- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर और जशपुर जिले में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री श्री साय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सवेरे 10.45 बजे रायपुर के अवंती बिहार स्थित अटल चौक में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 11.15 बजे रायपुर के बोरियाकला स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।मुख्यमंत्री श्री साय दोपहर 12 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 1.25 बजे जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड के सराईटोली पहुंचेंगे और वहां अटल चौक के पास मंडी मैदान में अटल सुशासन चौपाल में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 2.45 बजे सराईटोली से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3.05 बजे कुनकुरी विकासखंड के सलियाटोली पहुंचेंगे और वहां स्टेडियम में अटल सुशासन समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे तथा देश का प्रकृति परीक्षण अभियान में शामिल होंगे। श्री साय शाम 4.05 बजे सलियाटोली से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 4.15 बजे कांसाबेल विकासखंड के ग्राम बगिया पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री बगिया में रात्रि विश्राम करेंगे।
- आधुनिक ज्ञान विज्ञान के साथ ही स्कूली बच्चे प्राचीन सांस्कृतिक ज्ञान और मूल्यों से भी हों परिचितमुख्यमंत्री दिल्ली पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव अनुभव 2024 में हुए शामिलरायपुर। उत्साह से भरे स्कूली बच्चों से जब भी मैं मिलता हूँ, मुझमें भी नई ऊर्जा का संचार हो जाता है। आप लोग छत्तीसगढ़ का भविष्य हैं। सभी बच्चे खूब पढ़ें और अपने संस्कार को कभी न छोड़ें। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने धमतरी जिले के ग्राम सांकरा में डीपीएस स्कूल के वार्षिकोत्सव अनुभव 2024 में बच्चों को संबोधित करते हुए यह बात कही।मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी मैं आप लोगों के बीच आता हूँ तो अपने स्कूली जीवन और अपने शिक्षकों को याद करता हूँ। मेरे शिक्षकों ने जो शिक्षा और संस्कार मुझे दिये, उसकी बदौलत मैं आज यहां खड़ा हूँ। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी के घड़े की तरह होते हैं, उनके शिक्षक और अभिभावक उन्हें आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाई गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आधुनिक ज्ञान विज्ञान के साथ ही हमारे प्राचीन सांस्कृतिक ज्ञान और मूल्यों पर भी जोर दिया गया है। हमने प्राथमिक शिक्षा मातृ-भाषा में बच्चों को शिक्षा देने की व्यवस्था की है। स्कूली बच्चों को समृद्ध इतिहास और संस्कृति के बारे में शिक्षा दी जा रही है। इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और रोबोटिक्स के बारे में भी पढ़ा रहे हैं। इन सबका उद्देश्य यह है कि हमारे स्कूली बच्चे रामायण और महाभारत की कहानियां भी जाने और सूचना प्रौद्योगिकी में आ रहे नये बदलावों से भी परिचित हों।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा विकास का मूलमंत्र है। हम लोगों ने समाज की भागीदारी से स्कूलों में न्योता भोज आरंभ किया है। इसमें लोग अपना जन्मदिन अब सरकारी स्कूलों में बच्चों के बीच मनाते हैं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 में विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हमने विकसित छत्तीसगढ़ का विजन तैयार किया है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बेटे और बेटियों को प्रदेश में ही बेहतर शिक्षा प्राप्त हो रही है। हमारी सरकार प्रयास स्कूल के माध्यम से आवासीय सुविधा उपलब्ध कराते हुए बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 341 स्कूलों का चयन पीएमश्री स्कूल के रूप में किया गया है। यहां शिक्षा के लिए अच्छी अधोसंरचना तथा स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्तर के सभी प्रमुख शैक्षणिक संस्थान संचालित किए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हुई कि डीपीएस विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को अहमियत दी जा रही है। यहां बच्चों को खेल एवं अच्छे संस्कार भी प्रदाय किए जा रहे हैं। उन्होंने बच्चों को यह संदेश दिया कि पढ़ाई के साथ खेलकूद तथा सह-शैक्षणिक गतिविधियां उनके समग्र विकास के लिए आवश्यक हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने वार्षिक उत्सव के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डीपीएस स्कूल के शिक्षक एवं पालकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
-
दुर्ग/ मुख्यमंत्री बाल सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित/प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में अध्ययनरत् प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, क्लैट तथा एनडीए की प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने हेतु सघन तैयारी हेतु प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किये हैं। उक्त विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित की गई है।
सहायक आदिवासी विकास से मिली जानकारी अनुसार वर्ष 2025-26 में इन विद्यालयों में कक्षा 9वीं प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र मंगाए जाने हेतु तिथि निर्धारित की है। जिसके अनुसार ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 को रात्रि 12 बजे तक, ऑनलाईन भरे गए आवेदन में त्रुटि सुधार 21 से 27 जनवरी 2025 को रात्रि 12 बजे तक। जिला स्तर पर दस्तावेजों का परीक्षण 28 जनवरी से 07 फरवरी 2025 तक निर्धारित है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि पृथक से दी जाएगी। इसी तरह प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा की तिथि पृथक से दी जाएगी। इसके अलावा ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने एवं जानकारी हेतु लिंक http//eklavya.cg.nic.in/PRSMS/student-admission-Detail में कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। -
दुर्ग/ 70 वर्षीय वृद्धा उमा बाई को जरुरत के समय अब किसी से पैसा मांगने की जरूरत नही पड़ती। महतारी वंदन योजना की राशि से हो जाती हैं उसकी जरूरत की पूर्ति। दुर्ग जिले के ग्राम बोडे़गांव निवासी उमा बाई ने बताया कि कुछ माह पहले तक अपनी छोटी-छोटी जरुरत के लिए बेटा-बहू से पैसा मांगने की आवश्यकता पड़ती थी, कई बार कुछ रुपये के लिये उन्हें लंबा इंतजार भी करना पड़ता था, जब से महतारी वंदन योजना की राशि एक हजार रुपये मिलने लगी हैं, तब से किसी से रुपए मांगने के लिए हाथ फ़ैलाने जैसी नौबत नही आई है। उमा बाई ने बताया कि उम्र के साथ ही उन्हें काम करने में परेशानी है। बीते मार्च माह से महतारी वंदन योजना की एक हजार की राशि उन्हें मिल रही है। उनका कहना है कि महतारी वंदन योजना को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू किये जाने के बाद हम जैसी वृद्ध महिलाओं के लिए यह वरदान साबित हो रही है। हर महिने खाते में एक हजार की राशि प्राप्त हो जाती है। इससे हम छोटी-मोटी जरुरते पूरी कर लेते हैं, इस योजना से हम गरीब महिला को बहुत लाभ मिली है। उमा बाई ने योजना लागू करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया है।
-
दुर्ग/ दुर्ग-साधना न्यूज़ एमपी-सीजी द्वारा 22 दिसंबर, रविवार के दिन द रोमन पार्क दुर्ग में साय सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर परिचर्चा एवं सम्मान समारोह के आयोजन के साथ संवर रहा छत्तीसगढ़ विषय पर एक मेगा कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री छ.ग. अरुण साव उपस्थित थे। जिनसे छत्तीसगढ़ में सुशासन में एक साल पूरा होंने पर एवं समृद्ध छत्तीसगढ़ पर चर्चा की गयी। इस चर्चा में अरुण साव के साथ आर.के.गाँधी मैनेजिंग डायरेक्टर साधना न्यूज़ एवं ललित साहू संभाग हेड साधना न्यूज़ दुर्ग शामिल थे।
चर्चा के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में अरुण साव ने बताया कि अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा छातीसगढ़ राज्य के निर्माण के समय उनको यह मालुम था कि राज्य निर्माण के बाद नए राज्य में विपक्ष की सरकार बनेगी, फिर भी उन्होंने राज्य की जनता के हित में अपनी व्यापक सोच के अनुरूप राज्य निर्माण का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि सन 2000 में नए राज्य निर्माण के बाद बनी सरकार और सन् 2018 में बनी सरकार के कार्यों को जनता देख चुकी थी।
उन्होंने कहा कि आज विष्णु का सुशासन और हमारा मूल मंत्र कि हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे के साथ आज छत्तीसगढ़ विष्णु देव साय के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए एक वर्ष पुरा करने जा रहा है। आंकड़े देते हुए उन्होंने कहा कि हमने शपथ ग्रहण करते ही 12 लाख किसानो को 12 दिन के अन्दर दो साल का बकाया धान का बोनस 3716 करोड़ रूपये वायदे के अनुरूप 25 दिसंबर 2023 तक उनके खातों में पहुंचा दिए। इसी तरह 18 लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुख्यमंत्री आवास में जाने के पहिले 14 दिसंबर 2023 को शपथ ग्रहण के दुसरे ही दिन कैबिनेट की मीटिंग बुला कर विष्णुदेव साय ने दस्तखत कर स्वीकृति प्रदान की। अब तक 9 लाख से अधिक हितग्राहियों को इस योजना के तहत राशि की पहली किश्त उनके खतों में पहुँच चुकी है। इसी तरह हमने अपने वायदे के अनुरूप किसानो प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान, 3100 रूपये प्रति क्विंटल के भाव से धान ख़रीदा और 24 लाख 70 हजार किसानों को एक मुश्त भुगतान किया। इसी तरह महिलाओं को स्वालंबी बनाने के लिए 70 लाख महिलाओ के खातों में महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह 1000 रूपये जमा किये जा रहे है। छत्तीसगढ़ में कोई ऐसा वर्ग नंही जिसको आगे बढ़ने के लिए सरकार ने कुछ ना कुछ दिया हो.आज चारो तरफ विकास के कार्य हो रहे है,सही मायनों में छत्तीसगढ़ संवर रहा है।
एक प्रश्न के उत्तर में कि अटल जी का छत्तीसगढ़ रजत वर्ष में प्रवेश कर रहा है पर सरकार क्या करेगी। उन्होंने बताया कि हमने एक विकसित छत्तीसगढ़ की कल्पना की है और उसके लिए 2047 में हमारा छत्तीसगढ़ कैसा होगा इस पर एक विज़न डॉक्यूमेंट तैयार किया है और उस पर चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अटलजी की जयंती पर हर नगरीय निकाय में अटल परिसर का निर्माण किया जायेगा। अटल जी ने राज्य को एम्स दिया है, बिलासपुर में रेलवे जोन दिया है। उन्होंने बताया कि निवेशकों के अनुकूल उद्योग नीति बनायीं गयी है जिससे देश विदेश से निवेश छत्तीसगढ़ में बढाया जा सके, राज्य में उद्योग लगे। औद्योगिक विकास के साथ साथ लोगों को रोजगार मिले। इसी तरह शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में एवं अधोसरंचना विकास के लिए योजनाये बनायीं जा रही है। भ्रष्टाचार विकास में बाधक है जिसके लिए विष्णुदेव साय सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर काम कर रही है। बस्तर और सरगुजा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। सरगुजा से नक्सलियों का उन्मूलन लगभग किया जा चुका है। गृह मंत्री के संकल्प के अनुसार देश और प्रदेश के बस्तर से 21 दिसंबर 2026 तक नक्सली समस्या ख़त्म हो जायेगी। बस्तर के विकास के लिए योजनाये बनायीं जा रही है। बस्तर के विकास के लिए नियत नेल्ला नार योजना चलायी जा रही है और बस्तर ओलिंपिक जैसे आयोजन कराये जा रहे है। छत्तीसगढ़ धार्मिक, ऐतहासिक, प्राकृतिक रूप से समृद्ध है इसलिए राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि राज्य में अमेरिका जैसी अच्छी सड़के बने इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी जी का पूरा सहयोग मिल रहा है। लगातार नयी सड़के बन रही है। विदेश में भी मैं छत्तीसगढ़ और देश की अच्छाइयों की बात करता हूँ,यश गान करता हूँ। चर्चा में भाग ले रहे ललित साहू ने उनसे पूंछा कि महतारी वंदन योजना के सामान पुरुष वंदन योजना कब शुरू कर रहे है। इस पर ठहाकों के बीच उन्होंने कहा कि इस योजना से अप्रत्यक्ष रूप से पुरुष को ही मदद मिली है,पुरुष का ही बोझ कम हुआ है,इस तरह यह पुरुष वंदन योजना ही हुयी।
उन्होंने बताया कि नरेन्द्र मोदी ने किस तरह महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और उनका सम्मान बढाने के लिए 11 करोड़ शौचालय बनवाये, उज्ज्वला योजना के जरिये उनको गैस उपलब्ध करवाई, महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से उनको मदद कर उनकी आमदनी बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाया। धान उठाव के बारे में पूंछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस दिशा में सरकार काम कर रही है, मिलर की समस्याओं का समाधान किया गया है। विपक्षियों द्वारा सरकार की प्रशंसा किये जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सच्चाई को ज्यादा दिनों तक छिपाया नहीं जा सकता है। विष्णु देव साय सरकार जनहित के कार्य कर रही है ये पिछले एक साल के कार्यों से साबित हो गया है,”संवर रहा है छत्तीसगढ़” इस पर सार्थक परिचर्चा के आयोजन के लिए उन्होंने साधना न्यूज़ को धन्यवाद दिया। -
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जशपुर में करेंगे भूमिपूजन, सभी नगरीय निकाय वर्चुअली जुड़ेंगे
प्रदेश के 187 नगरीय निकायों में बनेंगे अटल परिसर
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव बिल्हा में निर्मित अटल परिसर का करेंगे लोकार्पण
बिलासपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती पर 25 दिसम्बर को राज्य के सभी नगरीय निकायों में अटल परिसर के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जशपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में इसका भूमिपूजन करेंगे। वहीं उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव बिल्हा नगर पंचायत में निर्मित अटल परिसर का लोकार्पण करेंगे। प्रदेश के सभी नगरीय निकाय इन दोनों कार्यक्रमों से वर्चुअली जुड़ेंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृतियों और उनके उल्लेखनीय कार्यों को सहेजने के लिए राज्य के सभी 187 नगरीय निकायों में अटल परिसर का निर्माण किया जा रहा है। इनमें 14 नगर निगम, 50 नगर पालिका तथा 123 नगर पंचायत शामिल हैं। अटल परिसर के निर्माण के लिए प्रत्येक नगर निगम को 50 लाख रुपए, नगर पालिका को 30 लाख रुपए और नगर पंचायत को 20 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा इसके लिए सभी निकायों को कुल 46 करोड़ 60 लाख रुपए की अनुदान राशि जारी की जाएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृतियों को सहेजने तथा भारत के चहुंमुखी विकास के लिए उनके द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं की जानकारी प्रदान करने राज्य के सभी नगरीय निकायों में अटल परिसर का निर्माण किया जा रहा है। देश को आगे बढ़ाने और सुव्यवस्थित विकास में उनके योगदान को रेखांकित करने 25 दिसम्बर को उनका जन्मदिन पूरे राज्य में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। -
घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध भंडारण और विक्रय का मामला
बिलासपुर/घरेलू गैस सिलेण्डर के अवैध भण्डारण एवं वितरण की सूचना के आधार पर 19 दिसंबर को खाद्य विभाग बिलासपुर के जाँच दल द्वारा मंगला, बिलासपुर स्थित महामाया पार्क कॉलोनी में स्थित गोदामनुमा मकान की जाँच की गई। जाँच के दौरान मकान में शारदा गैस एजेन्सी का गैस बुकिंग काउंटर पाया गया । काउंटर के कर्मचारी श्रीमती पुष्पा मरकाम बुकिंग काउंटर पर उपस्थित थी। काउंटर में वजन मापी मशीन एवं 18 नग 14.2 कि०ग्रा० आंशिक भरा घरेलू गैस सिलेण्डर एवं 12 नग 14.2 कि०ग्रा० भरा घरेलू गैस सिलेण्डर रखा हुआ पाया गया। काउंटर में उपस्थित कर्मचारी श्रीमती पुष्पा मरकाम द्वारा कथन में बताया गया कि यहाँ शारदा गैस सर्विस से घरेलू गैस सिलेण्डर का भण्डारण होता है और गैस कार्डधारियों को गैस सिलेण्डर प्रदाय किया जाता है। प्रतिदिन 20-25 गैस सिलेण्डर गोदाम में भण्डारण एवं वितरण होना बताया गया । जॉच के दौरान सूचना उपरांत शारदा गैस सर्विस के कर्मचारी लव कुमार यादव द्वारा गैस सिलेण्डर वितरण का एक पंजी प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्रतिदित 35-40 गैस सिलेण्डर वितरण होना पाया गया। उनके द्वारा इस संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जॉच के दौरान उपस्थित उपभोक्ता द्वारा कथन किया गया कि वह सिलेण्डर रिफिल करवाने आते है व कभी-कभी सिलेण्डर ऑटो से घर पर आता है और कभी-कभी उस मकान से आकर ले जाता है। आई०ओ०सी०एल० के सेल्स ऑफिसर से जानकारी लेने पर उनके द्वारा शारदा गैस एजेन्सी के रिहायशी क्षेत्र में अनाधिकृत काउंटर एवं गैस सिलेण्डर के भण्डारण एवं वितरण को अवैध बताया गया है। जाँच के दौरान श्री लव कुमार यादव द्वारा 02 नग पंजी प्रस्तुत की गई, जिसमें प्रतिदिन वितरण किये जाने वाले हितग्राहियों का नाम एवं उपभोक्ता क्रमांक दर्ज होना पाया गया। जिसमें प्रथम पंजी में अनेक स्थान पर ब्लैक में 1000 से 1200 रूपये में सिलेण्डर प्रदाय किये जाने का उल्लेख किया गया है। प्राप्त अनियमितताओं एवं सुरक्षा की दृष्टि से उक्त परिसर में उपलब्ध सभी 18 नग 14.2 कि०ग्रा० आंशिक भरे एवं 12 नग 14.2 कि०ग्रा० भरे घरेलू सिलेण्डरों को जप्त किया गया। शारदा गैस एजेन्सी के प्रोपाईर श्री सुभाष जायसवाल एवं कर्मचारी श्री लव कुमार यादव के द्वारा द्रवीकृत पेट्रोलियम प्रदाय और वितरण विनियमन आदेश 2000 की कण्डिका 3, 4, 6, 7 एवं 9 का उल्लंघन किया जाना पाया गया। कलेक्टर के निर्देशानुसार उपरोक्त प्रकरण में आज दिनांक 24 दिसंबर 2024 को खाद्य विभाग द्वारा थाना सिविल लाईन्स बिलासपुर में शारदा गैस एजेन्सी के प्रोपाईटर श्री सुभाष जायसवाल एवं कर्मचारी श्री लव कुमार यादव के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। घरेलू गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी करने वाले एजेन्सी/व्यापारियों एवं शासन द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों का पालन नहीं करने वाले संस्थानों के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी। -
रायपुर । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी की 100 वीं जयंती पर रायपुर नगर निगम क्षेत्रों के दीवारों में उनकी तस्वीर उकेरी गई है। साथ ही उनके वक्तव्य भी दीवारों पर लिखे गए।
छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृतियों को स्मृतियों को सहेजने की दिशा में रायपुर में भी कार्य किया जा रहा है। देश को आगे बढ़ाने और सुव्यवस्थित विकास में उनके योगदान को रेखांकि करने 25 दिसंबर को उनका जन्मदिन पूरे राज्य में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। -
महिलाओं की सशक्त और उन्नतिशील बनाने का हर संभव प्रयास होगा, महतारी वंदन योजना इसकी एक उदाहरण: गुरु खुशवंत साहेब
आरंग में आयोजित हुआ समारोह
रायपुर/ महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना आरंग एवं मंदिरहसौद जिला रायपुर द्वारा विधानसभा क्षेत्र आरंग में महतारी वंदन हितग्राहियों का सम्मान समारोह का आयोजन कराया गया ।उक्त कार्यक्रम माननीय विधायक गुरु खुशवन्त साहेब जी के गरिमामयी उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ। उन्होंने अपने उदबोधन में आरंग विधानसभा से उपस्तिथ सभी हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी तथा शासन के इस महत्वपूर्ण योजना की सराहना कर शासन द्वारा महिलाओं हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभ लेने तथा महिलाओं को अधिक से अधिक सशक्त और उन्नतिशील बनाने हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना भी की ।
उक्त कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथियों द्वारा महतारी वंदन के हितग्राहियों का शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया साथ ही गोदभराई कार्यक्रम कर गर्भवती माताओं को तथा 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कार्यक्रम कर आशीर्वाद दिया गया । सुकन्या समृद्धि के हितग्राही 07 बालिकाओं को योजना सम्बन्धी पासबुक प्रदान किया गया तथा कार्यक्रम में ही आयोजित पारंपरिक खेल गतिविधि में विजेता महिलाओं को तथा स्वस्थ माता एवम बच्चे को भी पुरस्कृत किया गया तथा बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ की सपथ और माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश "विष्णु की पाती " का वाचन भी किया गया । कार्यक्रम में जनपद पंचायत कार्यवाहक अध्यक्ष हेमलता डुमेंद्र साहू ,भाजपा मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहू, जनपद सदस्य गोविंद साहू , वरिष्ठ पार्षद के के भारद्वाज ,श्रीमती पद्मिनी साहू ,श्रीमतीआशा साहू,श्रीमती संगीता साहू उपस्तिथ थे । उक्त कार्यक्रम विभाग के एवम अन्य विभागीय अधिकारियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका ,महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। -
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं की जिंदगी बदल रही है। जिले के विभिन्न स्थानों में आयोजित महतारी वंदन सम्मान कार्यक्रम में लाभान्वित महिलाओं को अपने अनुभव साझा करने का अवसर मिल रहा है। महिलाएं बता रही है कि योजना से उनकी जिंदगी में बदलाव आने के साथ ही सपने साकार हो रहे हैं।
रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आयोजित महतारी वंदन सम्मान समारोह में लाभान्वित महिला श्रीमती किरण वर्मा ने बताया कि शादी के कुछ समय के बाद ही मुझे महतारी वंदन योजना का लाभ मिला। इस योजना के आने से मुझे बहुत खुशी मिली। श्रीमती वर्मा बतातीं है कि योजना से मिलने वाली राशि का कम्प्यूटर शिक्षा में इस्तेमाल कर रही है। पीजीडीसीए के अध्ययन में यह राशि का बहुत सहयोग मिल रहा है। कम्प्यूटर की पढ़ाई करने के बाद भविष्य में रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे। योजना का लाभ देने पर श्रीमती वर्मा ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताया।
भानसोच की निवासी श्रीमती डिगेश्वरी वर्मा बतातीं है कि महतारी वंदन योजना से प्राप्त होने वाली राशि से बच्चों की पढ़ाई में बहुत ही मदद मिल रही है। वे बताती हैं कि घरेलु खर्च में भी राशि का इस्तेमाल हो जाता है और कुछ राशि बचत होने पर स्वयं के लिए आवश्यक चीजें खरीद पा रही है। इस योजना से सपने साकार होने का अवसर मिल रहा है।
ग्राम कोपरा की निवासी श्रीमती अनिता साहू बतातीं है कि महतारी वंदन योजना जब से आई है, तब से बच्चों के भविष्य की चिंता दूर हो गई है। बच्चों की पढ़ाई और काॅपी-किताब खरीदने में अब दिक्कतें नहीं होती है। छोटी-मोटी चीजों को खरीदने के लिए आश्रित रहने की जरूरत नहीं पड़ रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद करते है। जिनके फैसले की वजह से महिलाओं का जीवन बदल रहा है। -
छत्तीसगढ़ सरकार के ऐतिहासिक फैसले से महिलाओं का उत्साह और सम्मान बढ़ा, आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़े कदम: विधायक राजेश मूणत
विष्णु की पाती का हुआ वाचन, बाल विवाह रोकथाम की दिलाई गई शपथ
रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा ऐतिहासिक फैसले से महिलाओं का उत्साह बढ़ रहा है और समाज, परिवार में उनका सम्मान भी बढ़ा है। महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है और उनकी तरक्की सुनिश्चित हुई है। उक्त बातें विधायक श्री राजेश मूणत ने सुशासन सप्ताह के दौरान आयोजित विधानसभा स्तरीय महतारी सम्मान समारोह महादेव घाट स्थित छत्तीसगढ़ कुम्भकार भवन में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। श्री मूणत ने कहा कि महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए छत्तीसगढ़ सरकार महतारी वंदन योजना के तहत प्रदान कर रही है। प्रदेश में 70 लाख महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा है। इससे महिलाएं सशक्त बन रही हैं और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करना है, ताकि वे किसी पर निर्भर न रहें। श्री मूणत ने कहा कि योजना का लाभ मिलने की वजह से महिलाएं अब तरक्की भी कर रही है। परिवार का बेहतर पालन-पोषण भी कर रही है।
रायपुर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि महतारी वंदन योजना की राशि से महिलाएं समृद्धि हो रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। महिलाएं अब हर क्षेत्र में उन्नति कर रही है और सशक्त भी बन रही है। श्रीमती चौबे ने कहा कि महिलाओं को पहले आश्रित रहना पड़ता था, लेकिन अब महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होकर तरक्की कर रही है।
महतारी वंदन सम्मान समारोह में लाभान्वित महिलाओं का सम्मान किया गया और महिलाओं ने अपने अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम में फुगड़ी, महिला रस्साकशी, महिला कुर्सी दौड़, नींबू चम्मच स्पर्धा के विजेता महिलाओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम स्थल में महिला स्वास्थ्य कैंप, साग-सब्जी की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका मुख्य अतिथियों ने अवलोकन भी किया। साथ ही मुख्य अतिथि के द्वारा महिलाओं को छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए सभी संभव प्रयास करने की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही विष्णु के पाती का भी वाचन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। -
रायपुर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस को सफल बनाने हेतु खाद्य नियंत्रक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पीछे स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष श्री डाकेश्वर प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में जनमान्य व्यक्तित्व, व्यवसायिकगण, विद्यार्थीगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ता न्याय प्रणाली और उपभोक्ता संबंधी समस्याओं के निराकरण के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। श्री डाकेश्वर प्रसाद शर्मा ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया और उन्हें न्याय प्राप्त करने के आसान उपायों से अवगत कराया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग के कार्यक्रम में सदस्य श्री अनिल अग्निहोत्री, नोडल अधिकारी जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग रायपुर श्री प्रवीण तिवारी , खाद्य नियंत्रक श्री अरविंद दुबे, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। -
सुशासन सप्ताह के दौरान जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न
जिले में सुशासन के लिए किए जा रहे नवाचारों की जानकारी भी ली
रायपुर। सुशासन सप्ताह के अवसर पर रायपुर जिले में सुशासन कार्यशाला का आयोजन हुआ। कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्षा में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्री ठाकुरराम सिंह ने इस कार्यशाला में अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन के वास्तविक पहलूओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शासकीय कामकाज निर्धारित नियमों और कानूनों के हिसाब से ही चलते है, परंतु इन नियमों कानूनों का पालन करते हुए शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों से अधिक से अधिक लोगों को लाभंवित करना ही सच्चे अर्थो में सुशासन है। उन्होंने कहा कि हर लोकसेवक को अपने सेवा काल में शासन नहीं बल्कि सुशासन के लिए काम करना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुचायी जा सकें,लोग उनका पूरा लाभ ले और अपने जीवन स्तर को बेहतर बना सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को टाइम मैनेजमेंट के साथ साथ डेªस कोड का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इससे आने वाले आम लोगों पर प्रभाव पडता है। गुड गर्वनेंस तभी हो सकता है जब आप इसको महसूस करेंगें और इसमें सक्रिय सहभागिता निभाएगें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा पब्लिक से संबंधित कार्य को महत्वता देनी चाहिए। श्री ठाकुर राम सिंह ने रायपुर जिले में सुशासन के लिए किए जा रहे नवाचारों जनदर्शन प्रणाली, बीपीओ सेंटर, जनसमस्या निवारण कॉल सेंटर आदि का भी अवलोकन किया और कलेक्टर डॉ गौरव सिंह से इसके बारे में विस्तृत जानकारी भी ली।
उन्होनें कहा कि सुशासन से हमारा तात्पर्य है एक ऐसी व्यवस्था जो न्यायापूर्ण, पारदर्शी और जवाबदेह हो। हमें सुशासन को बढ़ावा देने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। सुशासन किसी भी देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण हैं। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांव की ओर थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में आज कार्यशाला का आयोजन कलेक्टोरट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में आयोजित किया गया। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों से अपने प्रशासनिक कार्यकाल का लंबा अनुभव साझा किया। अधिकारियों को उपयोगी टिप्स भी दिए। कार्यशाला में कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने जिले की महत्वपूर्ण उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराया। कलेक्टर ने ठाकुर रामसिंह की प्रशासनिक कुशलता के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में उन्होंने प्रशासनिक बारीकियां सीखी। कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारियों के साथ ब्रेकॅास्ट के बारे में जानकारी दी। पटवारियों के द्वारा स्कूलों आय जाति व निवास प्रमाणपत्र बनाने में भी जानकारी दी। नालदा, तक्षशिला लाइब्रेरी, कलाकेंद्र व कॉल सेंटर के बारे में भी जानकारी दी। इसके अलावा संयुक्त विभागों द्वारा संचालित प्रहरी अभियान के बारे में भी जानकारी दी। कार्यशाला में विभागों द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की प्रस्तुति भी दी गई। एसएसपी श्री लालउमेद सिंह ने अपराध पर नियत्रंण करने के लिए जल्द स्थापना की जानकारी दी। जो कि कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित होने वाले कॉल सेंटर में ही संचालित होगा। नगर निगम कमिशनर ने आईटी सेक्टर में रोजगार को बढावा देने के विषय में किए जा रहे कार्य के बारे में बताया। सीईओ जिला पंचायत ने जिला पंचायत की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित शासन की अन्य फ्लैगशीप योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कालीबाडी स्थित कॉलसेंटर के बारे में जानकारी दी। एसडीएम ने राजस्व मामलों के निराकरण की जानकारी दी। इसी प्रकार अन्य विभागों द्वारा भी योजनाओं में प्रगति से अवगत कराया। कार्यशाला में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप सहित सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कॉलसेंटर और बीपीओ लिया जायजा-
सेवानिवृत्त आईएस श्री ठाकुरराम सिंह को कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जनदर्शन कक्ष और कॉल सेंटर का जायजा लिया। जहां कलेक्टर ने कॉल सेंटर और जनदर्शन कक्ष की कार्यर्शली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं इसके कलेक्टोरेट परिसर से लगे मल्टीपर्किंग में स्थित बीपीओ का भी गए। जहां सेवानिवृत आईएएस ने वहां पर मौजूद लोगों से विस्तृत जानकारी ली। -
अण्डमान-निकोबार और मणिपुर से रायपुर पहुॅंचें खिलाड़ी
गाजे-बाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत
33 प्रांतों से 800 से अधिक जनजातीय खिलाड़ी प्रतियोगिता में होंगे शामिल
रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने जा रही 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए जनजातीय खिलाड़ियों का रायपुर पहुॅचना शुरू हो गया है। आज दूरस्थ अण्डमान-निकोबार द्वीप और उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर से खिलाड़ी रायपुर पहुँचें। अण्डमान-निकोबार से 20 सदस्यीय दल और मणिपुर से 28 खिलाडियों का रायपुर पहुंॅचने पर गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। शबरी कन्या आश्रम परिसर में सभी खिलाड़ियों, कोच और प्रबंधकों का तिलक लगाकर पुष्प गुच्छों के साथ रायपुर में स्वागत किया गया। अण्डमान-निकोबार से आये खिलाड़ियों में विशेष पिछड़ी जनजाति ग्रेट अण्डमानी की 2 सदस्य जुरोल और पिगरी भी शामिल है। मणिपुर के खिलाड़ियों ने रायपुर पहॅुंचने पर किए गए स्वागत के प्रति खुशी जाहिर की। अण्डमान-निकोबार के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के लिए की गई व्यवस्थाओं की भी तारीफ की। सभी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के उत्साह से भरे नजर आएं। आने वाले दो दिनों में अन्य प्रदेशों से भी तीरंदाजी और फुटबॉल के जनजातीय खिलाड़ी रायपुर पहॅुंचेंगे। खिलाड़ियों का स्वागत श्री अमर बंसल, सचिव स्वागत समिति, डॉ अनुराग जैन सचिव वनवासी विकास समिति, श्री उमेश कच्छप, अध्यक्ष वनवासी विकास समिती छत्तीसगढ़, श्री प्रवीण ढोलके क्षेत्रीय संगठन मंत्री , श्री सुभाष बड़ोले क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री, श्री राम नाथ कश्यप प्रान्त संगठन मंत्री, रवि गोयल, गोपाल बियानी, श्रीमती माधवी जोशी ने किया ।
अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संम्बद्ध संस्था वनवासी विकास समिति छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित की जा रही 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता 27 से 31 दिसम्बर तक राजधानी रायपुर में होगी। प्रतियोगिता में वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यक्षेत्र अनुसार 33 प्रांतों के आठ सौ से अधिक जनजातीय बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। प्रतियोगिता में फुटबॉल और तीरंदाजी की प्रतिस्पर्धायें होंगी। फुटबॉल की प्रतिस्पर्धाएं कोटा स्टेडियम और पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय मैदान पर होंगी। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।
वनवासी विकास समिति के प्रचार-प्रसार प्रभाग के प्रभारी श्री राजीव शर्मा ने आज यहां बताया कि देशभर में जनजातीय खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने और उन्हें पहचान कर भविष्य के राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इस बार 24वीं प्रतियोगिता राजधानी रायपुर में हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अण्डमान निकोबार से लेकर दिल्ली, पंजाब तक के लगभग 33 प्रांतों से जनजातीय खिलाड़ी शामिल होंगे। तीरंदाजी की प्रतियोगिता जूनियर और सब जूनियर वर्ग में बालक-बालिकाओं के लिए होगी। फुटबॉल प्रतियोगिता में जूनियर सब जूनियर वर्ग में जनजातीय बालक अपने खेल का जौहर दिखाएंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि विभिन्न प्रांतों से प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रायपुर आने वाले जनजातीय खिलाड़ियों के आवास और भोजन की व्यवस्था वनवासी विकास समिति द्वारा की जा रही है। रोहणीपुरम स्थित शबरी कन्या आश्रम परिसर में बालिकाओं को रखा जाएगा। सरस्वती शिशु मंदिर और सरस्वती शिक्षा संस्थान परिसरों में बालकों के आवास की व्यवस्था रहेगी। सभी के लिए शबरी कल्याण आश्रम परिसर में नास्तें और भोजन की व्यवस्था की गई है। आवास स्थल से खेल मैदान तक आने-जाने के लिए खिलाड़ियों को वाहन व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रतियोगिता में विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी के साथ प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। -
बिलासपुर/अवैध रूप से भंडारित धान के ठिकानों पर आज फिर दबिश दी गई। पांच दुकानों से 164 क्विंटल धान जब्त किया गया। जब्त धान की कीमत लगभग 6 लाख रुपए आंकी गई है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर खाद्य, राजस्व और मंडी बोर्ड के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। अवैध रूप से भंडारित धान को समितियों में खपाने का प्रयास किया जा रहा था। इसके पहले वे धरा गए।
खाद्य नियंत्रक श्री अनुराग भदौरिया ने बताया कि तहसील बेलगहना के ग्राम लूफा में राजस्व एवं मण्डी विभाग द्वारा सत्यम गुप्ता के गोदाम में उपलब्ध 39 क्विंटल धान का अवैध रूप से भण्डारण किया जाना पाया गया। जिसे जब्त कर मण्डी अधिनियम् के तहत कार्रवाई की गई। तहसील बेलतरा के ग्राम सेलर में स्थित पिंटू ट्रेडर्स में उपलब्ध 45 क्विंटल धान का अवैध रूप से भण्डारण किया गया था, जिसे जब्त कर मण्डी अधिनियम् के तहत् कार्रवाई की गई। उप-तहसील गनियारी के ग्राम भरारी में स्थित साहू किराना स्टोर में उपलब्ध 20 क्विंटल धान का अवैध रूप से भण्डारण किया जाना गया, जिसे बरामद कर मण्डी अधिनियम् के तहत् प्रकरण दर्ज की गई। तहसील मस्तूरी के ग्राम वेद-परसदा में स्थित गोलू किराना स्टोर में उपलब्ध 20 क्विंटल धान का अवैध रूप से भण्डारण किया जाना गया। उसके पास इसका कोई दस्तावेज नहीं था। जिसे जब्त कर मण्डी अधिनियम् के तहत् मामला बनाया गया। तहसील बेलतरा के ग्राम नेवसा में स्थित साहू किराना दुकान में उपलब्ध 40 क्विंटल धान का अवैध रूप से भण्डारण किया जाना गया, जिसे जप्त कर मण्डी अधिनियम् के तहत् कार्यवाही की गई। भविष्य में भी इसी प्रकार अवैध धान विक्रय, परिवहन एवं व्यापार पर इसी प्रकार कार्रवाई जारी रहेगी। - भिलाईनगर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वर्ण जयंती के अवसर पर 25 दिसम्बर को अटल परिसर का भूमि पूजन नेहरू नगर पूर्व तारामण्डल उद्यान के समीप में किया जाएगा। जिसकी लागत राशि 50 लाख रूपये होगा। बहुत ही आर्कषक लोकेशन पर छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी जी की 6 फिट मूर्ति स्थापित की जाएगी। चारो तरफ लैण्डस्केप, सुन्दर फूलो की बागवानी, लाईटिंग, हरियाली आदि सब आर्कषण का केन्द्र होगा।भूमि पूजन कार्यक्रम नेहरू प्लेनेटेरियम के बगल में अपरान्ह 1 बजे से शुरू होगा। जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बद्येल, अध्यक्षता वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन, सह-अध्यक्षता महापौर नीरज पाल नगर पालिक निगम भिलाई, विशिष्ठ अतिथि सभापति गिरवर बंटी साहू, नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, पार्षद एवं जिला अध्यक्ष महेश वर्मा, उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह, अध्यक्ष लोक कर्म विभाग एकांश बंछोर, वार्ड क्रं. 04 पार्षद चंदेश्वरी बांधे, एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्ष, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं, चेम्बर के सदस्यगण एवं क्षेत्र के नागरिकगणो की उपस्थिति में अटल परिसर का भूमि पूजन किया जाएगा।ओजस्वी वक्ता के राष्ट्रीय भावनाओ एवं सामाजिक दृष्टिकोण से ओत-प्रोत अटल जी के कविताओं का वाचन भी कवियों द्वारा किया जाएगा। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के नागरिको से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्मृति में अटल परिसर के भूमि पूजन में सहभागीता हेतु अनुरोध किया है।
- श्रम मंत्री ने किया 66 हजार से अधिक श्रमिकों के खाते में अंतरित करेंगे 48.82 करोड़ की राशि का अंतरणश्रम मंत्री ने किया 66 हजार से अधिक श्रमिकों के खाते में 48.82 करोड़ की राशि का अंतरणरायपुर। श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन रायपुर के शंकर नगर स्थित अपने निवास कार्यालय में प्रदेश के 66 हज़ार 952 श्रमवीरों और उनके परिवार जनों के सीधे खाते में 48.82 करोड़ की राशि डीबीटी के जरिए ऑनलाईन अंतरित की। इस अवसर पर सचिव सह श्रमायुक्त श्रीमती अलरमेलमंगई डी., अपर आयुक्त श्रम श्री एस.एल. जांगड़े सहित श्रमिक उपस्थित थे।श्रम मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि विष्णुदेव की सरकार में प्रदेश के श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को लगातार योजनाओं का लाभ तेजी से मिल रहा है। श्रम विभाग के तीनों मंडल छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार मंडल, संगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल व श्रम कल्याण मंडल के माध्यम से योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो रहा है। इसी का परिणाम है की जनवरी से नवम्बर 2024 तक 46.59 लाख श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 334.28 करोड़ रूपए अंतरित किए जा चुके हैं। श्रम मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में कल आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया।श्रम मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा 01 जनवरी 2024 से 23 दिसंबर 2024 तक कुल 10 लाख 88 हजार श्रमिकों को 252 करोड़ से अधिक राशि वितरीत की गई व आज दिनांक 24 दिसंबर को 59 हजार 738 श्रमिकों को 37 करोड़ से अधिक की राशि वितरीत की जा रही है। असंगठित कर्मकार मण्डल द्वारा 01 जनवरी 2024 से 23 दिसंबर 2024 तक कुल 43 हजार 703 श्रमिकों को 75 करोड़ से अधिक राशि वितरीत की गई व आज दिनांक 24 दिसंबर को 5165 श्रमिकों को 7 करोड़ 90 लाख से अधिक की राशि वितरित की जा रही है। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक निःशुल्क कार्ड योजना के तहत कुल 3 लाख 88 हजार 238 निर्माण श्रमिकों का निःशुल्क पंजीयन कार्ड उपलब्ध किया गया है।मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल द्वारा 01 जनवरी 2024 से 23 दिसंबर 2024 तक कुल 4 हजार 916 श्रमिकों को 2 करोड़ 38 लाख से अधिक राशि वितरीत की गई। आज 24 दिसंबर को 2 हजार 49 श्रमिकों को 1 करोड़ 01 लाख से अधिक की राशि वितरित जा रही है। इस प्रकार आज 66 हजार 952 श्रमिकों को 48 करोड़ 82 लाख रूपया जारी किया जा रहा है। इस प्रकार 01 जनवरी 2024 से 24 दिसंबर तक तीनों मण्डलों में पंजीकृत श्रमिकों में से कुल 12 लाख 4 हजार से अधिक श्रमिकों को 375 करोड़ से अधिक राशि का वितरण किया जा चुका है।विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत 27 लाख 72 हजार श्रमिक असंगठित कर्मकार मण्डल 18 लाख 47 हजार छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल 5 लाख 10 हजार इस प्रकार कुल पंजीकृत हितग्राही श्रमिक 51 लाख 29 हजार से अधिक है।सचिव श्रम श्रीमती अलरमेल मंगई ने स्वागत भाषण के दौरान बताया कि प्रदेश में श्रमिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। इनका लाभ श्रमिकों और उनके परिजनों को मिल रहा है। पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के पढ़ाई-लिखाई के लिए छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है। श्रमिकों को किफायतीदर पर भोजन उपलब्ध कराने शहीद वीर नारायण सिंह अन्नपूर्णा अन्न योजना संचालित की जा रही है।
- दुर्ग / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग द्वारा जिले में नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 27 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में यशोदा नंदन चिल्ड्रन हॉस्पिटल सिंधी कॉलोनी दुर्ग में 10 पदों, एलआईसी ऑफ इंडिया सिविक सेंटर सेक्टर-6 भिलाई में 100 एवं एलआईसी ऑफ इंडिया नेहरू नगर भिलाई में 150 पदों पर भर्ती की जाएगी।जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक श्री आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग.निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हो सकते हैं। पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक प्लेसमेंट कैम्प स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं।
- दुर्ग / बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान दुर्ग भारत सरकार द्वारा संचालित एक प्रशिक्षण संस्थान है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करता है। इसी उद्देश्य की प्राप्ति हेतु दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों को 26 दिसम्बर को दो पहिया मैकेनिक के लिए निःशुल्क आवासीय (भोजन व्यवस्था के साथ) प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट फोटो, मार्कशीट की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा।निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त प्रशिक्षण हेतु दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष के युवक/युवतियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर 0788-2961973 व ऑनलाईन लिंक https:forms.gle/vsMyXTTwb7mEwdbX6 पता-शंकराचार्य हॉस्पिटल के पास जुनवानी भिलाई जिला दुर्ग से सम्पर्क किया जा सकता है।
- -हमारे अच्छे विचार हमें अपने सपनों के एक कदम करीब लाते है -कलेक्टर सुश्री चौधरीदुर्ग, / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज नव नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत केंद्रीय जेल दुर्ग में महिला एवं पुरुष कैदियों के लिए पृथक पृथक दो उल्लास साक्षरता केंद्र का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जेल में निरुद्ध आसाक्षर कैदियों को न केवल पढ़ना लिखना और अंकगणित की समझ के कौशल को विकसित करना है अपितु आजीवन सीखने को प्रोत्साहित करना और जीवन कौशल की समझ को समृद्ध करना है। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री चौधरी ने अपने वक्तव्य में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की इस यात्रा में निकलने वाला प्रत्येक शिक्षार्थी न केवल पढ़ना लिखना सिखता है बल्कि अपने अंदर एक महत्वपूर्ण बदलाव लाने में सक्षम होता है और हमारे अच्छे विचार हमें सपनों के एक कदम करीब लाते है। कार्यक्रम के अंत में जेल में निरुद्ध असाक्षर कैदियों को कलेक्टर सुश्री चौधरी ने पठन सामग्री वितरित कर उल्लास नवभारत साक्षरता का शपथ दिलाया। इस कार्यक्रम में जेल अधीक्षक श्री मनीष संभाकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा, नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. पुष्पा पुरुषोत्तम, सहायक संचालक श्री अमित घोष एवं श्री संजय वर्मा, उप जेल अधीक्षक श्री श्याम ठाकुर, जेल शिक्षक श्री अतुल मिश्र, श्री राज किशोरी तिग्गा, प्रहरी श्री ललित साहू और राजेश साहू उपस्थित थे।
- -विष्णु के सुशासन में दिव्यांगजनों को मिल रहा सम्मान- समाज कल्याण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी पहुंची वृद्धाश्रम-कलेक्टर के अभिवादन से अभिभूत हुए वृद्धजनदुर्ग, / शासकीय वृद्धाश्रम पुलगांव दुर्ग में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सुशासन सप्ताह अन्तर्गत वरिष्ठजन, दिव्यांगजन, एवं ख्याति प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मिलित करते हुए सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विष्णु के सुशासन में दिव्यांगजनों को सम्मान मिल रहा है। समाज कल्याण द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी भी सम्मिलित हुई। इस दौरान उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। जिसमें श्री श्रीमंत झा., श्री अनुराग सिंह, सुश्री संगीता मसीह शामिल है। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समस्त जनों को अवगत कराते हुए सभी का अभिवादन किया और वृद्धजनों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम पूंछा। कलेक्टर को अपने बीच पाकर वृद्धजन अभिभूत हुए और वृद्धाश्रम में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकजनों को श्रीफल व साल से सम्मान किया गया। साथ ही चिन्हांकित पात्र दिव्यांगजनों को जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक उपकरण एवं सामग्रियां प्रदान की गई। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने अपने कर कमलों से श्री राजू यादव (नंदिनी खुंदनी), श्री मनोज प्रताप सिंह (सेक्टर-11 जोन-2 खुर्सीपार भिलाई), आबिद हुसैन (ओम शांतिपारा भिलाई-3), कु संतोषी यादव जयंती (सिकोला बस्ती) को बैटरी ट्रायसायकल एवं श्रीमती सुकवारो बाई यादव (पोटियाकला), पुसउ साकरे (सुपेला भिलाई) को सामान्य ट्रायसायकल एवं श्री नारायण साहू, (सिरसाकला), भावना पठारी (कृष्णानगर सुपेला मिलाई) व श्रीमती शशीकला खोब्रागडे (सिकोलाभाठा) को श्रवण यत्र का प्रदान किया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री अमित परिहार, मुस्कान विद्यालय के संचालक श्री अजय कांत भट्ठ तथा विभागीय कर्मचारीगण उपस्थित थे।
- -रायपुर ग्रामीण विधानसभा में हुआ कार्यक्रम, विष्णु की पाती भी पढ़ी गईरायपुर / राज्य सरकार के सफलतम एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में महतारी वंदन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक श्री मोतीलाल साहू भी शामिल हुए। सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना से लाभान्वित होने वाली महिलाओं को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त राज्य बनाने के लिए सभी संभव प्रयास करने की शपथ भी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पाती का भी वाचन किया गया और सभी लाभान्वित महिलाओं को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में लगाए गये स्वास्थ्य कैम्प में महिलाओं के बीपी और शुगर की जांच की गई। कार्यक्रम स्थल पर ही आधार कैम्प में आधार पंजीयन और सुकन्या समृद्धि योजना के तहत भी खाते खोले गये। फुगड़ी, महिला रस्साकशी, निम्बू चम्मच स्पर्धा, महिला कुर्सी दौड़ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बीरगांव नगर निगम के महापौर श्री नंदलाल देवांगन नेता प्रतिपक्ष श्री ओमप्रकाश साहू, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप सहित पार्षद श्री होरीलाल देवांगन, भारती नंदू चंद्राकर और अन्य जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहें।
- -22 आवेदन हुए प्राप्तरायपुर । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर के रेडक्राॅस सोसायटी सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूर-दराज से आम लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान 22 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर एसपी डाॅ. लाल उम्मेद सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।कलेक्टर जनदर्शन में बीरगांव निवासी राहुल साहू ने दिव्यांग सर्टिफिकेट प्रदान करने, अकोली निवासी श्री सुरेश कुमार दीवान ने सिलतरा के प्लांट में वाहनों की पार्किंग स्थल में रखने, स्वर्ण जयंती स्मारकों का मरम्मत सहित रंग-रोगन कार्य करने, नवापारा निवासी सुरेश कुमार दीवान ने काबिल कास्त भूमि पर धान बेचने के लिए अनुमति प्रदान करने, तिल्दाडीह निवासी टापलाल बंजारे ने घास भूमि में मकान बनाने के लिए, राजातालाब निवासी अब्दुल सलीम ने पेंशन की स्वीकृति प्रदान करने, शांति नगर निवासी भूमिका मांडलेकर ने मानदेय हड़पने के आवेदन दिए गए। इसी तरह अन्य क्षेत्रों से पहुंचकर लोगों ने अपने आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए।
- रायपुर । सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर राजधानी स्थित शासकीय वृद्धाश्रम माना कैम्प में शासकीय नवीन वरिष्ठजन आश्रम एवं पी एल होम के वरिष्ठ नागरिकों का शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया। वहीं सीनियर सिटीजन फोरम के सदस्यों को वरिष्ठ नागिरकों के हितों में काम करने के लिए मोमेंटो, शाल, श्रीफल से विधायक श्री मोतीलाल साहू द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
- -हर माह मिलने वाली राशि से नारा ग्राम की नीलम पटा रही बीमा की किश्तरायपुर । बेटी का भविष्य उज्जवल और सुनहरा हो, इसके लिए प्रदेश सरकार ने महतारी वंदन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश की मातृशक्तियों को हर महीने एक हजार रुपये की सहायता राशि दी जा रही है, जिसका लाभ सीधे परिवार की स्थिति को सुधारने में मिल रहा है। बेटियों की भविष्य को लेकर चिंतित मातृशक्ति की अब यह चिंता दूर होने लगी है। अब मातृशक्तियां अब बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए महतारी वंदन की राशि को बीमा के किश्त के रूप में जमा कर रही हैं। नारा ग्राम पंचायत निवासी श्रीमती नीलम देवांगन ने बताया कि पहले उन्हें अपनी बेटी के नाम से बीमा के किश्त की राशि जमा करवाने में दिक्कतें आती थीं, खासकर बीमा की किश्त भरने में। लेकिन अब महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली राशि से उन्हें इस समस्या का हल मिल गया है। उन्होंने कहा कि अब वे हर महीने मिलने वाली एक हजार रुपये की राशि से बेटी के बीमा की किश्तें भरती हैं। इस राशि से न केवल उनकी समस्या हल हुई है, बल्कि उनका विश्वास भी मजबूत हुआ है कि उनकी बेटी का भविष्य अब सुरक्षित है।श्रीमती नीलम ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना से न केवल परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है, बल्कि मातृशक्तियों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी मिल रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में प्रदेश की मातृशक्तियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार की भलाई के लिए कार्य कर सकेंगी। इस योजना ने प्रदेश में मातृत्व शक्तियों की स्थिति को मजबूत किया है और उनके लिए न केवल वित्तीय मदद प्रदान की है, बल्कि उन्हें समाज में एक नई पहचान भी दिलाई है।


















.jpg)
.jpg)







.jpg)