कलेक्टर ने किया एसआईआर के कार्यों का अवलोकन
0- बेहतर कार्य किए जाने वाले बीएलओ को पुरस्कृत करने की दी जानकारी
बालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज डौण्डी विकासखण्ड के प्रवास के दौरान ग्राम गुजरा एवं गुदुम में पहुँचकर विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य कर रहे बीएलओ एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को इस कार्य को विशेष सावधानी के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने ग्राम गुजरा में विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य में सहयोग प्रदान कर रही मितानिनों एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम श्री सुरेश साहू से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत एक आदर्श फाॅर्मेट को कार्य स्थल पर चस्पा कराने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने ग्राम पंचायत भवन गुदुम में पहुँचकर वहाँ बीएलओ एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन किया। इस अवसर पर एक बीएलओ के द्वारा 75 प्रतिशत एवं दो अन्य बीएलओ के द्वारा 70 प्रतिशत कार्य होेने की जानकारी दी गई। जिस पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को जिला स्तर पर सम्मानित करने की जानकारी भी दी गई। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधुहर्ष, एसडीएम श्री सुरेश साहू सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


.jpg)









.jpg)
.jpg)
Leave A Comment