- Home
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु 38 पद हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त विज्ञापित पदों में से जूनियर सेकेट्रियल असिस्टेंट यूएएएम (यूएचडब्ल्यूसी) पद हेतु दस्तावेज सत्यापन तथा कौशल परीक्षा शासकीय पॉलीटेक्नीक कॉलेज दुर्ग द्वारा लिया गया। जिसकी कौशल परीक्षा परिणाम उपरांत अनंतिम मेरिट चयन सूची दुर्ग जिले के विभागीय वेबसाईट www.durg.gov.in में अपलोड किया गया है। संबंधित अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम दुर्ग जिले के विभागीय वेबसाईट में देख सकते है।
- -प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 01 नवंबर को पांच कार्यक्रमों में होंगे शामिल-राजधानी में राज्योत्सव के शुभारंभ के साथ नई विधानसभा भवन का होगा लोकार्पण-अपर मुख्य सचिव श्री पिंगुआ ने तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिएरायपुर / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। 01 नवंबर को प्रधानमंत्री श्री मोदी नया रायपुर अटल नगर में राज्योत्सव स्थल में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वे शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग सेंटर एकेडमी फार ए पीसफुल वर्ल्ड “शांति शिखर” का शुभारंभ और सत्य सांई हॉस्पिटल में हृदय का ऑपरेशन कराने वाले बच्चों से चर्चा करेंगे।अपर मुख्य सचिव श्री मनोज पिंगुआ ने आज नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल में प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री पिंगुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी 31 अक्टूबर की रात्रि राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और अगले दिन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान नए विधानसभा भवन के लोकार्पण और राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर सभाएं होंगी। इन आयोजनों के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी जाए। बैठक में कलेक्टर श्री गौरव सिंह ने प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, परिवहन विभाग के सचिव श्री एस. प्रकाश, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव डॉ. एस. भारती दासन, कमिश्नर रायपुर श्री महादेव कावरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेंद सिंह सहित जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।अपर मुख्य सचिव श्री पिंगुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रवास के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान और पार्किंग की व्यवस्था कर ली जाए। इसी प्रकार राज्योत्सव मेला स्थल और अन्य कार्यक्रमों के स्थल पर पार्किंग, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि नया रायपुर के चौक-चौराहों को व्यवस्थित और सौंदर्यीकरण कर ली जाए। राज्योत्सव मेला स्थल में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए को सेक्टरों में बांटकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। कार्यक्रम के दौरान सतत् रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा वैकल्पिक व्यवस्था भी रखी जाए। इसी प्रकार साउंड सिस्टम उच्च गुणवत्तायुक्त हो। साथ ही दूर संचार विभाग के अधिकारियों को संचार व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।राज्योत्सव मेला स्थल पर मुख्य मंच के सामने तीन विशाल डोम बनाएं जा रहे हैं। जिनमें 60 एलईडी स्क्रीनिंग लगाए जाएंगे। मेला स्थल पर लोगों बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है। लोगों के प्रवेश के लिए दो द्वार होंगे। एक द्वार विभागीय प्रदर्शनी के लिए होगा। विभागीय प्रदर्शनी में राज्य शासन के विभिन्न विभागों के साथ ही सार्वजनिक उपक्रमों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मुख्य मंच के नजदीक ही डिजिटल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। मेला स्थल पर प्रधानमंत्री आवास का मॉडल भी बनाया जाएगा। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि राज्योत्सव मेला स्थल के दोनों तरफ 20-20 हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अन्य शहरों से रायपुर पहुंचने वाले मार्गों पर भी पार्किंग, पेयजल आदि की व्यवस्था की जा रही है। राज्योत्सव मेला स्थल पर 300 शौचालय बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 बैड का हॉस्पिटल तथा आईसीयू बनाया जा रहा है। इसके अलावा 25 एम्बुलेंस और पर्याप्त संख्या में फायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था की जा रही है।
- दुर्ग. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 एवं संशोधित नियम 2016 योजना अंतर्गत जिला सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक 16 अक्टूबर 2025 को सायं 5.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
- दुर्ग. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु 38 पद हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त विज्ञापित पदों में से जूनियर सेकेट्रियल असिस्टेंट यूएएएम (यूएचडब्ल्यूसी) पद हेतु दस्तावेज सत्यापन तथा कौशल परीक्षा शासकीय पॉलीटेक्नीक कॉलेज दुर्ग द्वारा लिया गया। जिसकी कौशल परीक्षा परिणाम उपरांत अनंतिम मेरिट चयन सूची दुर्ग जिले के विभागीय वेबसाईट www.durg.gov.in में अपलोड किया गया है। संबंधित अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम दुर्ग जिले के विभागीय वेबसाईट में देख सकते है।
- दुर्ग. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 एवं संशोधित नियम 2016 योजना अंतर्गत जिला सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक 16 अक्टूबर 2025 को सायं 5.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
- 0- दिव्यांग बालिका विकास गृह के सहायतार्थ दिवाली व्यंजनों को मंडल के सभासदों के साथ सर्वसमाज व संस्थानों का भी मिल रहा सहयोगरायपुर। महाराष्ट्र मंडल और संत ज्ञानेश्वर स्कूल (एसडीवी) में दिवाली व्यंजनों का स्टाल शुरू हो गया है। पहले दिन ही एसडीवी के स्टाल को बच्चों के अभिभावकों व प्रियदर्शिनी नगर के लोगों का जोरदार रिस्पांस मिला है। वहीं मंडल के स्टाल में भी आसपास के लोगों की ओर से खरीदारी होते रही।मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने बताया कि महाराष्ट्र मंडल का मेस प्रकल्प दिव्यांग बालिका विकास गृह के सहायतार्थ लगभग एक दशक से दिवाली व्यंजन बना रहा है। हमारे इस प्रयास को प्रति वर्षानुसार सभासदों की ओर से दिवाली व्यंजनों की बुकिंग के रूप में जबर्दस्त प्रतिसाद तो मिल ही रहा है। साथ ही दूसरे समाजों, संस्थानों, प्रतिष्ठानों व उद्योगों के ओर से भी उत्साहवर्धक रिस्पांस मिला है। जल्दी ही शंकर नगर स्थित बाल वाचनालय और समता कालोनी स्थित दिव्यांग बालिका विकास गृह में भी दिवाली व्यंजनों के स्टाल खोले जाएंगे।महाराष्ट्र मंडल के मेस प्रभारी दीपक किरवईवाले ने जानकारी दी कि स्टाल में चिवड़ा सादा, चिवड़ा (प्याज-लहसून) चकली, सेव (सादा), सेव (लहसून वाला), शक्करपारा, सलोनी, अनरसा (शुद्ध घी), बेसन लड्डू (शुद्ध घी), काजू कतली, भुजिया (करंजी शुद्ध घी), बालूशाही और मठरी उपलब्ध हो गए हैं। प्रत्येक पैक आधा किलो के हैं। किरवईवाले ने कहा कि महाराष्ट्र मंडल के मेस में बने प्रत्येक व्यंजन अपनी शुद्धता के लिए जाने जाते हैं और मीठे व्यंजनों, खासकर काजू कतली को लक्ष्मी पूजा में प्रसाद के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है।सचिव चेतन गोविंद दंडवते ने बताया कि पिछले साल से विभिन्न संस्थानों, बड़े अस्पतालों व उद्योगों की ओर से दिवाली व्यंजनों को लेकर गिफ्ट पैक बनाने की मांग हो रही थी। उनकी मांग के अनुरूप हमने दिवाली गिफ्ट पैक बनाए भी, जिसे आर्डर देने वाले संस्थानों में खासा पसंद किया गया। इस वर्ष भी महाराष्ट्र मंडल ने मांग के अनुरूप 225, 350 और 375 रुपये के आकर्षक व किफायती गिफ्ट पैक उपलब्ध कराए हैं। इसे लेकर अनेक संस्थानों ने अपने ऑर्डर बुक करा लिए हैं। दंडवते ने बताया कि दिवाली उपहार के रूप में देने के लिए शुद्ध और स्वादिष्ट गिफ्ट पैक अलावा और कौन सा विकल्प हो सकता है, जिसमें खारे और मीठे व्यंजनों के शानदार संयोजन हो।
- महासमुंद. रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर एक्सटेंशन रिफार्म्स आत्मा योजना अंतर्गत समवर्गीय विभागों एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, महासमुंद के सहयोग से एक दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया जाएगा। यह मेला आगामी 18 अक्टूबर 2025 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन, संजय कानन के पास, बागबाहरा रोड महासमुंद में आयोजित होगा। किसान मेले का मुख्य उद्देश्य जिले के किसानों के मध्य विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार, कृषक उपयोगी गतिविधियों, नवोन्वेषी तकनीक तथा उत्कृष्ट उत्पादों/सह-उत्पादों की प्रदर्शनी के माध्यम से जीवंत प्रदर्शन करना है, जिससे किसान आधुनिक तकनीक अपनाकर अपनी उत्पादकता बढ़ा सकें।उप संचालक कृषि श्री एफ. आर. कश्यप ने बताया कि मेले में महिला बाल एवं विकास, आदिवासी विकास, कृषि विज्ञान केन्द्र, पशु चिकित्सा सेवाएं, कृषि यंत्री, उद्यानिकी, मत्स्य पालन विभाग एवं रेशम पालन विभाग द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा। स्टॉल हेतु अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्रीमती गणेश्वरी बंजारे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जो स्टॉल के लिए आवश्यक समन्वय करेंगे।उप संचालक कृषि श्री कश्यप ने बताया कि जिले के सभी विकास खंडों से कृषकों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। जिसमें विकासखंड महासमुंद से 500 किसान, बागबाहरा से 200 किसान, पिथौरा से 100 किसान, बसना से 100 किसान एवं सरायपाली से 100 किसान कुल 1000 कृषक शामिल होंगे।
- 0- शासन द्वारा निर्देश जारीमहासमुंद. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य शासन के निर्णयानुसार कृषि विभाग एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के समन्वय से किसानों का पंजीयन एग्रीस्टेक पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार सभी जिलों के कृषक, जो समर्थन मूल्य पर धान बेचने के पात्र हैं, उन्हें निर्धारित समयावधि में पंजीयन कराना आवश्यक होगा।शासन ने निर्देश दिए हैं कि वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले सभी कृषक अपने भू-अधिकार पत्र, बैंक खाता विवरण और आधार संख्या के साथ एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकरण सुनिश्चित करें। यह पंजीयन प्रक्रिया कृषि विभाग द्वारा विकसित ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से की जा रही है।राज्य शासन द्वारा यह भी निर्देश दिए गए है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत अपवाद के रूप में संस्थागत पंजीयन, भूमिहीन किसान (अधिया या रेगा) डुबान क्षेत्र, वन अधिकार पट्टा, ग्राम कोटवार प्रकारों के किसानों के लिए एग्रीस्टेक में पंजीयन करने की अनिवार्यता नहीं होगी।
- 0- ई-हियरिंग की सुविधा की दी गई जानकारीमहासमुंद. राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला उपभोक्ता आयोग महासमुंद द्वारा आम उपभोक्ताओं को ई-हियरिंग सुविधा के संबंध में जागरूक करने हेतु ग्राम बरोण्डा बाजार में एक दिवसीय उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पंचायत सभागृह में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष श्री गोपाल रंजन पाणीग्रही ने उपस्थितजनों को ई-जागृति पोर्टल, ई-फाइलिंग एवं ई-हियरिंग की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब उपभोक्ता घर बैठे ही अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर न्याय प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं के अधिकारों और कर्तव्यों के विषय में भी विस्तार से बताया।ग्राम पंचायत बरोण्डा बाजार के सरपंच श्री लेखराज साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक उपभोक्ता को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। आयोग की सदस्य श्रीमती टी. दुर्गा ज्योति एवं सदस्य श्री गिरीश श्रीवास्तव ने उपभोक्ताओं के अधिकारों से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की। आयोग के डी.एम.ए. श्री युवराज साहू ने तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार ई-फाइलिंग प्रणाली के माध्यम से उपभोक्ता अपने घर से ही शिकायत दर्ज कर सकते हैं और न्यायालय से जुड़ सकते हैं। शिविर में उपस्थित ग्रामीण महिलाओं ने उपभोक्ता अधिकारों से संबंधित जानकारी में रुचि दिखाई और इस सम्बन्ध में प्रश्न पूछे।
- 0- कृषि विज्ञान केन्द्र, बिलासपुर में किसानों को मिली नई तकनीकी जानकारीबिलासपुर. कृषि विज्ञान केन्द्र, बिलासपुर द्वारा बी.ए.आर.सी.- आई.जी.के.वी. के सहयोग से विकसित धान की उत्परिवर्तित किस्म‘विक्रम–टी.सी.आर.’ के व्यापक प्रसार हेतु एक दिवसीय प्रक्षेत्र दिवस (Field Day) का आयोजन कृषि महाविद्यालय में किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC)जैव विज्ञान समूह, मुंबई के निदेशक, डॉ. पी.ए. हसन मौजूद थे।कृषि महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. पी.ए. हसन ने बताया कि विक्रम–टी.सी.आर. धान की किस्म पारंपरिक किस्मों की तुलना में अधिक उपज देने वाली, रोगरोधी, कम अवधि में तैयार होने वाली तथा मध्यम ऊँचाई की है। उन्होंने कहा कि यह किस्म फसल के गिरने की समस्या को रोकते हुए किसानों को बेहतर उत्पादन का अवसर प्रदान करती है।डॉ. ए.डी. बलाल, प्रमुख, परमाणु कृषि एवं जैवप्रौद्योगिकी प्रभाग, बार्क, मुंबई ने बताया कि बार्क द्वारा धान के साथ-साथ दलहन एवं तिलहन फसलों की नई उन्नत किस्में भी विकसित की जा रही हैं, जिन्हें शीघ्र ही किसानों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।डॉ. बी.के. दास, प्रमुख, केन्द्रीय सुधार अनुभाग, NA&BTD, बार्क, मुंबई ने कृषकों से अधिक से अधिक क्षेत्र में विक्रम–टी.सी.आर. धान की खेती करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस किस्म से अधिक उपज और बेहतर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। डॉ. दीपक शर्मा, प्राध्यापक एवं प्रमुख, पादप प्रजनन एवं अनुवांशिकी विभाग, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर ने किसानों को इस किस्म से उच्च उत्पादकता प्राप्त करने की तकनीकी विधियों की जानकारी दी। डॉ. एन.के. चौरे, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर ने अन्य धान किस्मों की तुलना में विक्रम–टी.सी.आर. की विशेषताओं एवं कृषि महत्त्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में डॉ. एस.एल. स्वामी, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, लोरमी तथा डॉ. संजय वर्मा, मुख्य वैज्ञानिक, क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केन्द्र, बिलासपुर ने भी कृषकों को इस उन्नत किस्म को अपनाने के लिए प्रेरित किया।प्रगतिशील कृषक श्री राघवेन्द्र सिंह चंदेल को विक्रम–टी.सी.आर. धान किस्म के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, बिलासपुर के वैज्ञानिक डॉ. शिल्पा कौशिक, डॉ. एकता ताम्रकार, इंजीनियर पंकज मिंज, डॉ. निवेदिता पाठक, डॉ. चंचला रानी पटेल, श्रीमती सुशीला ओहदार, श्रीमती हेमकांति बंजारे, डॉ. स्वाति शर्मा, श्री संतोश वर्मा, श्री इंद्रराम पटेल सहित कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गीत शर्मा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।--
- बिलासपुर. एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र 7-1 में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति हेतु आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त आवेदनों की जांच कर अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। जिसका अवलोकन एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय तखतपुर, नगर पालिका परिषद तखतपुर, आंगनबाड़ी केंद्र 7-1 में किया जा सकता है। जारी सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 24 अक्टूबर तक प्रस्तुत किये जा सकते है।
- 0- केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय का आयोजन, देशभर में होंगे विविध कार्यक्रम0- उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस में दी जानकारीबिलासपुर. भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रव्यापी सरदार@150 यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से देशभर के युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरित किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अरुण साव ने आज राजधानी रायपुर के नवीन विश्राम भवन में आयोजित प्रेस-कॉन्फ्रेंस में इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधायक श्री नवीन मारकंडेय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री यशवंत कुमार और संचालक श्रीमती तनूजा सलाम भी इस दौरान मौजूद थीं।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस में बताया कि केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने 6 अक्टूबर 2025 को सरदार@150 यूनिटी मार्च (Sardar@150 Unity March) की शुरुआत की है। यह भारत सरकार और ‘मेरा युवा भारत’ (MY Bharat) की पहल है, जो लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी। इस अभियान के जरिए युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्श को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।श्री साव ने बताया कि 6 अक्टूबर को केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इस अभियान का डिजिटल शुभारंभ ‘मेरा युवा भारत’ पोर्टल (MY Bharat Portal) पर किया है। इस चरण में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन और सरदार@150 यंग लीडर्स प्रोग्राम (Sardar@150 Young Leaders Program) शामिल हैं। इसमें सरदार@150 यंग लीडर्स प्रोग्राम के 150 विजेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का मौका मिलेगा।श्री साव ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि सरदार@150 यूनिटी मार्च के तहत आगामी 31 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक जिला स्तरीय पदयात्राएँ होंगी। हर संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में तीन दिनों तक 8–10 किमी लंबी पदयात्रा होगी। पदयात्रा से पहले स्थानीय लोगों को प्रेरित करने के लिए स्कूल, कॉलेजों में अलग-अलग निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल जी के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक जैसी प्री-इवेंट गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इनके साथ ही युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपथ, संस्थानों में स्वदेशी मेलों का आयोजन, “गर्व से स्वदेशी” संकल्प भी दिलाएं जाएंगे।श्री साव ने बताया कि राष्ट्रीय पदयात्रा के अंतर्गत 26 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक सरदार पटेलजी के जन्म स्थान करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक 152 किमी की पदयात्रा निकाली जाएगी। रास्ते में पड़ने वाले गाँवों में सामाजिक विकास के कार्यक्रम होंगे, जिनमें मेरा युवा भारत (MY Bharat), एनएसएस (NSS) के स्वयंसेवक, एनसीसी (NCC) कैडेट्स और युवा लीडर भाग लेंगे। इस दौरान 150 पड़ावों पर सरदार पटेल के जीवन पर विकसित भारत की प्रदर्शनी और भारत की विविध संस्कृति का उत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरदार@150 यूनिटी मार्च के तहत सभी पंजीकरण और गतिविधियाँ MY Bharat Portal https://mybharat.gov.in/pages/unity_march पर हो रही हैं। श्री साव ने सभी युवाओं से इस ऐतिहासिक पहल से जुड़कर सक्रिय भागीदारी की अपील की है।
- राजनांदगांव । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं, भण्डारणकर्ता, परिवहनकर्ताओं, सार्वजनिक स्थल पर मद्यपान करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम छिंदगांव जंगल में अज्ञात 90 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं 50 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की गई। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त राजनांदगांव ग्रामीण श्रीमती तुलेश्वरी देवांगन, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री मिलाप मण्डावी, श्री किशोरी कुमरे, श्री दीपक सिन्हा शामिल थे। जिले में अवैध मदिरा विक्रय की रोकथाम हेतु होटल ढाबों एवं मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही सभी वृत्त प्रभारियों को होटल-ढाबों की नियमित जांच और अवैध मदिरा विक्रय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है।
- बिलासपुर. 25वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आज होने वाली प्रतियोगिताओं में बेसबॉल 14 वर्ष बालक में बस्तर ने सरगुजा को 5/0 से हराया। बिलासपुर ने रायपुर को 3/0 से हराया दुर्ग ने सरगुजा को 7/ 6 शहर आया दुर्ग ने रायपुर को 7/0 से हराया बिलासपुर में सरगुजा को 3/0 से हराया। 14 वर्ष बालिका वर्ग में बस्तर में सरगुजा को 3/0 से दुर्ग ने सरगुजा को 7/0 से बिलासपुर ने रायपुर को 3/0 से बिलासपुर ने सरगुजा को 10/0 से मात दी।इसी तरह 17 वर्ष बालिका वर्ग में बिलासपुर ने रायपुर को 7/0 से बस्तर ने सरगुजा को 1/0 से दुर्ग ने सरगुजा को 1/0 से बस्तर ने रायपुर को 6/0 से बिलासपुर ने सरगुजा को 10/0 से हराया।कराते 14 वर्ष बालक वर्ग में 20 किग्रा वजन में बस्तर से अश्वदेवा बघेल प्रथम,25किग्रा में बिलासपुर के हर्ष कुमार बरेठ प्रथम बस्तर के खेम चंद्र नाग द्वितीय 30 किग्रा में बिलासपुर के एम सूरज प्रथम बस्तर के दुलेश्वर नेताम द्वितीय, 35 किग्रा में बिलासपुर के निहाल राठौर प्रथम दुर्ग के मोहम्मद फरहान खान द्वितीय, 40 किग्रा में दुर्ग के भावेश देवांगन प्रथम बिलासपुर के राजवीर जायसवाल द्वितीय, 55 किग्रा में रायपुर के समीर मनहरे प्रथम बिलासपुर के पीयूष यादव द्वितीय, 60 किग्रा में बिलासपुर के ओम कुशवाहा प्रथम रायपुर के उफ़ैद रज़ा द्वितीय रहे।
- 0- बकाया नहीं देने पर सीलबंदी की, एक बड़े बकायादार ने सीलबंदी होते ही सम्पूर्ण बकाया तत्काल ऑनलाइन अदा कियारायपुर. रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और उपायुक्त राजस्व श्रीमती जागृति साहू और जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 4 के अंतर्गत बड़े बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई की गई है.बकाया राजस्व वसूली अभियान चलाकर जोन 4 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 44 में श्री अनिल नचरानी एवं श्री रितेश मदनानी के व्यवसायिक भवन का वर्ष 2022- 23 से बकाया राशि रु. 419302/-, के बकाये संपत्तिकर की राशि का भुगतान नहीं करने पर सीलबंदी की कार्रवाई की गई है. सीलबंदी कार्यवाही के दौरान सम्बंधित बकायदार द्वारा तत्काल स्थल पर संपूर्ण बकाया राशि ऑनलाइन के माध्यम से निगम कोष में जमा करवाई गयी. अभियान में जोन 4 सहायक राजस्व अधिकारी श्री अमरनाथ साहू, राजस्व निरीक्षक श्री ऋषि परोच, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री कौशिक राम साहू, श्री मनहरण निषाद, श्री शेख जुनैद, श्री प्रणय ठाकुर सहित जोन क्रमांक 4 राजस्व विभाग के अन्य सम्बंधित राजस्व विभाग कर्मचारियों की उपस्थिति रही।इस क्रम में आज नगर निगम जोन 4 राजस्व विभाग की टीम द्वारा जोन अंतर्गत वार्ड क्रमांक 57 में कटोरा तालाब गली नम्बर 4 में बकायादार भावना हसवानी और दराई हसवानी का वर्ष 2024-25 के बकाये सम्पतिकर की राशि क्रमशः 119059,+108220 = 227229 रूपये का बकाया नोटिस और अंतिम नोटिस देने के बाद भी अदा नहीं किये जाने पर बकायादारों के व्यवसायिक भवन में सीलबंदी की कार्यवाही की गयी है. नगर निगम जोन 4 राजस्व विभाग द्वारा वार्ड क्रमांक 45 में वर्ष 2020-21 से 579605 रूपये के बकायादार राजकुमार गोवानी द्वारा सम्पतिकर के बकाये की राशि की अदायगी नहीं किये जाने पर तत्काल सीलबंदी की कार्यवाही की गयी है.--
- बालोद,. सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में शिक्षा सत्र 2026-27 में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्राचार्य सैनिक स्कूल अंबिकापुर रीमा सोबती ने बताया कि कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश परीक्षा हेतु आॅनलाईन आवेदन 30 अक्टूबर 2025 को शाम 05.30 बजे तक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाईट www.nta.ac.in या https://exams.nta.ac.in में किया जा सकता है। इसके साथ ही आॅनलाईन आवेदन शुल्क 31 अक्टूबर को रात्रि 11.50 तक जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा की तिथि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाईट पर घोषित कर दी जाएगी।
- 0- सहकारी समितियों में स्वयं बैठकर किसानों से की चर्चा, पंजीयन हेतु शेष रह गए सभी किसानों के घरों में जाकर उन्हें सूचित करने के दिए निर्देश0- शत प्रतिशत कृषकों का पंजीयन सुनिश्चित कराने जिला प्रशासन द्वारा 15 से 17 अक्टूबर तक सहकारी समितियों में किया जा रहा है शिविर का आयोजनबालोद. जिला प्रशासन द्वारा बालोद जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसके अंतर्गत आज कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने बालोद विकासखण्ड के तरौद, पाररास एवं मालीघोरी सहकारी समितियों में पहुँचकर एग्रीस्टेक में कराए जा रहे किसान पंजीयन के कार्याें का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने सहकारी समितियों में स्वयं बैठकर एग्रीस्टेक पोर्टल में किए जा रहे किसानों के पंजीयन कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराने हेतु शेष रह गए कृषकों से बातचीत कर धान खरीदी योजना का समुचित लाभ लेने हेतु अनिवार्य रूप से पंजीयन कराने की समझाईश दी। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन हेतु शेष रह गए शत प्रतिशत कृषकों का पंजीयन सुनिश्चित कराने हेतु कोटवारों को उनके घरों में भेजकर अनिवार्य रूप से उन्हें इसकी जानकारी सूचित कराने के निर्देश भी दिए।जिससे कि जिले का कोई भी पात्र कृषक धान खरीदी योजना का समुचित लाभ लेने से वंचित न रह सके। उल्लेखनीय है कि बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले के शत प्रतिशत कृषकों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन सुनिश्चित कराने हेतु आज 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक जिले के सभी सहकारी समितियों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के ऐसे किसान जो एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत है किंतु एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन हेतु शेष रह गए है। सहकारी समितियों में आयोजित शिविरों में ऐसे सभी कृषकों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन किया जाएगा। इसके साथ है ऐसे कृषक जो एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकृत है किंतु उनका व्यक्तिगत जानकारी अप्राप्त है शिविरों में ऐसे सभी कृषकों की जानकारी एग्रीस्टेक पोर्टल में अद्यतन भी किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने मौके पर उपस्थित किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन हेतु किसान संबंधित सहकारी समितियों के अलावा ग्राहक सेवा केन्द्रों में पहुँचकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसके साथ ही एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकृत ऐसे किसान जिनका व्यक्तिगत जानकारी अप्राप्त है वे आज 15 से 17 अक्टूबर तक सहकारी समितियों में आयोजित शिविरों में उपस्थित होकर अपना व्यक्तिगत जानकारी अद्यतन करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों कार्यों के लिए किसानों को अपना किसान किताब, आधार कार्ड एवं मोबाईल के साथ निर्धारित स्थानों में उपस्थित होना अनिवार्य है।इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने मौके पर उपस्थित संबंधित हल्का पटवारियों एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को तलब कर एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन हेतु शेष रह गए कृषकों के पंजीयन के कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने इस कार्य को निर्धारित समयावधि तक शत प्रतिशत पूरा कराने तथा इसका समुचित प्रचार-प्रसार कराने के भी निर्देश दिए। इसके अंतर्गत कोटवारों को उन्होंने एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराने हेतु शेष रह गए कृषकों के घरों में भेजकर उन्हें अनिवार्य रूप से सूचित कराने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानों की पंजीयन नही होेने की स्थिति में उसका स्पष्ट कारण भी दर्शाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने आज 15 से 17 अक्टूबर तक सहकारी समितियों में आयोजित शिविरों में एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराने हेतु शेष रह गए कृषकों की समुचित उपस्थिति सुनिश्चित कराकर उनके पंजीयन के कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधुहर्ष, उप पंजीयक सहकारी संस्थाए श्री राजेन्द्र राठिया, तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।
- 0- आठ वर्षों से भरतनाट्यम सीख रहीं प्रांजल को महाराष्ट्र मंडल से मिल रहीं बधाइयांरायपुर। रंगमंदिर में हुए 18वें नटवर गोपीकृष्ण नेशनल अवार्ड्स समारोह में प्रांजल बक्षी ने भरतनाट्यम में शानदार प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में दो राउंड के बेहतरीन प्रदर्शन पर प्रांजल बक्षी को नटवर गोपीकृष्ण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बताते चलें कि प्रांजल बक्षी महाराष्ट्र मंडल के आजीवन सभासद प्रशांत और प्रिया बक्षी की बेटी हैं और डा. जी. रतीश बाबू से भरतनाट्यम सीख रहीं हैं। प्रांजल को उनकी इस उपलब्धि पर महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले सहित पूरी कार्यकारिणी ने बधाई व शुभकामनाएं दी।प्रिया बक्षी ने बताया कि प्रांजल विगत आठ वर्षों से भरतनाट्यम का प्रशिक्षण ले रही हैं। नटवर गोपीकृष्ण अवॉर्ड जीवन में एक बार ही दिया जाता है। शास्त्रीय नृत्य कथक, भरतनाट्यम, कुचीपुडी, मोहिनीअट्टम जैसी विधाओं में सर्वश्रेष्ठ नर्तक को दिया जाता है। दो से 12 अक्टूबर तक 11 दिवसीय यह उत्सव देशभर के संगीत और नृत्य कलाकारों के लिए अनुभव हासिल करने के लिए उपयोगी मंच साबित हुआ। इन 11 दिनों में तीन हजार से अधिक शौकिया कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रांजल ने बताया कि स्पर्धा दो राउंड में हुई। पहला राउंड आठ अक्टूबर को हुआ। इसमें पांच मिनट डांस के बाद थ्योरी प्रश्न पूछे गए। इसी में प्रांजल विजेता रहीं। इसके बाद उन्हें दूसरे राउंड के लिए सलेक्ट किया गया। दूसरे राउंड में उनके साथ 30 प्रतिभागियों ने अपने-अपने नृत्य से अपनी प्रतिभा सिद्ध की। दूसरे राउंड में भी डांस के बाद सवाल- जवाब का दौर चला। सही उत्तर देने के बाद प्रांजल को यह अवार्ड मिला।प्रांजल बक्षी के अनुसार निर्णायकों ने उन्हें त्रिकाल जति का ताल, नृत्य के रस और भाव के बारे में सवाल पूछा था। इस सवाल का उन्होंने उत्साह के साथ सटीक उत्तर दिया। वहीं उनसे जीवात्म और परमात्मा का नृत्य से संबंध, श्रृंगार रस के प्रकार और नायिकाओं के बारे में भी सवाल पूछे गए, जिसका उन्होंने बेझिझक जवाब देकर उन्हें प्रभावित किया।
- 0- नरक चतुर्दशी पर सुगम एवं भक्तिमय संगीत का लुत्फ लेंगे श्रद्धालु सभासदरायपुर। महाराष्ट्र मंडल में सुगम व भक्तिमय संगीत का कार्यक्रम दिवाली पहाट रविवार, 19 अक्टूबर को सुबह छह बजे आयोजित किया गया है। हमेशा की तरह इस बार भी इसमें नए गायकों को अवसर दिया गया है।सांस्कृतिक समिति के समन्वयक प्रेम उपवंशी ने बताया कि पहली बार दिवाली पहाट का नामकरण ‘स्वरदीप’ किया गया है। महाराष्ट्र मंडल के वरिष्ठ सभासद चंद्रशेखर सुरावधनीवार ‘स्वरदीप’ के सूत्रधार हैं और वे इस संगीतमय कार्यक्रम को अपनी मां मनोरमा रघुनाथ सुरावधनीवार की स्मृति में आयोजित कर रहे हैं। संत ज्ञानेश्वर स्कूल के प्रभारी व कार्यक्रम के समन्वयक परितोष डोनगांवकर के अनुसार नचिकेत हरकरे, अंकिता फाटक हरकरे, कल्याणी देसाई और दीक्षा वराडपाण्डे रविवार को सुबह छह बजे सुगम और भक्तिमय गानों पर सुमधुर आवाज का जादू बिखेरेंगे। इसमें उनका हारमोनियम पर चंद्रशेखर सुरावधनीवार अन्य वाद्य यंत्रों पर सत्या मुद्लियार, अशोक कुर्म देंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रिया बक्षी करेंगी।वरिष्ठ सभासद अनिल श्रीराम कालेले ने जानकारी दी कि दिवाली 'पहाट' का महत्व धार्मिक और प्रतीकात्मक है, जो 'अंधकार पर प्रकाश की विजय' का प्रतीक है। यह सुबह के समय का एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम है, जो दिवाली के दौरान नर्क चतुर्दशी पर आयोजित किया जाता है। मान्यता है कि नर्क चतुर्दशी पर अलसुबह लोग उठते हैं, उबटन लगाकर सूर्योदय से पहले स्नान- ध्यान करते हैं और उसके बाद दिवाली पहाट के माध्यम से एक साथ मिलकर भक्तिमय गीतों- भजनों पर सुगम संगीत का लुत्फ उठाते हैं। यह कार्यक्रम कहीं न कहीं आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व से भी जुड़ा हुआ होता है।
- *अब 17 अक्टूबर शाम पांच बजे तक भरे जा सकेंगे आवेदन*रायपुर/ राज्य के नर्सिंग महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवनेदन करने की तिथि तीन दिन बढ़ा दी गई है। विद्यार्थी अब 17 अक्टूबर शाम पांच बजे तक नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन भर सकेंगे। नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष ने इस बारे में सूचना भी जारी कर दी है। इस वर्ष 2025 में काउंसलिंग के जरिए बी.एस.सी. नर्सिंग, एम.एस.सी. नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग, और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साईकियाट्रिक नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। पहले इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर थी जिसे बढ़ाकर 17 अक्टूबर कर दिया गया है। काउंसलिंग, आवंटन और प्रवेश संबंधी सभी जानकारियां चिकित्सा शिक्षा संचालनालय की वेबसाईट www.cgdme.in पर भी उपलब्ध कराई गई है।चिकित्सा शिक्षा संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाईन आवेदन के लिए अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1 हजार रूपए और अनुसूचित जाति-जनजाति के उम्मीदवारों को 500 रूपए शुल्क जमा करना होगा। ऑनलाईन आवेदन में किसी तरह की गलती हो जाने पर त्रुति सुधार के लिए 1 हजार रूपए शुल्क निर्धारित किया गया है। त्रुटि सुधार के समय पहले दिए गए ई-मेल एवं मोबाईल नंबर में कोई परिवर्तन नहीं हो सकेगा। ऑनलाईन आवेदन के समय ही अभ्यर्थियों को संस्था का चयन करना होगा। इसके लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध रखने होंगे। अपूर्ण आवेदन या पंजीयन फीस के बैंक गेटवे से जमा नहीं होने पर अभ्यर्थी अपात्र घोषित किये जा सकेंगे। अतः अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि से 17 अक्टूबर से 24 घंटे पहले आवेदन भरने की कार्यवाही पूरी कर लेनी चाहिए।पहली काउंसलिंग में आवंटित अभ्यर्थियों को संवीक्षा कराना एवं प्रात्र होना जरूरी होगा। शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य किया गया है। शासकीय नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश नहीं लेेने पर अभ्यर्थी अपात्र घोषित किये जा सकेंगे। ऑनलाईन आवेदन के बाद आगे की कार्यवाही के लिए काउंसलिंग शेड्यूल का अवलोकन विभागीय वेबसाईट पर किया जा सकता है।
- रायपुर,। छत्तीसगढ़ में अब तक 1213.8 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1659.7 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 554.0 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।रायपुर संभाग में रायपुर जिले में 1159.6 मि.मी., बलौदाबाजार में 1004.8 मि.मी., गरियाबंद में 1234.9 मि.मी, महासमुंद में 1065.1 मि.मी. और धमतरी में 1149.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।बिलासपुर संभाग में बिलासपुर जिले में 1205.1 मि.मी., मुंगेली में 1183.0 मि.मी., रायगढ़ में 1396.7 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 1116.1 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 1413.5 मि.मी., सक्ती में 1274.2 मि.मी., कोरबा में 1179.3 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 1112.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।दुर्ग संभाग में दुर्ग जिले में 948.2 मि.मी., कबीरधाम में 892.0 मि.मी., राजनांदगांव में 1012.5 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1462.0 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 919.1 मि.मी. और बालोद में 1317.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।सरगुजा संभाग में सरगुजा जिले में 799.0 मि.मी., सूरजपुर में 1183.2 मि.मी., बलरामपुर में 1580.4 मि.मी., जशपुर में 1105.4 मि.मी., कोरिया में 1253.4 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1138.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।बस्तर संभाग में बस्तर जिले में 1640.6 मि.मी., कोंडागांव जिले में 1213.5 मि.मी., कांकेर में 1421.8 मि.मी., नारायणपुर में 1474.4 मि.मी., दंतेवाड़ा जिले में 1652.3 मि.मी., और सुकमा जिले में 1332.5 मि.मी. की औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।
- रायपुर। वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रारंभ “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” जन-जागरण अभियान के तहत रायपुर जिले में 01 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष (DEA Fund) विषय पर जिला स्तरीय जागरूकता एवं सहायता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के निर्देशानुसार ये शिविर जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में अग्रणी जिला कार्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें सभी बैंक, बीमा कंपनियां, पेंशन संस्थान, SEBI एवं IEPF की सक्रिय भागीदारी रहेगी।इस श्रृंखला के प्रथम चरण में 16 अक्टूबर 2025 को रायपुर कलेक्टरेट कार्यालय में जिला कलेक्टर एवं अग्रणी जिला प्रबंधक के मार्गदर्शन में विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।इन शिविरों में नागरिकों को अनक्लेम्ड (Unclaimed) जमा राशि, बीमा दावे, डिविडेंड, शेयर, म्यूचुअल फंड एवं पेंशन से संबंधित राशि प्राप्त करने के लिए डिजिटल हेल्पडेस्क एवं सहायता काउंटर की सुविधा दी जाएगी। लाभार्थियों को केवाईसी (KYC) अपडेट, दावा प्रपत्र भरने तथा दस्तावेजों के सत्यापन में भी सहयोग प्रदान किया जाएगा।छत्तीसगढ़ राज्य के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में शामिल होकर इस जनकल्याणकारी पहल का लाभ उठाएं।
- *संभागायुक्त महादेव कावरे के निर्देश पर की गई कार्रवाई*रायपुर/ संभागायुक्त श्री महादेव कावरे के निर्देश पर मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर पुनीत खरे निवासी ग्राम छपोरा वार्ड नंबर 11, थाना विधानसभा, जिला रायपुर (छ.ग.) के विरुद्ध (एनडीपीएस) एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।थाना प्रभारी विधानसभा, श्री शिवेन्द्र राजपूत द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में बताया गया कि आरोपी पुनीत खरे के विरुद्ध थाना विधानसभा में एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी आदतन आपराधिक प्रवृत्ति का है तथा अवैध गांजा बिक्री के व्यवसाय में संलिप्त है। उसके आपराधिक कृत्यों से आसपास के लोगों में आक्रोश व्याप्त है, साथ ही नशे के अवैध कारोबार से जनता के स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रकरण की सुनवाई के दौरान अनावेदक को जवाब प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया। तथ्यों, साक्ष्यों एवं प्रस्तुत शपथ कथनों पर विचारोपरांत यह पाया गया कि आरोपी के विरुद्ध पिट एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। उक्त तथ्यों के आधार पर स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ (अवैध व्यापार निवारण) अधिनियम 1988 की धारा 11 के अंतर्गत संभागायुक्त श्री कावरे ने पुनीत खरे को तीन माह के लिए केंद्रीय जेल भेजने का आदेश दिया।संभागायुक्त श्री महादेव कावरे के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त प्रशासनिक रुख का स्पष्ट संदेश गया है। प्रशासन द्वारा ऐसे तत्वों पर आगे भी इसी प्रकार कठोर कदम उठाए जाएंगे।
- *रास्वसं के शताब्दी वर्ष पर बागबाहरा में स्वयंसेवकों का प्रभावी पथ संचलन, शस्त्र-पूजन भी हुआ*बागबाहरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष समारोह की श्रृंखला में बागबाहरा मंडल में श्रीविजयादशमी उत्सव और पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह उत्सव रास्वसं की एक सदी की राष्ट्र-साधना और भविष्य के 'पंच परिवर्तन' के संकल्प को समर्पित रहा।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती शिशु मंदिर से स्वयंसेवकों के पथ संचलन से हुई। घोष दल की लयबद्ध ताल पर स्वयंसेवकों की कदमताल संगठन के उच्च अनुशासन और एकता का प्रतीक था। पथ संचलन जब बागबाहरा नगर के विभिन्न मोहल्लों व मार्गों से गुजरा तो एक अभूतपूर्व दृश्य दिखा। मातृशक्ति और नगर के नागरिकों ने जगह-जगह छतों से, सड़कों व गलियों में संचलन पर पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का आत्मीय स्वागत किया। यह सम्मान संघ के राष्ट्र निर्माण के कार्यों के प्रति समाज की गहरी आस्था और स्वीकृति का स्पष्ट प्रमाण था।पथ संचलन के पश्चात सरस्वती शिशु मंदिर में प्रकट बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शस्त्र पूजा और भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर नैकूराम ठाकुर (सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी) मुख्य अतिथि और सह प्रांत कार्यवाह गोपालराम यादव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्री यादव ने कहा कि आद्य सरसंघचालक डॉ. हेडगेवार ने विजयादशमी 1925 को नागपुर के मोहितेबाड़ा में संघ की स्थापना की थी। उन्होंने संघ के संघर्षों का वर्णन करते हुए कहा कि संघ के मार्ग में अनेक विपत्तियां आई और सरकारी बाधाएँ भी डाली गईं, लेकिन इन चुनौतियों के बाद भी संघ कार्य अनवरत जारी है। श्री यादव ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि भारत भूमि में शौर्य और साहस की कोई कमी नहीं है, यह शैशवावस्था से ही क्रांतिकारियों, महापुरुषों और देशभक्तों की भूमि रही है।सह प्रांत कार्यवाह श्री यादव ने कहा कि संघ अपना कार्य करता है, कार्य का प्रचार प्रसार नहीं करता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा व्यक्ति निर्माण का कारखाना हैं, जिससे निर्मित व्यक्ति आज समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में परिष्करण का कार्य कर रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि भारत में रहने वाला 99.999 प्रतिशत हिंदू हैं, चाहे वह किसी भी मत को मानने वाले हों। आज हिंदू समाज के कुछ अंगों को तोड़ने का प्रयास जारी है, उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है। संघ किसी के विरोध में कार्य नहीं करता है। संघ भारत के हित, हिंदू हित में कार्यरत है। संघ के कार्यकर्ता अपनी चमड़ी, अपनी दमड़ी लगाकर संघ का कार्य नि:स्वार्थ भाव से करते हैं। श्री यादव ने कहा कि हिंदू समाज को संगठित होना होगा, क्योंकि संगठन में शक्ति है। दुर्बलों की बात कोई मानता नहीं है और सबलों की बात कोई टालता नहीं हैं। श्री यादव ने अपने सम्बोधन में शताब्दी वर्ष के सबसे महत्वपूर्ण संकल्प 'पंच परिवर्तन' का प्रण भी दुहराया।इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्री ठाकुर ने संघ की नि:स्वार्थ सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि संघ 1925 से प्रारंभ होकर आज तक एक विशाल वट वृक्ष बनकर भारत को सेवा रूपी छाया प्रदान कर रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुनिया का एकमात्र सर्वव्यापी संगठन है, जो देश, धर्म, और दुनिया के प्रति गहरी श्रद्धा रखता है। बागबाहरा का यह सफल आयोजन शताब्दी वर्ष की यात्रा में ऊर्जा और दृढ़ता का संचार करता है, जिसका मुख्य लक्ष्य सामाजिक समरसता, पंच परिवर्तन और राष्ट्र सेवा के प्रति संगठन को समर्पित करना है।
-
-शिक्षा, रोजगार, सामुदायिक भवन आवश्यकता व आरक्षण जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री आर.एस. विश्वकर्मा ने मंगलवार को विभिन्न पिछड़ा वर्ग के समाजों के प्रमुखों से मुलाकात कर समाज की समस्याओं, कल्याणकारी योजनाओं और विकास के उपायों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर आयोग के सदस्यगण भी उपस्थित रहे।अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने समाज प्रतिनिधियों से सामुदायिक भवन, बच्चों की शिक्षा के स्तर एवं समाज द्वारा विद्यार्थियों के कल्याण की दिशा में किए जा रहे उपायों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अन्य समाजों द्वारा किए जा रहे अच्छे पहल से सीख लेकर पिछड़ा वर्ग को भी अपने आर्थिक और सामाजिक उन्नयन की दिशा में कार्य करना चाहिए।उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग को विकसित समाज बनाने के लिए सभी को मिलजुलकर, समग्र दृष्टिकोण से कार्य करना होगा। इसके लिए सामूहिक योजना बनाकर यह तय किया जाए कि किन-किन क्षेत्रों में पिछड़ा वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा सकती हैं।अध्यक्ष ने कहा — “हमें अपनी मानसिकता में परिवर्तन लाना होगा। राज्य के बाहर के लोग यहां आकर व्यवसाय कर रहे हैं, जबकि हमारे समाज के लोग संसाधनों के बावजूद पिछड़े हैं। हमें अपने संसाधनों का उपयोग कर आत्मनिर्भर बनना होगा।” उन्होंने कृषि, पशुपालन, उद्यमिता एवं कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं — जैसे पीएम विश्वकर्मा योजना — के बारे में समाज के लोगों को अधिक से अधिक जानकारी देने के निर्देश दिए।बैठक में विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि निचले तबके के लोगों तक योजनाओं की जानकारी ठीक से नहीं पहुंच पाती, जिससे वे जागरूक नहीं हो पाते। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से योजनाओं की जानकारी वर्ग के लोगों को ली जानी चाहिए। उन्होंने विभिन्न समाज संगठनों के लिए वर्कशॉप और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी जिले के अधिकारियों को दिए, ताकि युवाओं और हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी दी जा सके।इस दौरान बैठक में विभिन्न समाज प्रमुखों ने भी अपनी मांगें रखीं। कुशवाहा समाज के प्रतिनिधि सुनिल कुमार कुशवाहा ने समाज के युवाओं के उन्नयन की आवश्यकता पर बल देते हुए जिला स्तरीय सामुदायिक भवन की मांग की। सर्व यादव समाज के प्रतिनिधियों ने ओबीसी आरक्षण को लेकर अपनी बात रखी और गौधाम योजना में यादव समाज को प्राथमिकता देने की मांग की। नाई (सेन) समाज के प्रतिनिधि नरेंद्र ठाकुर एवं बसंत लाल ठाकुर ने कौशल विकास हेतु वर्कशॉप और प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग की। कुम्हार समाज के प्रतिनिधि दिनेश कुमार प्रजापति ने भी समाज की समस्याएं रखते हुए योजनाओं से अधिक लाभ दिलाने का आग्रह किया। कई समाज प्रतिनिधियों ने पीएससी और व्यापम परीक्षा केंद्र जिले में स्थापित करने की मांग की, ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा देने में सुविधा हो।समाज प्रमुखों द्वारा छात्रावास की स्थापना और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अधिक छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने की मांग भी रखी गई। अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने सभी समाजों की बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि आयोग स्तर पर इन मांगों को शासन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि “पिछड़ा वर्ग का उत्थान तभी संभव है जब समाज के लोग एकजुट होकर अपने विकास की दिशा स्वयं तय करें।”



























.jpg)