निगम जोन 4 राजस्व विभाग ने बड़े बकायादारों पर कड़ी कार्यवाही की
0- बकाया नहीं देने पर सीलबंदी की, एक बड़े बकायादार ने सीलबंदी होते ही सम्पूर्ण बकाया तत्काल ऑनलाइन अदा किया
रायपुर. रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और उपायुक्त राजस्व श्रीमती जागृति साहू और जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 4 के अंतर्गत बड़े बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई की गई है.
बकाया राजस्व वसूली अभियान चलाकर जोन 4 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 44 में श्री अनिल नचरानी एवं श्री रितेश मदनानी के व्यवसायिक भवन का वर्ष 2022- 23 से बकाया राशि रु. 419302/-, के बकाये संपत्तिकर की राशि का भुगतान नहीं करने पर सीलबंदी की कार्रवाई की गई है. सीलबंदी कार्यवाही के दौरान सम्बंधित बकायदार द्वारा तत्काल स्थल पर संपूर्ण बकाया राशि ऑनलाइन के माध्यम से निगम कोष में जमा करवाई गयी. अभियान में जोन 4 सहायक राजस्व अधिकारी श्री अमरनाथ साहू, राजस्व निरीक्षक श्री ऋषि परोच, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री कौशिक राम साहू, श्री मनहरण निषाद, श्री शेख जुनैद, श्री प्रणय ठाकुर सहित जोन क्रमांक 4 राजस्व विभाग के अन्य सम्बंधित राजस्व विभाग कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
इस क्रम में आज नगर निगम जोन 4 राजस्व विभाग की टीम द्वारा जोन अंतर्गत वार्ड क्रमांक 57 में कटोरा तालाब गली नम्बर 4 में बकायादार भावना हसवानी और दराई हसवानी का वर्ष 2024-25 के बकाये सम्पतिकर की राशि क्रमशः 119059,+108220 = 227229 रूपये का बकाया नोटिस और अंतिम नोटिस देने के बाद भी अदा नहीं किये जाने पर बकायादारों के व्यवसायिक भवन में सीलबंदी की कार्यवाही की गयी है. नगर निगम जोन 4 राजस्व विभाग द्वारा वार्ड क्रमांक 45 में वर्ष 2020-21 से 579605 रूपये के बकायादार राजकुमार गोवानी द्वारा सम्पतिकर के बकाये की राशि की अदायगी नहीं किये जाने पर तत्काल सीलबंदी की कार्यवाही की गयी है.
--












.jpg)
Leave A Comment