- Home
- छत्तीसगढ़
- महासमुन्द. पशु चिकित्सा विभाग द्वारा गौधाम संचालन के लिए जिले के स्वयंसेवी संस्था, एन.जी.ओत्र, ट्रस्ट, फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी, सहकारी समितियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 दोपहर 3 बजे निर्धारित की गई है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने बताया कि गौधाम में निराश्रित एवं घुमन्तू गौवंशीय पशुओं के साथ-साथ गृह विभाग द्वारा कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 (संशोधित 2011) तथा छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण नियम 2014 के अंतर्गत जप्त पशुओं को ही रखा जाएगा।उन्होंने बताया कि गौधाम स्थापना हेतु आवश्यक भूमि, उद्देश्य, क्रियान्वयन, नियंत्रण, अनुश्रवण एवं अनुशीलन, पात्र संस्थाओं की पात्रता एवं कार्यकाल, चयनित संस्था की जिम्मेदारियां, मानव संसाधन, वित्त पोषण व्यवस्था एवं दंड संबंधी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। आवेदन फार्म कार्यालय उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं, कचहरी चौक महासमुंद में कार्यालयीन दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक उपलब्ध रहेगा। साथ ही इसकी जानकारी जनसंपर्क की वेबसाईट www.jansampark.cg.gov.in एवं जिले के वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।
- 0- 30 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण सम्पन्नमहासमुन्द. ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं व युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) महासमुंद द्वारा विकासखण्ड बसना के ग्राम छिर्राबाहरा में 30 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत के 27 ग्रामीण श्रमिकों ने भाग लिया और राजमिस्त्री के व्यवाहारिक व तकनीकी ज्ञान अर्जित किया। जनपद सीईओ बसना श्री पीयूष सिंग ठाकुर की अध्यक्षता में बुधवार को प्रशिक्षण का समापान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद निदेशक श्री टुटु बेहेरा, पीओ मनरेगा एवं जनपद आवास इन चार्ज, श्री अजय भेड़पाल व श्री आशीष असेसर उपस्थित रहें।इस दौरान श्री सीईओ श्री पीयूष सिंग ठाकुर ने प्रशिक्षणार्थीयों से बातचीत कर उनका प्रशिक्षण का अनुभव जाना और सीखी गई तकनीकों के बारे में जानकारी ली। उन्होनें कहा कि इस प्रशिक्षण से आप अब केवल श्रमिक नहीं, कुशल राजमिस्त्री बन गए है, और प्रशिक्षण प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी निर्माण कार्यों को क्रियान्वित करके आवासीय निर्माण योद्धा कहे जाऐगें। प्रशिक्षणार्थीयों ने बताया, कि इस प्रशिक्षण से उन्होनें नापना, ईटें की चिनाई, प्लास्टरिंग, लेवरिंग और भवन निर्माण से जुड़ी कई तकनीकें सीखी। अब वह स्वयं आत्मविश्वास के साथ राजमिस्त्री का कार्य कर सकते हैं। समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षर्णीयों को प्रमाण पत्र व राजमिस्त्री के टूल किट वितरित किए गए, जिसमें निर्माण कार्य के आवश्यक औजार शामिल हैं। इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षणार्थी अपने कौशल का उपयोग प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यां में करेगें।
- 0- हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने पर विशेष जोरदंतेवाड़ा। जनपद पंचायत दंतेवाड़ा में शुक्रवार को’’आदि कर्मयोगी अभियान’’ के अंतर्गत ’’आदि सेवा पर्व’’ का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्राम पंचायतों में संचालित समस्त योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी ढंग से पहुँचाना रहा। इस अवसर पर जनपद पंचायत के सभाकक्ष में सरपंच, सचिव, महिला एवं स्व सहायता समूहों के सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को योजनाओं के क्रियान्वयन, निगरानी एवं हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक कल्याण सहित विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। जनपद पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि ’’आदि सेवा पर्व’’ न केवल सेवा प्रदाय की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, बल्कि यह शासन की जनहितैषी सोच को धरातल पर साकार करने का एक सार्थक प्रयास भी है। इस आयोजन से ग्रामीण स्तर पर योजना क्रियान्वयन में पारदर्शिता, सहभागिता और प्रभावशीलता को बढ़ावा मिलेगा, जिससे आदिवासी अंचल के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी समुचित लाभ मिल सकेगा।
- बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार कार्य में लापरवाही बरतने वाले जिले 5 चॉइस सेंटर संचालकों के लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने बताया कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत आने वाली सेवाओं को ऑनलाइन माध्यम से चॉइस सेंटर संचालको को पूर्ण दस्तावेज अपलोड करना होता है।अपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने पर समय पर प्रमाण पत्र जारी नही होता है और आवेदकों को केंद्र का चक्कर लगाना पड़ता है। अपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने वाले कुल 15 लोक सेवा केंद्र व चॉइस सेंटर संचालकों को इस सम्बन्ध में नोटिस जारी किया गया जिसमे से 5 लोक सेवा केंद्र व चॉइस सेंटर संचालको का लोक सेवा केंद्र का लाईसेंस निरस्त किया गए एवं कुल 10 लोक सेवा केंद्र,चॉइस सेंटर संचालक को अंतिम चेतवानी पत्र जारी किया गया है। लाइसेंस निरस्त होने वाले चॉइस सेंटर संचालकों में विकासखंड सिमगा ग्राम हिरमी के अंगिता वर्मा, ग्राम कटगी के अनवर रजा,विकासखंड बलौदाबाजार ग्राम भरसेला के यानेश तिवारी, ग्राम क़सियारा के मनहरण, ग्राम पनगांव के नोखराम ध्रुव शामिल हैं।
- 0- कमिश्नर की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक संपन्नबिलासपुर. संभागायुक्त श्री सुनील जैन की अध्यक्षता में राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मरीजों के लिए अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गये। इसके साथ ही बुनियादी काम संबंधित भी निर्णय लिए गये। बैठक में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल और समिति के सदस्य मौजूद थे।समिति की बैठक में अस्पताल के जरूरी कामों में खर्च किए गए साढ़े 9 लाख रूपए के विभिन्न कामों की कार्याेत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मैकेनाइज्ड लॉण्ड्री मशीन के वार्षिक संधारण, अतिरिक्त मैकेनाइज्ड लॉण्ड्री मशीन और पैथोलेब के लिए आवश्यक जांच मशीन क्रय करने, अस्पताल के रंगरोगन, सीपेज एवं विभिन्न मरम्मत कार्य, एक्स-रे कक्ष में लेडशीट एवं टीएलडी बैच लगवाने, अस्पताल के वार्डाें के लिए हॉस्पिटल बेड एवं मैट्रेस क्रय करने के संबंध में निर्णय लिया गया। संभागायुक्त ने अस्पताल में मरम्मत कार्याें के लिए जल्द प्राकल्लन बनाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए। बैठक में अस्पताल अधीक्षक डॉ. जे.पी. आर्या ने अस्पताल का प्रतिवेदन एवं पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अस्पताल में प्रतिदिन 110 ओपीडी एवं 04 आईपीडी होती है। विगत 8 माह में 12 हजार से अधिक मानसिक रोगियों का ओपीडी में इलाज हुआ। इसके अलावा 800 से ज्यादा मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया। संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश भी दिए।
- 0- 22 सितम्बर 2025 शाम 5.30 बजे तक प्रविष्टियाँ आमंत्रितदुर्ग/ राज्य शासन ने सामाजिक समरसता यथा सभी वर्गों में समभाव, सौहार्द, समाज सेवा को स्थाई कार्य जैसे अस्पताल, धर्मशाला, पेयजल, स्वच्छता एवं सामाजिक विकास के अन्य स्थाई स्वरूप के कार्यों में जनभागीदारी को बढ़ावा देने, सामाजिक चेतना का अच्छा वातावरण विकसित करने के योगदान को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से ’’अखिल भारतीय महाराजा अग्रसेन सम्मान’’ की स्थापना की है। वर्ष 2025 के लिए उक्त पुरस्कार प्राप्त करने के लिए एक व्यक्ति के चयन हेतु सर्वसंबंधितों से 22 सितम्बर 2025 शाम 5.30 बजे तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पुरस्कार की राशि 2 लाख रूपए चयनित व्यक्ति को नगद, सम्मान प्रतीक चिन्ह से युक्त पट्टिका एवं प्रमाण पत्र भी प्रशस्ति के रूप में दी जायेगी। उक्त पुरस्कार राज्य शासन द्वारा नियुक्त निर्णायक मंडल (जूरी) द्वारा चयन होने पर ही दिया जाएगा। पुरस्कार हेतु प्रविष्टि हेतु अपेक्षाओं की पूर्ति आवश्यक होगी। जिनमें व्यक्ति का पूर्ण परिचय, सामाजिक समरसता यथा सभी वर्गों में समभाव, सौहार्द, समाज सेवा के स्थाई कार्य जैसे अस्पताल, धर्मशाला, पेयजल, स्वच्छता एवं सामाजिक विकास के अन्य स्थाई स्वरूप के कार्यों में जनभागीदारी को बढ़ावा देने, सामाजिक चेतना का अच्छा वातावरण विकसित करने के क्षेत्र में किए गए अविस्मरणीय कार्य, सेवाओं तथा अभिनव प्रयास के लिए किए गए कार्यों की सप्रमाण विस्तृत जानकारी, देना शामिल है।यदि कोई अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसका विवरण भी देना होगा। इसी क्रम में सामाजिक, समरसता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य तथा इसके सैद्धांतिक पक्ष के विषय में प्रकाशित साहित्य की सत्यापित छायाप्रति, सामाजिक समरसता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के संबंध में प्रख्यात पत्र/पत्रिकाओं/ग्रंथ के माध्यम से उपलब्ध साहित्य की जानकारी, चयन होने की दशा में सम्मान ग्रहण करने के बारे में व्यक्ति की लिखित सहमत्ति अनिवार्य रूप से देनी होगी। यदि आवेदक राज्य अथवा केन्द्र शासन के किसी विभाग निगम/मंडल में सेवारत् हो तो उसका स्पष्ट उल्लेख प्रविष्टि में किया जाए। इसके अलावा आवेदक जिस जिले का निवासी हो, उस जिले के कलेक्टर को अपनी प्रविष्टि निर्धारित अंतिम तिथि तक प्रस्तुत करेंगे। सीधे विभाग को प्राप्त प्रविष्टि पर कोई विचार नहीं किया जायेगा ।
- - 9.35 करोड़ रूपए की लागत से बन रही सड़करायपुर। कोरबा विकासखंड के वनांचल क्षेत्र चिर्रा से श्यांग तक 12 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है। इस जर्जर सड़क के निर्माण से दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। इस सड़क के निर्माण के लिए जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) से 9 करोड़ 35 लाख रुपये स्वीकृति दी गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क का निर्माण शुरू करा दिया गया है।चिर्रा से श्यांग मार्ग जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर हाथी प्रभावित क्षेत्र में स्थित है। बरसात के दौरान कीचड़ और गर्मी में धूल भरी सड़क पर आवागमन बेहद मुश्किल था। ग्रामीण लंबे समय से पक्की सड़क की मांग कर रहे थे। मार्ग बन जाने से गुरमा, श्यांग होते हुए धरमजयगढ़ पहुंचना आसान होगा और सिमकेदा, विमलता, चिर्रा, गीतकंवारी, लबेद, तीतरडांड, गिरारी सहित कई गांवों को सीधा लाभ मिलेगा।ग्रामीणों ने सड़क निर्माण शुरू हाने पर खुशी जताते हुए कहा कि अब आवागमन आसान होगा। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री जी.आर. जांगड़े ने बताया कि यह स्टेट हाइवे का हिस्सा है। इसका निर्माण तेजी से पूरा कराए जाने का लक्ष्य है।
- दुर्ग. दानवीर भामाशाह सम्मान 2025 के लिए दानशीलता, सौहाद्र एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने वाले उत्कृष्ट व्यक्ति/संस्था अपनी प्रविष्टियां 21 सितम्बर 2025 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। जिसमें अपनी प्रविष्टियां संस्था/व्यक्ति का पूर्ण परिचय, व्यक्ति/संस्था छत्तीसगढ़ में निवासरत/कार्यरत हो, व्यक्ति/संस्था का पिछला कार्य उत्कृष्ट हो और वर्तमान में भी निरंतर सक्रिय हो, उक्त सम्मान हेतु ज्यूरी के सदस्यों की प्रविष्टि मान्य नहीं होगी, दानशीलता एवं राष्ट्रीयता के क्षेत्र में किये गये कार्यों का विस्तृत विवरण, अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो, तो उसका विवरण, उत्कृष्ट कार्यों के संबंध में प्रकाशन, प्रख्यात व्यक्तियों/पत्र पत्रिकाओं द्वारा की गई टिप्पणी, निरन्तर क्रियाशील एवं निर्विवाद होने के विषय में जिला कलेक्टर की अनुशंसा और चयन होने की दशा में पुरस्कार ग्रहण करने की लिखित सहमति एवं पासपोर्ट साईज 03 फोटोग्राफ्स उपसंचालक समाज कल्याण दुर्ग को प्रेषित कर सकते हैं। अन्य जानकारी हेतु कार्यालय उपसंचालक समाज कल्याण विभाग दुर्ग से संपर्क अथवा विभागीय वेबसाईट sw.cg.gov.in में अवलोकन किया जा सकता है।
- 0- सरकंडा निवासी अभिजीत पांडे ने योजना को बताया किफायती0- केन्द्र और राज्य सरकार से योजना के तहत मिल रही सब्सिडीबिलासपुर/ प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना एक ऐसी योजना जो उपभोक्ताओं को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बना रही है और उन्हें महंगे बिजली बिल से राहत पहुंचा रही है। योजना के तहत सरकंडा निवासी श्री अनिमेष पांडे ने अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाया है, उन्होंने पांच किलोवाट के दो सोलर पैनल लगवाएं हैं। जिससे उनकी बिजली बिल की लागत काफी कम हो गई है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया है।श्री पाण्डेय ने बताया कि उनका संयुक्त परिवार है जहां बिजली की खपत काफी अधिक है जिससे बिजली बिल प्रतिमाह पांच से दस हजार तक आता था, जो आर्थिक बोझ की तरह था ऐसे में सूर्यघर योजना के विषय में जानकारी मिली और परिवार ने इसे अपनाने का निर्णय लिया। अब परिवार को प्रतिमाह बिल के रूप में महज 1 या 2 हजार ही चुकाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि घर में दो मीटर लगे हैं ऐसे में आवश्यकता के अनुरूप उन्होंने दोनों मीटर पर अलग अलग पांच किलोवाट के सोलर पैनल लगवाए जिसकी लागत लगभग पांच लाख थी। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के तहत उन्हें दो लाख 16 हजार रुपए प्राप्त हो चुके हैं । सोलर पैनल से हो रहे बिजली उत्पादन से अब उन्हें महंगे बिजली बिल से राहत मिल रही है और परिवार बिल की चिंता से मुक्त है। उन्होंने कहा कि यह एक किफायती योजना है जिसपर निवेश करके लंबे समय तक इसका लाभ लिया जा सकता है। इस महत्वपूर्ण योजना के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताया और लोगों से योजना का लाभ लेने की अपील की।उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत केवल 1 बार निवेश करना है जिसके बाद 25 वर्षाे तक बिजली की आपूर्ति होती रहेगी। जिसके लिए बैंक द्वारा कम ब्याज दर पर ऋण की भी सुविधा दी जाती है। उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण की दृष्टि से बेहद उपयोगी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस योजना को अपनाकर सौर ऊर्जा का उपयोग करते हुए बिजली के लिए आत्मनिर्भर बनें और पर्यावरण संवर्धन में अपना योगदान दें। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना में 30 हजार रूपये से लेकर 78 हजार रूपये तक अनुदान और राज्य सरकार द्वारा 30000 तक अनुदान दिया जा रहा है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता पीएम सूर्यघर डॉट जीओव्ही डॉट इन वेब पोर्टल अथवा पीएम सूर्यघर एप्प में पंजीयन करा सकते हैं।
- 0- महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक मिलने से विद्यार्थियों एवं पालकों में हर्ष व्याप्त, शासन की नवीन व्यवस्था की भूरी-भूरी सराहना कीबालोद. राज्य शासन द्वारा युक्तियुक्तकरण के तहत विद्यार्थियों के दर्ज संख्या के आधार पर तथा शिक्षकों की कमी वाले शालाओं को चयनित कर वहाँ पर समुचित संख्या में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु की गई व्यवस्था समूचे छत्तीसगढ़ राज्य सहित बालोद जिले में भी अध्ययन-अध्यापन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने की दृष्टि से अत्यंत कारगर एवं उपयोगी साबित हो रहा है। शासन की इस दूरगामी एवं महत्वाकांक्षी सोच के फलस्वरूप बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसाही टी में युक्तियुक्तकरण के तहत 04 शिक्षकों की सौगात मिलने से वहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों, पालकों एवं शिक्षा जगत से जुड़े लोगों का विद्यालय में बेहतर अध्ययन-अध्यापन सुनिश्चित करने का बहुप्रतीक्षित सपना साकार हुआ है। शासन के युक्तियुक्तकरण व्यवस्था के तहत विद्यालय में विषयवार बच्चों की दर्ज संख्या के आधार पर समुचित शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित होने से अब विद्यालय में बेहतर तरीके से अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था सुनिश्चित हो रही है।उल्लेखनीय है कि युक्तियुक्तकरण के पूर्व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसाही टी में गणित, अंग्रेजी, जीव विज्ञान एवं हिन्दी जैसे महत्वपूर्ण विषयों के व्याख्यता नही होने से इन विषयों का अध्ययन-अध्यापन ठीक तरह से नही हो पाता था। जिससे बच्चों के साथ-साथ उनके पालकों में भी निराशा एवं हताशा का भाव देखने को मिल रहा था। बच्चे अपने विद्यालय में विषय शिक्षक उलपब्ध नही होनेे से इन विषयों के परीक्षा परिणाम तथा अपने बेहतर भविष्य के प्रति भी सशंकित नजर आ रहे थे। इसके परिणाम स्वरूप विद्यालय के कई विद्यार्थी अन्य विद्यालयों में भी प्रवेश लेने के लिए रूख कर रहे थे। लेकिन वर्तमान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसाही टी में शासन की युक्तियुक्तकरण नीति के तहत श्री हीरालाल साहू व्याख्याता गणित, श्री चंद्रभूषण मोहबिया व्याख्याता अंग्रेजी, श्री राजेश कुमार रावटे व्याख्याता हिन्दी तथा दीपिका राज व्याख्याता जीव विज्ञान के रूप में 04 शिक्षक मिलने से विद्यालय के अध्ययन-अध्यापन व्यवस्था का स्वरूप ही बदल गया है। वर्तमान में विद्यालय में सभी महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक उपलब्ध हो जाने से विद्यार्थी प्रसन्नचित होकर पूरे मनोयोग विद्या अध्ययन के कार्य में जुट गए हैं। इसके साथ ही विद्यार्थी एवं पालक विद्यार्थियों के सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य के प्रति आशान्वित नजर आ रहे है।शासन की युक्तियुक्तकरण की नीति की सराहना करते हुए शाला नायक कुमारी कुमकुम, नेहा बंजारे एवं जीत देवांगन ने कहा कि युक्तियुक्तकरण के प्रक्रिया के पूर्व हमारे विद्यालय में महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक नही होेने से हम सभी विद्यार्थी अत्यंत निराश एवं चिंतित रहते थे। साथ ही कभी-कभी अपने भविष्य के प्रति भी आशंकित रहा करते थे। लेकिन ऐन वक्त पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले दूरगामी सोंच के फलस्वरूप हमारे विद्यालय में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत 04 महत्वपूर्ण शिक्षकों के पदस्थापना होने से हमारे विद्यालय का स्वरूप ही बदल गया है। हमारे विद्यालय में इन 04 शिक्षकों के पदस्थापना होने से अब बेहतर तरीके से अध्ययन-अध्यापन का कार्य संचालित हो रहा है। अब हम सभी विद्यार्थी एवं पालक अपने भावी भविष्य के निर्माण के लिए पूरी तरह से आशान्वित है। इन सभी विद्यार्थियों ने ग्राम परसाही टी के अलावा अन्य विद्यालयों में बेहतर अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है।
- बालोद. छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आज श्रमवीर स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिला श्रम अधिकारी ने बताया कि रजत जयंती 2025 अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित बुधवारी बाजार में श्रमवीर स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्रमिक पंजीयन एवं 102 श्रमिकों का स्वास्थ्य जाँच किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 15 सितंबर को दंतेश्वरी मैया शक्कर कारखाना करकाभाट एवं 16 सितंबर को वार्ड क्रमांक 12 आमापारा बालोद में आयोजित की जाएगी।
- 0- बालोद जिला देश एवं प्रदेश के नक्शे में शामिल होनेे के साथ-साथ सीमावर्ती जिलों तथा अन्य राज्यों तक आवागमन हुआ आसान0- पुरूर से लेकर झलमला तक शेष निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने हेतु डीपीआर तैयार करने की कार्रवाई जारीबालोद. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के साथ-साथ बालोद जिले में नवीन राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 की सौगात मिलने से बालोद जिले का नाम अब बेहतर एवं सुगम यातायात की दृष्टि से देश एवं प्रदेश के नक्शे में शामिल हो गया है। बालोद जिले को पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 के रूप में नवीन राष्ट्रीय राजमार्ग का सौगात मिलना जिले व प्रदेश में सड़क एवं यातायात सुविधाओं की विस्तारीकरण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण सौगात है। विदित हो कि सड़क केवल सुगम यातायात का ही माध्यम नही होता अपितु यह सभ्यता एवं संस्कृतियों का प्रसार तथा मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का भी महत्वपूर्ण एवं कारगर माध्यम होता है।बालोद जिले में एक और राष्ट्रीय राजमार्ग की सौगात मिलने से जिले में यातायात सुविधाओं के विस्तार होने के साथ-साथ यह मार्ग जिले और प्रदेश की विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 के निर्माण के प्रगति के संबंध में जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग बालोद के अनुविभागीय अधिकारी श्री अनिल कुमार छारी ने बताया कि पैकेज 01 के कार्यों के अंतर्गत जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम झलमला से लेकर मोहला मानपुर जिले के ग्राम शेरपार तक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही भारत सरकार के द्वारा पुरूर से झलमला तक शेष सड़क के निर्माण कार्य हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुरूर से झलमला तक राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य हेेतु डीपीआर निर्माण करने की कार्रवाई जारी है। शीघ्र ही इसका डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा। श्री छारी ने बताया कि पुरूर से झलमला तक का राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से संपूर्ण बालोद जिले में इस नवीन राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।उन्होंने बताया कि बालोद जिले के पुरूर से लेकर सीमावर्ती मोहला-मानुपर-अंबागढ़ चैकी जिले के महाराष्ट्र सीमा पर स्थित ग्राम कोहका तक की कुल लंबाई 115.300 है। श्री छारी ने बताया कि पैकेेज 02 के अंतर्गत बालोद जिले के सीमावर्ती ग्राम शेरपार से लेकर मोहला-मानुपर-अंबागढ़ चैकी जिले के अंतर्गत महाराष्ट्र सीमा पर स्थित ग्राम कोहका तक के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 का निर्माण कार्य लगभग 90 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है। इस तरह से बालोद जिले के पुरूर से लेकर मोहला-मानुपर-अंबागढ़ चैकी जिले के ग्राम कोहका तक इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य शत पूरा हो जाने पर छत्तीसगढ़ राज्य सहित बालोद एवं सीमावर्ती जिलों में सुगम एवं बेहतर यातायात सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा। इस तरह से यह मार्ग सड़क एवं यातायात सुविधाओं की विस्तार के अलावा देश एवं प्रदेश के साथ-साथ बालोद जिले के विकास के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा।उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गटकरी द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, लोक निर्माण मंत्री श्री अरूण साव एवं क्षेत्रीय सांसद श्री भोजराज नाग के विशेष प्रयासों से राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 930 के शेष कार्य के अंतर्गत पुरूर से लेकर झलमला तक के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी श्री छारी ने कहा कि कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के सतत दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 930 के शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने हेतु तत्परता से कार्य किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप कुछ ही दिनों के पश्चात् राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 930 के रूप में गुणवत्तायुक्त एवं बेहतरीन पूरी तरह से मूर्त रूप ले लेगा।
- बालोद. सकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुरूर के प्राचार्य ने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुरूर में राज्य संचालनालय के अंतर्गत राज्य व्यवसायिक परीक्षा (एससीव्हीटी) हायर सेकण्डरी एवं आईटीआई की संयुक्त अध्यापन योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों सत्र 2023-2025 की ट्रेड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि ट्रेड परीक्षा 25 सितंबर से 06 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। उक्त संबंध में अधिक जानकारी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुरूर से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है।
- 0- सुबह लीकेज पाईप ट्रेस होते ही तत्काल मरम्मत कार्य प्रारम्भ किया गया, मरम्मत कार्य निरन्तर प्रगति पर है0- रात्रि में लीकेज पाईप ट्रेस नहीं होने के कारण फिल्टरप्लांट को बन्द नहीं किया गया और तत्काल रात्रि में ही सभी 32 पानी टंकियां भरी गयीं0- 13 सितम्बर को सुबह नियत समय पर सभी 32 पानी टंकियों से जलप्रदाय कर दिया गया0- मरम्मत कार्य के चलते 13 सितम्बर को संध्याकालीन जलापूर्ति आंशिक तौर पर प्रभावित रहेगी-कार्यपालन अभियंता फिल्टरप्लांटरायपुर. 150 एमएलडी फिल्टरप्लांट के रा वाटर 1400 एमएम व्यास की एचएस राइर्जिंग मेन पाईप लाईन में भाठागांव चौक के पास लीकेज की मरम्मत का कार्य लीकेज पाईप आज दिनांक 13 सितम्बर को सुबह ट्रेस होने के तत्काल पश्चात से निरन्तर प्रगति पर है. लीकेज मरम्मत कार्य के चलते 150 एमएलडी फिल्टरप्लांट से भरने वाली 28 पानी टंकियों और नया 80 एमएलडी फिल्टरप्लांट से भरने वाली 4 पानी टंकियों इस प्रकार कुल 32 पानी टंकियों से आज दिनांक 13 सितम्बर 2025 को आंशिक तौर पर प्रभावित रहेगी.रायपुर नगर पालिक निगम के जल कार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता फिल्टरप्लांट श्री नर सिंह फरेन्द्र ने जानकारी दी है कि आज दिनांक 13 सितम्बर 2025 को रात्रि में भाठागांव चौक के पास राइर्जिंग मेन पाईप लाईन के लीकेज की मरम्मत के लिए लीकेज पाईप ट्रेस नहीं होने के कारण फिल्टरप्लांट को बन्द नहीं किया गया और तत्काल रात्रि में ही सम्बंधित सभी 32 पानी टंकियों में पावर पम्पो से जल का भराव किया गया और नियत समय में सभी 32 पानी टंकियों से सुबह 13 सितम्बर को नियमित जलप्रदाय कर दिया गया.आज सुबह राइर्जिंग मेन पाईप लाईन में लीकेज पाईप के ट्रेस होते ही तत्काल शटडाउन लेकर राइर्जिंग मेन पाईप लाईन की लीकेज की मरम्मत का कार्य प्रारम्भ करवा दिया गया, जो निरन्तर प्रगति पर है. लीकेज मरम्मत कार्य पूर्ण होने उपरांत सभी 32 पानी टंकियों का जल का भराव कर संध्याकालीन जलापूर्ति की जानी प्रस्तावित है. लीकेज मरम्मत कार्य के चलते संध्याकालीन जलापूर्ति आंशिक तौर पर प्रभावित रहेगी. दिनांक 14 सितम्बर 2025 को सुबह नियत समय पर नियमित जलापूर्ति की जाएगी.
- बालोद. शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुण्डरदेही में 10 सितंबर को आयोजित प्लेसमेंट कैंप में 38 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुण्डरदेही के प्राचार्य ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में लगभग 60 प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति रही। जिसमें कोपा, मैकेनिक डीजल व वेल्डर व्यवसाय के 38 प्रशिक्षणार्थियों का चयन कर नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुण्डरदेही के प्रभारी प्रशिक्षण अधीक्षक श्री मोहित कुमार साहू, प्रशिक्षण अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार, श्री पुरन लाल ठाकुर, श्री शेखर साहू सहित अन्य प्रशिक्षण अधीक्षकों ने चयनित प्रशिक्षणार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
- 0- कलेक्टर ने वर्चुअल बैठक लेकर डिजिटल फसल सर्वेक्षण, मैनुअल गिरदावरी एवं एग्रीस्टेक में किसान पंजीयन, वेट लैण्ड सर्वे के कार्य की प्रगति की समीक्षा कीबालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने शुक्रवार को संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से डिजिटल फसल सर्वेक्षण, मैनुअल गिरदावरी एवं एग्रीस्टेक में किसान पंजीयन, वेट लैण्ड सर्वे कार्य के संबंध में राजस्व एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बालोद जिले में अब तक 92 प्रतिशत से अधिक डिजिटल फसल सर्वेक्षण कार्य पूरा हो जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्य राजस्व एवं संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के मेहनत एवं अथक प्रयासों के फलस्वरूप संभव हो पाया है। उन्होंने इस कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने आशा व्यक्त किया कि जिले में डिजिटल फसल सर्वेक्षण के शेष कार्यों भी शीघ्र पूरा हो जाएगा। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा एवं श्री नूतन कंवर सहित जिला खाद्य अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इसी तरह जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण अपने-अपने कार्यालय से वर्चुअल बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की।बैठक में श्रीमती मिश्रा ने मैनुअल गिरदावरी के कार्य की समीक्षा करते हुए जिले में मैनुअल गिरदावरी के कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने राज्य शासन के निर्देशानुसार राजस्व एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को डिजिटल फसल सर्वेक्षण एवं मैनुअल गिरदावरी के कार्य को अनिवार्य से 30 सितंबर तक पूरा कराने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने एग्रीस्टेक में किसान पंजीयन के कार्य की समीक्षा करते हुए इस कार्य को किसानों को शासन के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराने की दिशा में अत्यंत महत्वाकांक्षी एवं लाभप्रद बताया। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समयावधि पर जिले के सभी कृषकों का अनिवार्य रूप से एग्रीस्टेक में पंजीयन कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत जिला एवं विकासखण्ड अधिकारियों के द्वारा मौके पर पहुँचकर मोबाईल एप्प के माध्यम से गिरदावरी की भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें समुचित प्रशिक्षण प्रदान कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने वेट लैण्ड सर्वे कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य को निर्धारित समयावधि में त्रुटिरहित ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।
- दुर्ग। प्रदेश के शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री श्री गजेन्द्र यादव 13 से 17 सितंबर तक विभिन्न राज्यों के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे दिल्ली, पटना और अहमदाबाद में विभिन्न शासकीय एवं विभागीय बैठकों में शामिल होंगे। प्रवास की अवधि में मंत्री श्री यादव आम जनमानस से मुलाकात नहीं कर पाएंगे जिसके लिए उन्होंने खेद जताया है।
-
बिलासपुर/प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देने के लिए तीन विशेष प्रचार वाहन को रवाना किया गया। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला कार्यालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर वाहनों को रवाना किया। ये वाहन गांव-गांव और शहर-शहर जाकर लोगों को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देंगे और सोलर पैनल लगवाने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे। योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को राज्य और केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी, आवेदन प्रक्रिया और लोन सुविधा की जानकारी भी लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली के मामले में लोगों को आत्मनिर्भर बनाना और बिजली बिल में बचत करना है। इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। योजना को बिलासपुर जिले में अच्छी सफलता मिल रही है। बड़ी संख्या में लोग अब तक इस योजना का लाभ ले रहे है। इस अवसर पर सीएसईबी के ईडी श्री अम्बस्ट, एसई श्री एसके जांगड़े सहित जिला प्रशासन एवं बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बताया गया कि योजना के अंतर्गत अपने घर में 1 किलोवॉट का संयत्र लगाने पर 45 हजार, 2 किलोवॉट पर 90 हजार, 3 किलोवॉट पर 1 लाख 8 हजार का कुल अनुदान हितग्राहियों को मिलेगा।
-
बिलासपुर/छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान, यतियतन लाल सम्मान एवं महाराजा अग्रसेन सम्मान से सम्मानित करने के लिए जिला प्रशासन ने पात्र व्यक्तियों एवं संस्थाओं से 22 सितम्बर शाम 5.30 बजे तक आवेदन मंगाये है। आवेदक जिसे जिले का निवासी हो उस जिले के कलेक्टर को अपनी प्रविष्टि निर्धारित अंतिम तिथि तक प्रस्तुत करना होगा। चयनित व्यक्ति एवं संस्थाओं को पुरस्कार की राशि दो लाख रूपए नगद, सम्मान प्रतीक चिन्ह से युक्त पट्टिका एवं प्रमाण पत्र भी प्रशस्ति के रूप में दी जाएगी।
अहिंसा एवं गौ रक्षा के क्षेत्र में किये गये अविस्मरणीय कार्य, सेवाओं तथा अभिनव प्रयास के लिए यतियतन लाल सम्मान, सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में किये गये अभिनव प्रयास के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान एवं सामाजिक, समरसता तथा सभी वर्गाें में समभाव, सौहार्द, समाज सेवा के स्थाई कार्य जैसे अस्पताल, धर्मशाला, पेयजल, स्वच्छता एवं सामाजिक विकास के अन्य स्थाई स्वरूप के कार्याें में जनभागीदारी को बढ़ावा देने, सामाजिक चेतना का अच्छा वातावरण विकसित करने के लिए अखिल भारतीय महराजा सम्मान प्रदान किया जाता है।यतियतन लाल सम्मान के लिए व्यक्ति एवं संस्था का पूर्ण परिचय, अहिंसा एवं गौरक्षा के क्षेत्र में किये गये अविस्मरणीय कार्य, सेवाओं तथा अभिनव प्रयास के लिए किए गए कार्याें की सप्रमाण विस्तृत जानकारी, यदि कोई अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसका विवरण, अहिंसा एवं गौरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य तथा सैद्धांतिक पक्ष के विषय में प्रकाशित साहित्य की सत्यापित छायाप्रति, अहिंसा एवं गौरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के संबंध में प्रख्यात पत्र, पत्रिकाओं, ग्रंथ के माध्यम से उपलब्ध साहित्य, चयन होने की दशा में सम्मान ग्रहण करने के बारे में व्यक्ति की लिखित सहमति, यदि आवेदक राज्य अथवा केंद्र शासन के किसी विभाग, निगम, मंडल में सेवारत हो तो उसका स्पष्ट उल्लेख प्रविष्टि में किया जाना होगा।पण्डित रविशंकर शुक्ल सम्मान के लिए व्यक्ति एवं संस्था का पूर्ण परिचय, सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक क्षेत्र में अभिनव प्रयत्नों के लिए किए गए कार्याें की सप्रमाण विस्तृत जानकारी, यदि कोई अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसका विवरण, सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य तथा इसका सैद्धांतिक पक्ष के विषय में प्रकाशित साहित्य की सत्यापित फोटो प्रति, सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के संबंध में प्रख्यात पत्र, पत्रिकाओं, ग्रंथ के माध्यम से उपलब्ध साहित्य, चयन होने की दशा में सम्मान ग्रहण करने के बारे में व्यक्ति की लिखित सहमति, यदि आवेदक राज्य अथवा केंद्र शासन के किसी विभाग, निगम, मंडल में सेवारत हो तो उसका स्पष्ट उल्लेख प्रविष्टि में किया जाना होगा।महाराजा अग्रसेन सम्मान के लिए व्यक्ति एवं संस्था का पूर्ण परिचय, सामाजिक, समरसता तथा सभी वर्गाें में समभाव, सौहार्द, समाज सेवा के स्थाई कार्य जैसे अस्पताल, धर्मशाला, पेयजल, स्वच्छता एवं सामाजिक विकास के अन्य स्थाई स्वरूप के कार्याें में जनभागीदारी को बढ़ावा देने, सामाजिक चेतना का अच्छा वातावरण विकसित करने के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य, सेवाओं तथा अभिनव प्रयास के लिए किए गए कार्याें की सप्रमाण विस्तृत जानकारी, यदि कोई अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसका विवरण, सामाजिक, समरसता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य तथा इसके सैद्धांतिक पक्ष के विषय में प्रकाशित साहित्य की सत्यापित छायाप्रति, सामाजिक, समरसता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के संबंध में प्रख्यात पत्र, पत्रिकाओं, ग्रंथ के माध्यम से उपलब्ध साहित्य, चयन होने की दशा में सम्मान ग्रहण करने के बारे में व्यक्ति की लिखित सहमति, यदि आवेदक राज्य अथवा केंद्र शासन के किसी विभाग, निगम, मंडल में सेवारत हो तो उसका स्पष्ट उल्लेख प्रविष्टि में किया जाना होगा। -
बिलासपुर/लोक निर्माण विभाग क्रमांक 1 के कार्यपालन अभियंता श्री सीएस विंध्यराज ने बताया कि सड़कों के मरम्मत का कार्य जल्द शुरू होगा। सड़कों के मरम्मत कार्य की निविदा आमंत्रित करने अधीक्षण अभियंता कार्यालय को 8 अगस्त को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृत होने पर तत्काल शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का डब्ल्यूएमएम एवं बीटी पेच रिपेयर का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता कार्यालय को भेजे गए प्रस्ताव में पचपेड़ी से केवतरा बोहारडीह लोहर्सी लंबाई 23.80 कि.मी. में डब्ल्यू.एम.एम. एवं बी.टी. पेच कार्य, मल्हार धवगवां गिधपुरी भटचौरा जैतपुरी होते हुए चिल्हाटी मार्ग लंबाई 25 कि.मी., जोंधरा सोन बसंतपुर उरईबंध मार्ग लंबाई 8.5 कि.मी. निविदा हेतु एवं दर्री लावरकोनी इटवापाली सरसेनी मटिया गिधपुरी मार्ग लंबाई 25 कि.मी. शामिल है।
-
*विशेष शिविर में 200 से ज्यादा श्रमवीरों के बनाए गए श्रम कार्ड*
*घरेलू बिजली सुधार के विशेष प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ*बिलासपुर/छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर श्रम विभाग द्वारा आयोजित दो विशेष श्रमिक पंजीयन शिविर में 105 नए श्रमिकों का पंजीयन एवं 53 पुराने श्रमिकों के कार्ड का नवीनीकरण किया गया। बिल्हा के ग्राम खैरा में आयोजित शिविर में 54 नए श्रमिक पंजीकृत कर उन्हें तत्काल नया श्रमिक कार्ड मौके पर ही वितरित किया गया। इस शिविर में 32 पुराने श्रमिकों के कार्ड का नवीनीकरण भी किया गया। इस क्रम में दूसरे शिविर का आयोजन मस्तुरी ब्लॉक के ठाकुरदेवा में किया गया जहां श्रम विभाग द्वारा 51 नए श्रमिक कार्ड और पुराने 21 श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित कामगारों को श्रम विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। सहायक श्रमायुक्त ज्योति शर्मा ने बताया कि बिलासपुर में आज 53 श्रमिकों का ई श्रम पंजीयन भी किया गया। महोत्सव के अवसर पर श्रम विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आगामी 13 सितम्बर को तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम मुरू और बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम बरतोरी तथा 16 सितम्बर को कोटा विकासखण्ड ग्राम नवागंाव सल्का में विशेष श्रमिक पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर आयोजित किया गया है। इस सिलसिले में 15 सितम्बर को बिलासपुर के बृहस्पति बाजार स्थित श्रम अन्न सहायता केन्द्र और 18 सितम्बर को सिरगिट्टी के जय दुर्गा एग्रो लिमिटेड परिसर में श्रमवीरों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गई है। यह शिविर सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर को राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में श्रमिक महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। रजत महोत्सव के अंतर्गत मस्तुरी विकासखण्ड के ग्राम पचपेड़ी स्थित आईटीआई में इलेक्ट्रिशियन, डोमेस्टिक सॉल्यूशन ट्रेड में 30 प्रशिक्षणार्थियों का विशेष प्रशिक्षण सत्र शुरू किया गया है। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार मंडल एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास एवं परिवार सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत यह विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। श्रीमती ज्योति शर्मा ने इन शिविरों एवं श्रम विभाग की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील श्रमिकों एवं उनके परिवारों से की है। -
*उप मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की*
*कार्यों की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, अगली बैठक के पहले भू-अर्जन, प्राक्कलन, निविदा, कार्य अनुबंध व कार्यादेश संबंधी सभी कार्यवाहियों को पूर्ण करने कहा**सड़क निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश, बरसात के तुरंत बाद युद्धस्तर पर करें सड़कों की मरम्मत*बिलासपुर/. उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव ने आज विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में आयोजित बैठक में शासन द्वारा स्वीकृति प्राप्त सड़क निर्माण के कार्यों के लिए जरूरी भू-अर्जन की कार्यवाहियों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में जिला कलेक्टर के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ ही उन्हें निर्धारित समय पर पूरा करने पर जोर दिया। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और प्रमुख अभियंता श्री वी.के. भतपहरी भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़क, सेतु और भवन निर्माण की सभी परियोजनाओं के कार्यों को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाते हुए समय-सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फील्ड में सक्रियता व गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त सभी कार्यों में तेजी से भू-अर्जन कर निविदा की कार्यवाही पूर्ण करने और यथाशीघ्र कार्यारंभ करने को कहा।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बैठक में मौजूद सेतु बंध तथा सभी परिक्षेत्रों के मुख्य अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करते हुए प्रस्तावित कार्यों के लिए जरूरी मंजूरी तत्परता से प्रदान करें। उन्होंने डीपीआर बनाते समय ही परियोजना का अच्छे से मूल्यांकन करने को कहा ताकि बजट और कार्य पूर्णता के लिए निर्धारित समय के पुनरीक्षण की जरूरत न पड़े। उन्होंने बरसात के तुरंत बाद प्रदेशभर में सड़कों की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने दिसम्बर तक सभी जिलों में मरम्मत का काम पूर्ण करने को कहा।श्री साव ने सभी मुख्य अभियंताओं को अगली समीक्षा बैठक के पहले भू-अर्जन, प्राक्कलन, निविदा, कार्य अनुबंध और कार्यादेश से संबंधित सभी कार्यवाहियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में सड़कों पर पेच रिपेयर के लिए कार्ययोजना के अनुसार अनुबंध एवं कार्यादेश की स्थिति, राष्ट्रीय राजमार्ग तथा ए.डी.बी. के अपूर्ण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। - -सौर ऊर्जा से घर हो रहा रोशनरायपुर।, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की ज़िंदगी रोशन कर रही है। यह योजना परंपरा गत ऊर्जा खपत को कम करने के साथ हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण को दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। कोंडागांव जिले के ग्रामीण अंचल के गांव शामपुर के रहने वाले श्री भुनेश देवांगन अब ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन गए हैं। श्री भुनेश देवांगन ने बताया कि इस योजना की जानकारी स्थानीय बिजली विभाग से मिली। योजना के बारे में विस्तार से समझने के बाद उन्होंने अपने घर की छत पर 5 किलोवाट क्षमता का सोलर रूफटॉप पैनल लगवाया। सोलर प्लांट लगाने के 15 दिन बाद ही उन्हें केंद्र शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली 78 हजार की सब्सिडी प्राप्त हुआ।5 किलोवाट की सोलर पैनल से केवल घर की बिजली खपत की आवश्यकता पूरी हो रही है, बल्कि अतिरिक्त बिजली का उत्पादन हो रहा है। उन्होंने बताया कि पहले उन्हें हर महीने लगभग 3 हजार रुपये से साढ़े तीन हजार तक का बिजली बिल चुकाना पड़ता था, लेकिन अब उनका बिल शून्य हो गया है। साथ सोलर पैनल से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली ग्रिड में भेजी जा रही है, जिससे उन्हें भविष्य में अतिरिक्त आय भी मिलेगी। उन्होंने बताया पहले लो वोल्टेज की समस्या से बहुत परेशानी होती थी, अब उनकी यह चिंता दूर हुई है और महीने के बिजली बिल से भी छुटकारा मिला है।केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा घर के छतों में सौर पैनल स्थापना के लिए हितग्राहियों को प्लांट की क्षमता के आधार पर सब्सिडी दी जा रही है। रूफटॉप सोलर संयंत्र की क्षमता अनुसार 01 किलोवॉट के लिए लगभग 65 हजार रूपए की लागत पर केंद्र सरकार द्वारा 30 हजार रूपए और राज्य सरकार द्वारा 15 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी, 02 किलोवाट के लिए 01 लाख 30 हजार रूपए की लागत पर 60 हजार रूपए की सब्सिडी और 03 किलोवाट से अधिक की सोलर संयंत्र के लिए 01 लाख 95 हजार की लागत पर 78 हजार रूपए और राज्य सरकार द्वारा 30 हजार की सब्सिडी दी जाएगी। साथ ही हितग्राहियों के लिए ऋण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। पीएम सूर्यघर योजना का लाभ उठाने के लिए जिले के विद्युत उपभोक्ता वेब पोर्टलhttps://pmsuryaghar.gov.inया पीएम सूर्य घर मोबाइल एप में पंजीयन करा सकते हैं।
- -हितग्राही महेश पाल का विगत दो माह से बिजली बिल शून्यमहासमुंद, / भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हो रही है। इस योजना का उद्देश्य देश के आवासीय परिवारों को अपनी बिजली स्वयं उत्पन्न करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके अंतर्गत 5 किलोवाट तक के सोलर रूफटॉप सिस्टम पर केंद्र सरकार द्वारा 78,000 रुपए तथा राज्य सरकार द्वारा 30,000 रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इस पहल से न केवल आम जनता को आर्थिक राहत मिल रही है, बल्कि अक्षय ऊर्जा को भी बढ़ावा मिल रहा है। महासमुंद जिले के अनेक नागरिक इस योजना का लाभ उठा रहे हैं और अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। जिले में अभी तक 583 उपभोक्ता योजना का लाभ उठा रहे हैं।इसी कड़ी में महासमुंद के पीटियाझर निवासी श्री महेश पाल ने बताया कि उन्होंने अपने घर की छत पर 5 किलोवाट क्षमता का सौर पैनल सिस्टम स्थापित कराया है। वे पेशे से राज्य शासन में पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। उन्हें अपने मित्रों के साथ चर्चा के दौरान सोलर पैनल और इस योजना के बारे में पता चला और इसके पश्चात उन्होंने योजना की जानकारी जुटाकर आवेदन किया। पंजीकृत वेंडर द्वारा सोलर सिस्टम स्थापित किए जाने के बाद पिछले दो माह से अब उनका बिजली बिल शून्य हो गया है, साथ ही क्रेडिट यूनिट का भी लाभ मिल रहा है। श्री पाल ने कहा कि यह योजना आम जनता के लिए लाभकारी पहल है। इससे न केवल बिजली खर्च से राहत मिली है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देने का अवसर मिल रहा है। हर परिवार को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए।
- -युवाओं को मिला मौके पर जॉब ऑफर-सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति सजग - सांसद श्रीमती चौधरी-विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की होगी अहम भूमिका - विधायक श्री सिन्हामहासमुंद / छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महासमुंद में किया गया। रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी शामिल हुए। इस अवसर पर अध्यक्ष के रूप में विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा मौजूद थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती दिशा दीवान, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री देवीचंद्र राठी, श्री येतराम साहू, आनंद साहू, पियूष साहू, महेन्द्र सिका, संदीप घोष, श्री संदीप दीवान, रमेश साहू, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. करुणा दुबे, प्राध्यापकगण, एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा सहित बड़ी संख्या में युवा, जनप्रतिनिधि और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।इस अवसर पर सांसद श्रीमती रूप कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सुशासन में युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें केवल नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनना होगा। सरकार युवाओं को पूरी तरह सजगता से स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह गौरव का क्षण है कि आज युवाओं को यहां पर जॉब ऑफर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज की युवाओं में स्किल की कमी नहीं है। उन्हें पहचान कर उनके हुनर को तराशने की आवश्यकता है। आज युवाओं के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने अवसरों के द्वार खोल दिए हैं। लोकल फॉर वोकल के मंत्र के साथ स्थानीय स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। उन्होंने इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन की सराहना की एवं युवाओं को बधाई दी।विधायक श्री योगेश्वर राजू सिंह ने कहा कि 20 से 22 वर्ष की आयु में रोजगार की प्राप्ति हर युवा का सपना होता है। रोजगार मेला इसी उद्देश्य की पूर्ति की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में लगभग 6700 युवाओं ने पंजीयन कराया है। श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार पूरा मुस्तैदी के साथ रोजगार सृजन करने के लिए काम कर रही है और नए अवसर पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सुशासन में आज प्रदेश में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि सरकार हमेशा उनके हितों के लिए साथ में हैं।कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत यह रोजगार मेला आयोजित किया गया है। लगभग 21 नियोजकों ने इसमें भाग लेकर साढ़े तीन हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया की। उन्होंने कहा कि जिले के बेरोजगार युवाओं का डेटाबेस तैयार किया जाएगा ताकि उनकी स्किल के अनुसार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।रोजगार मेला में मौके पर ही 30 युवाओं को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किया गया। इनमें आशीष चंद्राकर, राकेश साहू, कुमार जोया, हयात खान, अलीशा बेगम, रितिक साहू, रेणुका सोनी, हंसिका ठाकुर, नेमी कन्नौजे, अमन कुमार एवं मुस्कान साहू शामिल है। इनमें से कुछ युवाओं को 21,500 रुपये मासिक वेतन के साथ ऑफर लेटर भी मिला। ऑफर लेटर प्राप्त करने वाले युवा आशीष चंद्राकर ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन के प्रयासों से उन्हें अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि यह क्षण उनके लिए यादगार है और इससे उनका आत्मविश्वास और बढ़ा है। इसी तरह हंसिका ठाकुर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रोजगार मेला उनके जीवन का सबसे बड़ा अवसर साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें नौकरी का ऑफर लेटर पाकर गर्व है और उनके परिवारजन भी अत्यंत प्रसन्न हैं। उन्होंने सरकार एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।रोजगार मेला प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक आयोजित हुआ। जिसमें निजी क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा करीब 3,500 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की गई। इसके लिए 6,700 से अधिक युवाओं ने आवेदन किया। आठवीं पास से लेकर स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.ई. एवं एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इसमें सम्मिलित किया गया। चयनित उम्मीदवारों को 7,000 से 32,000 रुपए तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।



















.jpeg)







