्विंटल दर से खरीदी की जा रही है। जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में सोमवार 24 नवम्बर को 6659 किसानों से 34280.80 मे. टन धान की खरीदी की गई है। उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी हेतु पर्याप्त बारदाने की व्यवस्था की गई है।
- -कलेक्टर ने अवैध कब्जा, लापता पति के कर्ज और नेत्रहीन को आवास ऋण मामलों में त्वरित राहत का दिलाया भरोसा-जनदर्शन में प्राप्त हुए 91 आवेदनदुर्ग, / जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे जनसामान्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा एवं श्री उत्तम ध्रुव भी उपस्थित थे। जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, सीसी रोड निर्माण, ऋण पुस्तिका सुधार, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आज 91 आवेदन प्राप्त हुए।ग्राम निकुम निवासी ने आवासीय आबादी भूमि के नवनीकरण पट्टा जारी करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1968-69 में प्रदत्त पट्टे का रिकॉर्ड उनके पास मौजूद है, पर वर्ष 2024-25 के पुनः सर्वे के बाद नया पट्टा अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया। पटवारी द्वारा उच्च स्तर से आदेश लंबित बताए जाने पर वारिसों ने शीघ्र आदेश जारी कर नया आवासीय भूमि पट्टा सौंपने के लिए आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने भू-अभिलेख को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।वार्ड 42 सुभाष नगर निवासी ने अपने गुमशुदा पति द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट और निजी वित्तीय कंपनियों के दबाव को लेकर शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनके पति अगस्त से लापता हैं। पति द्वारा कई निजी फाइनेंस कंपनियों बजाज फाइनेंस, बंधन बैंक व अन्य से उनके नाम पर कर्ज लिया गया है। कर्ज का दबाव अब उन पर बनाया जा रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होने और दो बच्चों की जिम्मेदारी होने के कारण उन्होंने वित्तीय कंपनियों को उधारी वसूली के नाम पर परेशान न करने के लिए आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।वार्ड 25, बजरंग नगर निवासी नेत्रहीन युवक ने अपने जर्जर मकान के पुनर्निर्माण हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऋण प्रदान करने की मांग की। उन्होंने बताया कि उनका मकान अत्यंत खराब स्थिति में है और आर्थिक संसाधन न होने के कारण वे स्वयं निर्माण कार्य कराने में असमर्थ हैं। उन्होंने अपने आवेदन के साथ नेत्रहीनता प्रमाणपत्र, राशन कार्ड और आधार कार्ड भी संलग्न कर शीघ्र सहायता प्रदान करने आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने दुर्ग नगर निगम आयुक्त को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
- - आईटी पार्क युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और नवाचार की नई राह खोलेगा - स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव- दुर्ग का आईटी पार्क देगा रोजगार, युवाओं को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा- आईआईटी भिलाई और छत्तीसगढ़ सरकार की संयुक्त पहल ने किया एमओयू- समझौते पर आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश और दुर्ग नगर निगम आयुक्त श्री सुमीत अग्रवाल ने किया हस्ताक्षरदुर्ग / दुर्ग जिला अब तेजी से आईटी और टेक्नोलॉजी हब के रूप में उभरने जा रहा है। जिले में पहला आईटी पार्क स्थापित करने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया, जब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) भिलाई और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच आईटी पार्क स्थापना को लेकर समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इसे जिले के लिए तकनीकी युग की शुरुआत बताया। यह आईटी पार्क शहर के बीचोबीच सिविल लाईन्स में स्थापित किया गया है। इसका निर्माण लगभग 3,900 वर्ग मीटर भूमि पर किया गया है, कुल निर्मित क्षेत्रफल 2,907.26 वर्ग मीटर है।इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, महापौर श्रीमती अलका बाघमार शामिल हुए। समझौते पर आईआईटी भिलाई के निदेशक डॉ.राजीव प्रकाश और नगर निगम दुर्ग आयुक्त श्री सुमीत अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए। इससे जिले में आईटी सेक्टर का विस्तार तेज होगा और युवाओं के लिए रोजगार तथा नवाचार के अनेक अवसर तैयार होंगे। यह पहल दुर्ग जिले के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। इससे युवाओं को उन्नत तकनीकों का प्रशिक्षण, वास्तविक उद्योग अनुभव और रोजगार अपने ही जिले में उपलब्ध होंगे। इसमें देश और प्रदेश की करीब 35 कंपनियां इस आईटी पार्क में आने और अपने स्टार्टअप शुरू करने में गहरी रुचि दिखाई हैं।स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने इस महत्वपूर्ण पहल को प्रदेश के युवाओं के भविष्य से जुड़ा बड़ा कदम बताया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में आईआईटी भिलाई एवं छत्तीसगढ़ सरकार के मध्य आईटी पार्क स्थापना हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर कार्यक्रम का साक्षी बना। उन्होंने आईटी पार्क के महत्व, उसके प्रभाव और जिले पर पड़ने वाले दूरगामी परिणामों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुर्ग जिले में आईटी पार्क का यह प्रयास युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और नवाचार की नई राह खोलेगा और प्रदेश के तकनीकी भविष्य को नए आयाम देगा। आने वाले वर्षों में दुर्ग जिले को एक ऐसे टेक्नोलॉजी हब के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां स्टार्टअप, नवाचार और उद्योग मिलकर नए अवसर तैयार करेंगे। मंत्री श्री यादव ने कहा कि आईटी पार्क का प्रभाव सिर्फ रोजगार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह शिक्षा, प्रशिक्षण, रिसर्च और उद्यमिता को भी नई दिशा देगा। महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने भी इस पहल को युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि आईटी पार्क जिले में तकनीकी अवसरों का नया द्वार खोलेगा।कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कहा कि यह एक छोटा सा कदम ज़रूर प्रतीत होता है, लेकिन आगे चलकर यह बड़े अभियान का रूप ले लेगा। प्रतिभा सिर्फ शहरों या गांवों में सीमित नहीं है, वह हर जगह जन्म लेती है। लेकिन अवसरों की कमी के कारण लोग पलायन करने को मजबूर होते हैं। भारत से आज भी युवा अमेरिका, जापान और जर्मनी जा रहे हैं, क्योंकि वहाँ अवसर उपलब्ध हैं। भारत कृषि प्रधान देश है, लेकिन सर्विस सेक्टर को बढ़ावा देना समय की मांग है। आईटी पार्क उसी दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है, जो भविष्य में बड़े वृक्ष का रूप ले सकता है। उन्होंने बताया कि इस पार्क में लगभग 200 लोग एक साथ बैठकर काम कर सकेंगे। जिला प्रशासन इस परियोजना को पूरा सहयोग देगा ताकि अधिक से अधिक युवा इससे जुड़ सकें। कलेक्टर कहा कि नगर निगम के गौरवशाली इतिहास में यह आईटी पार्क नई उपलब्धि के रूप में जुड़ने जा रहा है, जो दुर्ग-भिलाई को प्रदेश में आईटी और सर्विस सेक्टर के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।आईआईटी निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश ने कहा कि यह बहुप्रतिक्षित कार्य आज शुरू हुआ है। हमारी हमेशा यही कोशिश रही है कि छत्तीसगढ़ के बच्चों को छत्तीसगढ़ में ही रोजगार मिले, उन्हें बाहर न जाना पड़े। आईटी पार्क इस दिशा में एक अनूठी पहल है और यह राज्य का पहला आईटी पार्क बनने जा रहा है। उन्होंने बताया कि आईटी पार्क का उद्देश्य आईटी से जुड़े सभी प्रकार के रोजगारों को एक ही छत के नीचे लाना है, ताकि विभिन्न कंपनियाँ युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार दे सकें। यह बिल्डिंग के बीचोंबीच स्थित है, जिसमें 40 बड़े ऑफिस रूम, पाँच बड़े हॉल, मैस और पूरा बिल्डिंग एक बाउंड्रीवॉल से घिरा है। हर ऑफिस में कंपनियाँ आसानी से संचालित हो सकती हैं। हमारे पास मेनपावर की कमी नहीं है। यदि बच्चों को अच्छी ट्रेनिंग दी जाए, तो उन्हें कहीं बाहर जाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। इसका प्रभाव आने वाले समय में स्पष्ट दिखाई देगा।आईटी पार्क के निर्माण से दुर्ग न केवल तकनीकी नवाचार और डिजिटल प्रगति का नया केंद्र बनेगा, बल्कि यह स्थानीय युवाओं और तकनीकी प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा मंच भी साबित होगा। पार्क में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, सूचना प्रौद्योगिकी, डेटा एनालिटिक्स, फिनटेक, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है। आईटी पार्क की स्थापना न केवल रोजगार और कौशल विकास को गति देगी, बल्कि दुर्ग-भिलाई को छत्तीसगढ़ का अग्रणी तकनीकी और नवाचार केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम सिद्ध होगी। आईटी पार्क बनने के बाद युवा अपने ही शहर में आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे और स्थानीय कंपनियों को कुशल तकनीकी कर्मचारी उपलब्ध होंगे। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि दुर्ग-भिलाई की कंपनियां सॉफ्टवेयर उत्पाद और अत्याधुनिक तकनीकों पर तेजी से काम कर सकेंगी। यह पहल युवाओं के पलायन को कम करेगी और जिले को एक प्रमुख आईटी हब के रूप में स्थापित करेगी। भिलाई लंबे समय से देश को तकनीकी मैनपावर प्रदान करता रहा है। यहां के युवा इंजीनियर देश भर के विभिन्न राज्यों में कार्य कर रहे हैं। इसके बावजूद एक बड़ी चुनौती हमेशा से रही कि जिले में उच्च स्तरीय आईटी अवसर सीमित होने के कारण छात्रों को राज्य छोड़ना पड़ता था। साथ ही दुर्ग-भिलाई क्षेत्र की आईटी कंपनियाँ भी स्किल्ड विशेषज्ञों की कमी के कारण बड़े प्रोजेक्ट लेने और नई तकनीकों पर काम करने में कठिनाई महसूस करती थीं। इस आईटी पार्क की स्थापना इसी अंतर को समाप्त करने और स्थानीय आईटी सेक्टर को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर सभापति श्री श्याम शर्मा, एमआईसी सदस्य श्री देवनारायण चंद्राकर, श्री ज्ञानेश्वर ताम्रकार, पार्षद श्री युवाराज कुंजाम, श्री लोकेश्वरी ठाकुर, श्रीमती ललिता ठाकुर, तकनीकी टीम, आईआईटी के विद्यार्थी सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
- -स्मार्ट क्लास से कठिन विषय भी होंगे रोचक और आसान– उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा-उपमुख्यमंत्री ने सहसपुर लोहारा विकासखंड के 09 स्कूलों में स्मार्ट क्लास का किया शुभारम्भ-उप मुख्यमंत्री ने मुख्य सड़क से स्कूल तक पहुंचने के लिए सीसी रोड निर्माण की घोषणा की-कवर्धा के सहसपुर लोहारा तथा बोड़ला विकासखंड के 50 शासकीय विद्यालयों में हुआ स्मार्ट क्लास की सुविधा का विस्ताररायपुर / कबीरधाम जिले के स्कूलों में डिजिटलीकरण की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज ग्राम सिलहाटी के उच्चतर माध्यमिक शाला से सहसपुर लोहारा विकासखंड के अंतर्गत संचालित 9 शासकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास सुविधा का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में सहसपुर लोहारा विकासखंड के सभी 9 स्कूल भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा भी बच्चों के साथ बच्चे बन गए और उनके साथ डिजिटल कक्षा में पढ़ाई की। इस दौरान जीव विज्ञान के शिक्षक ने उन्हें जीव विज्ञान में डिजिटल बोर्ड द्वारा थ्रीडी एनिमेटेड डिजिटल कंटेंट से आंख की संरचना, दिमाग की संरचना के संबंध में पढ़ाया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने बच्चों की तरह शिक्षकों से सवाल भी किए।ज्ञात हो कि कवर्धा में डिजिटल कक्षाओं की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा की पहल पर जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल के तहत विकासखंड कवर्धा में डिजिटल कक्षाओं की सुविधा का शुभारंभ पहले ही किया जा चुका है, जिसके बाद अब सहसपुर लोहारा क्षेत्र में भी डिजिटल शिक्षा का विस्तार किया जा रहा है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने सड़क से स्कूल तक पहुंचने के लिए सीसी रोड निर्माण की भी घोषणा की।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से जुड़े विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास के लाभ बताते हुए समझाया कि वे इस आधुनिक तकनीक का उपयोग कर किस प्रकार अपनी पढ़ाई को अधिक प्रभावी और रोचक बना सकते हैं। विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी कल्पना शक्ति को हमेशा सक्रिय और प्रबल रखें। स्मार्ट क्लास के माध्यम से भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भूगोल जैसे विषयों में जटिल अवधारणाओं को सरलता से समझा जा सकेगा, विशेषकर सौर मंडल, संरचनात्मक प्रक्रियाओं और वैज्ञानिक विषयों को समझने में आसानी होगी।कार्यक्रम में श्री शर्मा ने स्मार्ट क्लास की संपूर्ण तकनीकी कार्यप्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया और शिक्षकों से इसकी संरचना, संचालन एवं उपयोग प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना केवल उपकरणों की स्थापना या तकनीक की उपलब्धता भर नहीं है, बल्कि संपूर्ण शिक्षा-तकनीक में परिवर्तन लाने वाली एक दूरदर्शी पहल है। स्मार्ट क्लास के माध्यम से मल्टी-डायमेंशनल कंटेंट, थ्री-डी विज़ुअलाइजेशन और इंटरएक्टिव लर्निंग की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे कठिन से कठिन विषय भी विद्यार्थियों के लिए रोचक, आकर्षक और सरल बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली कला, वाणिज्य, विज्ञान और गणित सभी विषयों के लिए अत्यंत उपयोगी है, क्योंकि अब सम्पूर्ण शिक्षण सामग्री त्रि-आयामी स्वरूप में प्रदर्शित हो रही है।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एआई की सहायता से हम सीखने की पद्धति को पूरी तरह बदल सकते हैं। इसी क्रम में उन्होंने मंच पर ही एआई का लाइव उपयोग करके विद्यार्थियों को नई तकनीक का प्रत्यक्ष अनुभव भी कराया। उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्यालय विषयवार साप्ताहिक शैक्षणिक शेड्यूल तैयार करे, ताकि स्मार्ट क्लास का उपयोग व्यवस्थित, प्रभावी और लक्ष्य आधारित रूप से हो सके।कवर्धा जिले के मिडिल, हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में अत्याधुनिक डिजिटल शिक्षण प्रणाली की सुविधा उपलब्ध हो गई है। स्मार्ट क्लास के शुभारंभ से अब विद्यार्थियों को विषयों की गहराई, जिज्ञासा आधारित शिक्षण और आधुनिक तकनीक का सीधा लाभ मिलेगा। अगले चरण में बोड़ला विकासखंड के शासकीय स्कूलों में भी इस सुविधा का विस्तार किया जाएगा। जिले में सीएसआर मद से कुल 50 स्कूलों में स्मार्ट क्लास स्थापित करने की योजना है, अन्य स्कूलों में भी यह पहल शुरू की गई है। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सहसपुर लोहारा विकासखंड के सोनझरी, रक्से, सिलहाटी, सहसपुर लोहारा, सुरजपुरा वन, कोयलारी, छिरबांधा, खोलवा, राम्हेपुर के विद्यालयों में आज डिजिटल क्लास रूम का शुभारंभ किया।
- - शतरंज प्रतियोगिता में बनी स्वर्ण पदक विजेताजगदलपुर। बस्तर जिले के लोहण्डीगुड़ा स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गढिय़ा की कक्षा 8 वीं की होनहार छात्रा सुभद्रा कश्यप ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सुभद्रा ने हाल ही में ओडिशा के सुंदरगढ़ में आयोजित चौथे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय स्पोर्टस मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतरंज प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गढिय़ा लोहण्डीगुड़ा की इस प्रतिभाशाली बालिका ने राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उसकी निर्णायक चालों और एकाग्रता ने उसे पोडियम के शीर्ष पर पहुँचाया।संस्था प्रमुख ऊषा शुक्ला ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सुभद्रा ने न केवल अपने विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि उसने यह भी साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती। उसकी यह जीत क्षेत्र की अन्य बालिकाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। सुभद्रा कश्यप की यह सफलता बस्तर के ग्रामीण और आदिवासी बहुल क्षेत्र की अन्य युवा प्रतिभाओं के लिए एक प्रेरणा का नया स्रोत बन गई है। एक छोटे से क्षेत्र की बालिका का राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतना यह दर्शाता है कि सही अवसर और मार्गदर्शन मिलने पर ये बच्चे किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ राज्य और पूरे बस्तर संभाग के लिए गौरव का विषय है।
- बेमेतरा ।समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी, निष्पक्ष और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कड़ी निगरानी के साथ अभियान चलाया जा रहा है। अवैध भंडारण एवं परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देश पर जिले में व्यापक कार्रवाई की जा रही है, जिसके अंतर्गत धान खरीदी प्रारंभ होने से अब तक लगभग 4640 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है। इसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 02 लाख 62 हजार रुपये आंकी गई है।विभिन्न अनुविभागों में बड़ी जब्ती, कुल 45 प्रकरण दर्जजिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध धान के परिवहन, भंडारण व बिक्री पर कार्रवाई के दौरान कुल 4640 क्विंटल धान जप्त किया गया। इसमें विभिन्न व्यापारियों एवं राइस मिलरों की संलिप्तता भी पाई गई।बेमेतरा विकासखंड अंतर्गत 13 प्रकरण दर्ज जिसमे राइस मिलरों से 2737 बोरी धान जप्त, थोक एवं फुटकर व्यापारियों से 466 बोरी धान जप्त, कुल 1095 क्विंटल धान की जब्ती | अनुविभाग बेरला अंतर्गत 08 प्रकरण दर्ज, जिसमे कुल 1190 क्विंटल धान जप्त | अनुविभाग साजा मे 22 प्रकरण दर्ज, कुल 1991 क्विंटल धान की जब्ती | अनुविभाग नवागढ़ मे 02 प्रकरण दर्ज, 150 बोरी, कुल 60 क्विंटल धान जप्तचेकपोस्ट और उड़नदस्ता दल की कड़ी निगरानीखरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अवैध धान के भंडारण एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए 10 चेकपोस्ट का गठन किया गया है, जहां सतत निगरानी की जा रही है। प्रत्येक अनुविभाग में उड़नदस्ता दल की तैनाती की गई है। यह दल अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसीलदार के निर्देश पर अचानक छापेमार कार्रवाई कर रहा है। इस व्यवस्था का उद्देश्य है कि केवल पात्र एवं पंजीकृत कृषकों से ही समर्थन मूल्य पर धान खरीदा जाए और वास्तविक किसानों को ही योजना का लाभ मिले।430500 क्विंटल धान उपार्जित, 15 दिनों में 4640 क्विंटल की अवैध जब्तीजिले में अब तक पंजीकृत किसानों से 430500 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर उपार्जित किया जा चुका है। खरीदी प्रारंभ होने के सिर्फ 15 दिनों के भीतर प्रशासन द्वारा 4640 क्विंटल अवैध धान पकड़ना बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। यह संयुक्त कार्रवाई राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग एवं मंडी विभाग की टीमों द्वारा की गई है, और यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा। इस कठोर और प्रभावी कार्रवाई से जिला प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि धान खरीदी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अनियमितता, अवैध व्यापार या परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केवल वास्तविक और पात्र किसानों के हितों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
- -उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों की घोषणाएं की, मौके पर आवेदनों का किया त्वरित निराकरण-गांव-गांव पहुंचकर जनता से सीधा संवाद शासन की प्रतिबद्धता का प्रतीकरायपुर, / उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा आज अपने विधानसभा क्षेत्र कवर्धा के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में जाकर चौपाल लगाई और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा सबसे पहले सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम भैंसबोड़ पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों के बीच अपने सहज अंदाज में सभी के साथ जमीन पर बैठकर आमजनों की समस्याओं, मांगों एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना।इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपने गांव से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं, सड़क, पानी, बिजली, आवास, नाली, शौचालय, सामाजिक भवन, पुलिया एवं अन्य विकास कार्यों से संबंधित मांगें उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने प्रत्येक समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और कई आवेदनों का मौके पर ही निराकरण करते हुए अधिकारियों को शेष मामलों का त्वरित जांच कर समाधान करने के निर्देश दिए।जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्राम भैंसबोड़ के सर्वांगीण विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने शीतला मंदिर के पास अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 2.50 लाख रूपए, ग्राम में नाली निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपए, बजरंगबली मंदिर के पास अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 2.50 लाख रूपए, सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6.50 लाख रूपए, धनगांव चौक में सामुदायिक शौचालय निर्माण, धनगांव चौक में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने की घोषणा की। उन्होंने गाढ़ाघाट में पुलिया निर्माण के लिए स्टीमेट तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन सभी कार्यों की शीघ्र प्रशासकीय स्वीकृति एवं तकनीकी प्रक्रिया पूरी कराते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ कराए जाएं तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। भैंसबोड़ में जनसंपर्क कार्यक्रम के पश्चात उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ग्राम तालपुर, बिरमपुर एवं मचगांव में भी जनसंपर्क कर ग्रामीणों से संवाद किया और समस्याओं को सुना तथा स्थानीय विकास कार्यों की समीक्षा की।उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि जब गांवों का विकास होगा, तभी राज्य और देश सशक्त बनेगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शासन हर गांव तक बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की सुविधाएं पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि इन चौपालों का उद्देश्य औपचारिकता नहीं बल्कि जनता से सीधा संवाद कर मौके पर ही समस्याओं का समाधान करना है। इससे शासन-प्रशासन और जनता के बीच विश्वास का पुल मजबूत होता है। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के ग्रामवासियों के बीच पहुंचने से ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने जमीन पर बैठकर सीधे संवाद करने के उनके सरल एवं संवेदनशील व्यवहार की सराहना की।


















-copy.jpg)







.jpg)
.jpg)