कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह की अध्यक्षता में हुई राजनैतिक दलों की बैठक
सभी राजनीतिक दल अपने दल से BLA नियुक्त करें, जो BLO के साथ मिलकर क्षेत्र में भ्रमण करें ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रहे- कलेक्टर
रायपुर/ कलेक्ट्रेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम, कार्ययोजना एवं सभी स्तरों की जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि “मतदाता सूची लोकतंत्र की रीढ़ है, इसे शुद्ध और अद्यतन रखना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है।”
कलेक्टर डॉ सिंह ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी (BLO) 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक घर जाकर गणना प्रपत्र (Enumeration Form) वितरित करेंगे और जानकारी संकलित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) शीघ्र नियुक्त करें ताकि वे BLO के साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर सकें कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि गणना प्रपत्र भरने की अवधि: 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन: 09 दिसम्बर 2025, दावा-आपत्ति अवधि: 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026, सत्यापन एवं सुनवाई: 09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तथा अंतिम प्रकाशन: 07 फरवरी 2026 को है।
बैठक में बताया गया कि विशेष पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित, अद्यतन और पारदर्शी बनाना है।
मृत, पलायन कर गए, डुप्लीकेट नामों को हटाने तथा पात्र नागरिकों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी।
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दौरान जिन व्यक्तियों की अर्हता संदिग्ध पाई जाएगी, उन्हें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा। उनका पक्ष सुनने के बाद अंतिम निर्णय ERO द्वारा लिया जाएगा।
जो पात्र नागरिक निर्धारित समयावधि में गणना प्रपत्र नहीं भर पाए हैं, वे दावा-आपत्ति अवधि में फार्म-6 एवं अतिरिक्त घोषणा-पत्र भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
ERO आगामी 01 अप्रैल 2026, 01 जुलाई 2026 एवं 01 अक्टूबर 2026 को अर्हता प्राप्त करने वाले मतदाताओं के आवेदन एडवांस में भी स्वीकार करेगा। इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन BLO के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
प्राप्त सभी दावा-आपत्तियों की सूची ERO कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी तथा साप्ताहिक रूप से यह सूची राजनीतिक दलों के साथ साझा की जाएगी।
दावा-आपत्तियों के निराकरण के उपरांत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 (शनिवार) को किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची राजनीतिक दलों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
मतदाताओं के सहयोग हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एनएसएस, एनसीसी, आजीविका दीदी, किसान मित्र, सचिव, मितानिन एवं हेल्थवर्कर को वालेंटियर के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
जिला मुख्यालय में कन्ट्रोल रूम/हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है, जिसका संपर्क नंबर 1950 है। नागरिक किसी भी प्रकार की सहायता हेतु इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, ERO के निर्णय के विरुद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी को अपील की जा सकती है, तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्णय के विरुद्ध मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर को द्वितीय अपील प्रस्तुत की जा सकती है।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि “मतदाता सूची का यह पुनरीक्षण केवल प्रशासनिक कार्य नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है। सभी दलों और नागरिकों से अपेक्षा है कि वे इसमें सक्रिय सहयोग दें।”
मतदाता अपने नाम एवं विवरण की जांच https://voters.eci.gov.in या https://election.cg.gov.in/searchelector/ पर कर सकते हैं।
किसी भी सहायता के लिए जिला स्तरीय हेल्पलाइन 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।












.jpg)
Leave A Comment